Saturday, January 30, 2021

आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)
आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर में कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक के छात्रो में एक घर बैठे  "स्कूल भी जरुरी, कोरोना से बचाव भी जरुरी" टाइटल से  एक चित्रकला प्रतियोगिता करवाई ग​ई। 
विभिन्न कक्षाओं के करीव 70 छात्रों ने इस संबंधित विषय पर चित्र बना कर अपने-2 अध्यापकों को भेजे। इस चित्रकला प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य था कि स्कूल खुलने पर किस तरह कोरोना से बचाव करते हुए स्कूल में पढ़ाई करवाई जाये। 
जैसा कि पिछले लगभग दस महीनो से 'कोरोना' महामारी की वजह से सभी स्कूल बन्द हैं और सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पहली फरवरी से सभी स्कूल खुल रहे हैं। कोरोना काल में स्वास्थ्य मन्त्रालय व सरकार द्वारा विभिन्न गाइडलाईन्ज को बचे कितना समझते हैं इसी को समझने के लिए आधुनिक स्कूल - प्रबन्धन ने इस चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। 
चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चो ने विशेष रुप से चित्र बनाकर बताया कि कैसे  स्कूल खुलने पर उचित दूरी, मास्क, सैनिटाईजर, हैण्ड वाॅश आदि का प्रयोग किस तरह से करना है।
प्रतियोगिता में कक्षा पहली से अरमान, दूसरी से मानवी ठाकुर, तीसरी से कवीश, चौथी से जानव, पाँचवी से रिया, छठी से कोमल व सिमरन, सातवी से विपुल, पलक व स्पर्श, आठवी से अदिति, नवमी से सृष्टि, दसवी से आदित्य ने अपनी -2 कक्षाओ में क्रमश: प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विभिन्न कक्षाओ के ग्रुप - एडमिन लक्ष्मी, सिमरन, डिम्पल, अदिति, सरला, रीना, अन्जु, राजेश, मधु, पूनम, मोनिका, लीना, वन्दना व मन्जु ने अपने-2 कक्षा के ग्रुप में सभी बच्चो को कोरोना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और स्कूल खुलने पर किस प्रकार सभी बच्चो ने कोरोना से बचने के लिए कौन-2 सी सावधानियां बरतनी है के बारे में चर्चा की ।
स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने कक्षा व्हाट्स ऐप ग्रुप के माध्यम से सभी अभिभावको व बच्चो को बताया कि स्कूल के सभी कमरो को सैनिटाईज कर लिया गया है व सभी अभिभावको को विश्वास दिलाया कि स्कूल खुलने पर सभी बच्चो को स्वास्थ्य मन्त्रालय व सरकार द्वारा जारी कोरोना संबंधित सभी सावधानियो का पालन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतियोगियो को स्कूल खुलने पर पारितोषिक दिया जाएगा।

Thursday, January 28, 2021

बीडीसी नूरपुर: भलूण वार्ड की कुसुम देवी चेयरमैन व वासा वार्ड के रछपाल सिंह वाईस चेयरमैन

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 
बीडीसी नूरपुर के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का चुनाव वीरवार को एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर की देखरेख में संपन्न हुआ। भलूण वार्ड की बीडीसी सदस्य कुसुम देवी को चेयरमैन व वासा वार्ड के बीडीसी सदस्य रछपाल सिंह को वाइस चेयरमैन चुना गया। इस मौके पर तहसीलदार सुरभि नेगी व खंड विकास अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा भी मौजूद रहे।
एसडीएम नूरपुर डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने सभी सदस्यों की सहमति पर कुसुम देवी को निर्विरोध चेयरमैन व रछपाल सिंह को वाइस चेयरमैन निर्वाचित घोषित किया ।
वहीँ इस मौके पर वन मंत्री राकेश पठानिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीडीसी नूरपुर के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का चुनाव सर्वसम्मति से करने के लिए सभी समिति सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी व चुनाव में सर्वसम्मति बनाने के लिए आभार भी व्यक्त किया।  
पठानिया ने कहा कि नूरपुर विकास खंड में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। पठानिया ने सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को अभी से विकास कार्यों में जुट जाने की अपील भी की।

