Saturday, November 21, 2020

गग्गल में टला एक बड़ा हादसा

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 21 नवंबर 2020



 
(तस्वीरें :साभार सोशल मीडिया )ये तस्वीरें है गग्गल के समीप शुक्रवार को देर रात हुए बस हादसे की। जिला कांगड़ा के गग्गल  में एक चलती निजी बस के अचानक टायर खुल जाने के बस हाईवे पर पलट गयी। 
जानकारी के अनुसार यह बस चामुंडा से होली (चंबा) की तरफ जा रही थी। इस बीच, गग्गल के करीब बस के पिछले चारों टायर अचानक खुल गए। 
जानकारी के अनुसार जब हादसा हुआ उस वक्त बस में लगभग 20 यात्री सवार थे। हादसे में हुए घायलों को टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

No comments:

Post a Comment