Sunday, January 24, 2021

मुख्यमंत्री ने की स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने रविवार को शिमला के रिज का दौरा कर सोमवार 25 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने इस समारोह को सफल और यादगार बनाने के लिए अधिकारियों को व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि समारोह के दौरान आम जनता और पर्यटकों को कोई असुविधा न हो।
जय राम ठाकुर ने प्रदर्शनी स्थल का भी दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को प्रदर्शनी को रोचक व आकर्षक बनाने के दिशा-निर्देश दिए ताकि लोगों को राज्य की 50 वर्ष की स्वर्णिम विकास यात्रा की झलक मिल सके।
  इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, सांसद एवं राज्य भाजपाध्यक्ष सुरेश कश्यप, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्बाल, मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जे.सी. शर्मा, सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार, निदेशक पर्यटन युनूस, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग हरबंस सिंह ब्रसकोन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Saturday, January 23, 2021

ब्लॉक फ़तेहपुर बीडीसी मतों में तमन्ना देवी टॉपर

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)
हिमाचल प्रदेश जिला काँगड़ा पँचायत समिति फ़तेहपुर निर्वाचन क्षेत्र संख्या-28 नेरना से तमन्ना देवी निवासी वतराहन ने बीडीसी चुनाव में अपनी प्रतिद्वन्दी लता देवी को 620 बीस मतों से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की। उल्लेखनीय है कि ब्लॉक फ़तेहपुर के अंतर्गत कुल 32 बीडीसी प्रत्याशियों में तमन्ना देवी के मतों की कुल संख्या 2001 जो कि सबसे अधिक रही है।
जैसा कि इस चुनाव में वोटरों ने पढ़े लिखे उम्मीदवारों के पक्ष में जमकर मतदान किया, तमन्ना देवी ने कला स्नातक की डिग्री लेने के बाद एमबीए तक शिक्षा ग्रहण की है। उच्च शिक्षा प्राप्त सरकारी नौकरी के लिए प्रयास के बजाये बीडीसी का चुनाव लड़ने पर तमन्ना देवी ने कहा कि कई प्रतिनिधि पूर्ण जानकारी नहीं होने के कारण वित्त आयोग की राशि को पंचायतों के विकास हेतू पूर्णतः खर्च नहीं कर पाते, जिससे पँचायत कार्य अधूरे रह जाते हैं और आम जनता कई सुविधाओं से वंचित रह जाती है। ऐसे में उनकी कोशिश रहेगी की कम से कम उनके बार्ड में ऐसा न हो। 
तमन्ना देवी ने कहा कि नेरना-28 से चुनाव जितने के उपरांत वो क्षेत्र के लोगों सहयोग से दोनों पंचायतों को समान रूप से विकास के नए आयाम देने की कोशिश करेंगीं। क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का सबंधित विभागीय अधिकारियों से हल करवाने का प्रयास किया जाएगा और अगर किसी कारणवश निचले स्तर पर समस्या का हल नहीं हो पाता है तो उच्च स्तर पर समस्या को उठा कर हल करवाने का भरसक प्रयास किया जायेगा।
तमन्ना देवी ने अपनी जीत के लिये क्षेत्र की जनता का धन्यवाद किया तथा साथ ही आशा व्यक्त की कि पांच साल के कार्यकाल में क्षेत्र की जनता भी उनके साथ मिलकर जन समस्याओं को जोरशोर से उठाकर हल करवाने में पूर्ण सहयोग करेगी।  

नूरपुर: ज़िला परिषद के तीनों वार्डों के नतीजे घोषित, तलाड़ा-6 से मनीषा ने दी कड़ी टक्कर

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)


बहुचर्चित एवं बहुप्रतीक्षित नूरपुर के तीनों ज़िला परिषद वार्डों के नतीजे शुक्रबार देर रात घोषित किये गए। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना चुनाव पर्यवेक्षक दीप्ति मंढोत्रा की निगरानी में शुरू हुई। मतगणना प्रक्रिया के दौरान तहसीलदार सुरभि नेगी तथा नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर उपस्थित रहे। गौरतलब है कि नूरपुर से तीन ज़िला परिषद वार्डों के लिए 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।


निर्वाचन अधिकारी डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला परिषद वार्ड लोहारपुरा-2 से अरपना देवी ने 787 मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने बताया कि इस वार्ड से अरपना देवी को 10335 जबकि बिमला देवी को 9548 मत प्राप्त हुए। इस वार्ड से 240 वोटरों ने नोटा का बटन  दबाया जबकि 273 मत रदद् पाए गए।


वार्ड पुंदर- 3 से हरदीप सिंह 1054 मतों से विजयी रहे। इस वार्ड से उन्हें 8231 जबकि रविंद्र कुमार को 7177 मत मिले। इसी वार्ड से सुरजीत सिंह को 3431 और रछपाल सिंह को 670 मत प्राप्त हुए। इस वार्ड में नोटा को 317 मत पड़े जबकि 399 मत रदद् हुए।


वहीँ वार्ड तलाड़ा-6 से जगदीश सिंह बग्गा 416 मतों से विजेता रहे। उन्हें 6818 वोट मिले जबकि मनीषा कुमारी ने कड़ी टक्कर देते हुए 6402 मत प्राप्त किये। इस वार्ड के प्रत्याशी बिसम्बर दास को 2887 वोट प्राप्त हुए। वहीँ सोम राज को 2950 जबकि प्रताप सिंह को 1541 मत मिले। इस वार्ड में नोटा को 184 मत पड़े जबकि 390 मत रदद् हुए।

Wednesday, January 20, 2021

रेलवे में आईटीआई पास और गैर आईटीआई अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का मौका

बनारस लोकोमोटिव वर्कस (BLW) द्वारा 44वीं बैच अधिनियम अपरेंटिस (2020-21) रिक्तियों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है। सभी पात्रता मानदंडों पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:- 
अधिक जानकारी के लिए:

 

Sunday, January 17, 2021

हिमाचल बोर्ड ने जारी की 5वीं, 8वीं 9वीं और 11वीं की डेटशीट: यहां देखें पूरी डेटशीट

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने विभिन्न कक्षाओं के लिए प्रस्तावित परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 की शीतकालीन/ग्रीष्मकालीन विद्यालयों में पांचवीं, आठवीं, नौवीं व जमा एक कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं की प्रस्तावित डेटशीट जारी कर दी है। 

5वीं की डेटशीट के लिए:

8वीं की डेटशीट के लिए:
8वीं SOS की डेटशीट के लिए :

9वीं की डेटशीट के लिए:
10वीं की डेटशीट के लिए:
11वीं की डेटशीट के लिए:
12वीं की डेटशीट के लिए:

Friday, January 15, 2021

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल के निर्णय: फरवरी, 2021 से नियमित कक्षाएं

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 15 जनवरी 2021
शुक्रबार को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में मंत्रिमण्डल ने निर्णय लिया कि ग्रीष्मकाल में बंद होने वाले सरकारी स्कूलों के सभी अध्यापक इस माह की 27 तारीख से स्कूलों में उपस्थित होंगे। ग्रीष्मकाल में बंद होने वाले 5वीं व 8वीं से 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को निर्धारित मानक संचालन प्रक्रियाओं की सख्ती से अनुपालना कर एक फरवरी, 2021 से नियमित कक्षाएं लगाने की अनुमति होगी। इन स्कूलों के प्रबन्धन को स्कूल परिसरों में फेस मास्क, परस्पर दूरी और सेनेटाइजर का उपयोग सख्ती से सुनिश्चित करना होगा। इसी तरह औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों और बहुतकनीकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय इस वर्ष एक फरवरी, 2021 से खोले जाएंगे।
मंत्रिमण्डल ने निर्णय लिया कि शीतकालीन बंद होने वाले स्कूलों में 5वीं और 8वीं से 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को शीतकालीन छुट्टियां समाप्त होने के बाद 15 फरवरी, 2021 से नियमित कक्षाओं में आने की अनुमति होगी। हर घर पाठशाला के तहत शिक्षा के लिए ऑनलाइन प्रणाली जारी रहेगी। राज्य में निजी स्कूल भी यही प्रणाली अपना सकते हैं।
शीतकालीन छुट्टियों के उपरांत सभी सरकारी महाविद्यालय 8 फरवरी, 2021 से नियमित कक्षाओं के लिए खोले जाएंगे, उन्हें मानक संचालन प्रक्रियाओं की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी।
कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत राज्य सरकार ने आइजीएमसी शिमला, सीएच नालागढ़, राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा तथा चिकित्सा महाविद्यालय नेरचैक में चार मेक शिफ्ट अस्पतालों का निर्माण किया है। अब कोविड-19 के मामलों में कमी आने पर मंत्रिमंडल ने इन मेक शिफ्ट अस्पतालों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने का निर्णय लिया। 
आईजीएमसी में मेक शिफ्ट अस्पताल को मेडिसिन इंटेन्सिव केयर यूनिट, राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में मेक शिफ्ट अस्पताल को संक्रामक रोग वार्ड, सीएच नालागढ़ में मेक शिफ्ट अस्पताल को ट्रामा केयर सेंटर तथा एसएलबीएसजीएमसी मंडी, नेरचौक में मेक शिफ्ट अस्पताल को सुपरस्पेशलिटी वार्ड के रूप में उपयोग किया जाएगा। मंत्रिमण्डल ने क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला तथा दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला को नाॅन कोविड अस्पताल अधिसूचित करने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने जिला शिमला की तहसील चैपाल के कमांदल, कुमारला, गीतारटा और आरा गांवों में 599.1935 हेक्टेयर क्षेत्र पर सीमेंट प्लांट के लिए चूना और खनन खनिज की निकासी के लिए मै. आर.सी.सी.पी.एल. प्राइवेट लिमिटेड नवी मुम्बई के पक्ष में पट्टे में देने पर तीन वर्ष के लिए लैटर ऑफ इन्टेंट जारी करने को मंजूरी प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने पं. जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चम्बा परिसर के शीघ्र निर्माण के लिए निर्माण स्थल में से 28 पुराने सरकारी ढांचों को गिराने की अनुमति प्रदान की। 
मंत्रिमण्डल ने प्रदेश के पुलिस थानों को अधिक महिला मित्र और सुलभ बनाने के लिए जिला पुलिस कार्यालयों और पुलिस थानों में महिला हेल्प-डैस्क स्थापित करने का निर्णय लिया। बैठक में पुलिस विभाग में महिला हेल्प-डैस्क को सुदृढ़ बनाने के लिए 136 स्कूटी अथवा स्कूटर खरीदने के अलावा 272 हैलमेट और 136 डैस्क टाॅप कम्प्यूटर खरीदने की मंजूरी प्रदान की गई। 
मंत्रिमण्डल ने प्रदेश के छः जिलों शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, सिरमौर, सोलन और चम्बा के एंटी हयूमन ट्रैफकिंग यूनिट को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक मशीनरी और उपकरण प्रदान करने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में बिलासपुर जिला के झण्डूता और कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर में नए नागरिक न्यायालयों के लिए विभिन्न श्रेणियों के छः पदों को सृजित कर इन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की। 
वन विभाग ने मंत्रिमण्डल के समक्ष मार्च, 2021 तक के लक्ष्यों और वर्ष 2021 और 2022 तक के लक्ष्यों के बारे में प्रस्तुति दी। मंत्रिमण्डल ने लगाए गए पेड़ों की संख्या के बजाय पेड़ों की उत्तरजीविता पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया। राजस्व विभाग ने भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर प्रस्तुति दी।

Wednesday, January 13, 2021

त्योहार बाद में, सेवा पहले: गौ सेवक

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 13 जनवरी 2020 

उपमन्डल नुरपुर के निस्वार्थ गौ सेवकों को बुधबार को सूचना मिली कि नूरपुर (चौगान) में एक गौ बंशज नाले में फंसा हुआ है। जानकारी देते हुये गौ सेवक अर्पण चावला ने बताया कि उन्हें जैसे ही यह सूचना मिली तो तत्काल कार्रवाई करते हुए गौ सेवकों ने स्थानीय युवाओं के सहयोग से गौ बंशज को नाले से निकाला और उसकी मरहम पट्टी की। उन्होने कहा कि हालांकी आज लोहड़ी का त्योहार है लेकिन गौ सेवकों ने परिवार के साथ लोहड़ी मनाने से नाले में फंसे गौ वंश की सहयता को अधिमान दिया। 

चावला ने कहा गौ सेवकों के लिए गौ सेवा पहले है त्योहार बाद में। चावला ने कहा कि लोहड़ी के पावन पर्व पर गौ सेवक भाइयों ने बेसहारा गौ बंशज को रेडियम कॉलर पहनाए ताकि वाहन चालकों और सड़क पर घूमने वाले वेसहारा गौवंश को रात के समय होने वाली धुर्घटनाओं से बचाया जा सके।

हिमाचल बोर्ड ने जारी की 8वीं, 10वीं और 12वीं की डेटशीट: यहां देखें पूरी डेटशीट


हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सत्र 2020-21 की आठवीं, दसवीं, जमा दो की नियमित एवं SOS की बोर्ड परीक्षाओं की प्रस्तावित डेटशीट जारी कर दी है। इस डेटशीट पर बोर्ड द्वारा सुझाव मांगे गए हैं, जिनके आधार पर डेटशीट में आवश्यक परिवर्तन किए जाएंगे। डेटशीट के तहत जमा दो की परीक्षा चार मई से जबकि आठवीं व दसवीं की परीक्षाएं पांच मई से शुरू होंगी।
8वीं की डेटशीट के लिए:
10वीं की डेटशीट के लिए:
12वीं की डेटशीट के लिए:




 

Hero MotoCorp Recruitments: भरे जायेंगे 3000 से भी अधिक पद

  कुल पद: 3000+

रिक्त पदों के नाम:
सेल्स एंड मार्केटिंग जॉब्स, स्ट्रेटेजिक सोर्सिंग एंड सप्लाई चेन जॉब्स, रिसर्च एंड डेवलपमेंट जॉब्स, ह्यूमन रिसोर्स जॉब्स, ऑपरेशंस जॉब, फाइनेंस जॉब्स और बहुत कुछ। 
अधिक जानकारी के लिए :

Tuesday, January 12, 2021

Amazon में है नौकरी करने का मौका; जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

अमेज़न इंडिया विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए:


Saturday, January 9, 2021

आईपीएच विश्राम गृह (जसूर) में सम्मानित किये गए पेंशनर्ज

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 09 जनवरी 2020 

हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट पेंशनर्ज एसोसिएशन ने जसूर आईपीएच विश्राम गृह में वार्षिक सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया।समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सरदारी लाल गुप्ता ने की।इस मौके पर 80 बर्ष की आयु पूर्ण करने बाले वरिष्ठ पेंशनर्ज को सम्मानित किया गया।  
एस एल गुप्ता ने संगठन द्वारा पेंशनर्ज के हित मे किए जा रहे कार्यों बारे जानकारी दी और कहा कि एसोसिएशन लंबे समय से पेंशनर्ज के हित मे कार्य कर रही है।एसएल गुप्ता ने 65-70 व 75 बर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनर्ज को 5-10-15 प्रतिशत की पेंशन बढ़ोतरी व दो साल के अंतराल में एक पेंशन यात्रा भत्ते के रूप में सरकार से देने की मांग की,तथा 1-1-16 से रिवाइज्ड पे सीकेल लागू करने के लिए भी सरकार से अनुरोध किया।
प्रदेश गवर्नमेंट पेंशनर्ज ने अपने बार्षिक सम्मान समारोह के दौरान 80 बर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ पेंशनर्ज को सीपी महाजन, वेद प्रकाश दत्ता, यश पॉल आर्य, निर्मल सिंह, चुन्नी लाल पूरी, सुखराम शर्मा, तुलसी राम,कर्म चंद, खीर सागर शर्मा, वलबन्त रॉय, कर्म चंद इतियादी को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी जसवंत धीमान, महासचिव सतीश शर्मा, लक्ष्मी नारायण, रणजीत धीमान, रमेश शर्मा, इंद्र शर्मा, एके मेहता, अनिल महाजन व चेन सिंह सहित अन्य सदस्य व पेंशनर्ज मौजूद रहे।

Wednesday, January 6, 2021

Indain Coast Guard 2021: इंडियन कोस्ट गार्ड ने 10वीं और 12वीं पास के लिए निकाली भर्तियां

भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने नाविक (घरेलू शाखा, सामान्य ड्यूटी) और यान्त्रिक रिक्तियों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार जो सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए :




सराहनीय: CGRF के निःस्वार्थ सदस्य दे रहे नेक कार्य को अंजाम

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)
मध्य प्रदेश के जिला मुरैना में चम्बल गौ रक्षा फोर्स (CGRF) के निःस्वार्थ गौसेवकों ने पिछले साल की तरह इस साल भी शहर के सभी बेसहारा गौवंश को ठण्ड से बचाने के लिए पलान (खाली बोरों को जोड़ कर बनाया गया बस्त्र) बांधने का मिशन चलाया है। मंगलबार को निःस्वार्थ गौसेवकों ने लगभग 50 गौवंश पर पलान बांध कर उन्हें ठण्ड से बचाने का भरपूर प्रयास किया। 
उल्लेखनीय है कि चम्बल गौ रक्षा फोर्स (CGRF) के निःस्वार्थ गौसेवक बेसहारा पशुओं की सेवा में दिन रात जी जान से जुटे हैं। निःस्वार्थ गौसेवक बेसहारा गौबंश के लिए चारे तथा पानी का प्रबंध करने के साथ ही अगर कहीं कोई बीमार या घायल गौबंश पाया जाता है तो तुरंत उसकी सहायता  पहुँच जाते हैं। 
इस नेक कार्य मे कई युवा निःस्वार्थ से मेहनत कर रहे हैं, जिनमे हैमू पंडित, सोमकान्त दुबे, आकाश डण्डोतिया, रामजीत राठौर, प्रमोद कंषाना, सौरभ राजपूत, मनोज श्रीवास्तव, सौरव सिंह, जाटव रामकुमार तथा तेनगुरिया आदि तन मन तथा धन से सहयोग कर रहे हैं। इन गौसेवकों का कहना है कि मुरैना शहर में कहीं पर भी अगर किसी को कोई घायल, बीमार या भूखा बेसहारा गौवंश मिलता है तो तुरंत चम्बल गौ रक्षा फोर्स (CGRF) से सम्पर्क करें।

Tuesday, January 5, 2021

मंत्रिमडल के निर्णय : उपायुक्त जिला कांगड़ा द्वारा लगाए आवागमन प्रतिबन्धों की सख्ती से अनुपालना की सलाह

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 05 जनवरी 2021 

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रिमंडल ने भारत में कोरोना वैक्सीन के प्रयोग को अनुमति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करने के लिए प्रस्ताव पारित किया। इससे भारत विश्व के अन्य देशों में अग्रणी बना है।  मंत्रिमण्डल ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत वैक्सीन के उत्पादन के लिए देश के वैज्ञानिकों का भी आभार व्यक्त किया। मंत्रिमण्डल ने अमेरिका की डेटा फर्म माॅर्निंग कंसल्ट द्वारा देश में कोविड-19 महामारी को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ और सबसे लोकप्रिय राजनेता आंके जाने पर बधाई दी है।
मंत्रिमण्डल ने शिमला, कांगड़ा, मण्डी और कुल्लू जिलों में लगाए गए रात्रि कर्फ्यू को हटाने और प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में पहले की तरह छः दिन के कार्य दिवस को बहाल करने का निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने राज्य में प्रशिक्षण कक्षाओं को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया। इसके लिए राज्य शिक्षा विभाग द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया जारी की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के आग्रह पर मंत्रिमण्डल ने आंतरिक बैठकों में 50 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं देने की शर्त में छूट देने का निर्णय लिया है। इससे आयोग को चुनाव से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभावी तरीके से चलाने में मदद मिलेगी।
राज्य में कोविड-19 की परिस्थिति के दृष्टिगत मंत्रिमण्डल ने आईजीएमसी शिमला, सीएचसी नालागढ़ और डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में मेक शिफ्ट अस्पतालों को कार्यशील बनाने का निर्णय लिया। इसके लिए वार्ड सिस्टर, स्टाफ नर्सों, डीईओज और चतुर्थ श्रेणी को कुछ समय के लिए आउट सोर्स आधार पर जबकि चिकित्सा अधिकारियों की व्यवस्था फ्रेश अथवा सीधे वाॅक इन इन्टरव्यू के माध्यम से की जाएगी। भविष्य में कोविड की परिस्थिति के दृष्टिगत एचएलएल के प्रस्ताव को अस्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।
मंत्रिमण्डल ने राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, हिम केयर योजना और राजकीय चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए निजी अस्पतालों के पंजीकरण हेतु सिंगल विंडो एम्पेन्लमेंट शुरू करने को भी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल के समक्ष बागवानी विभाग ने मार्च, 2021 तक छः माह के लक्ष्यों और अप्रेल, 2021 से मार्च, 2022 तक के लक्ष्यों के बारे में प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पशु पालन विभाग ने भी एवियन इन्फ्लुएंजा के बारे में प्रस्तुति दी।
मंत्रिमण्डल ने स्वास्थ्य और पशु पालन विभाग को एवियन फ्लू की उचित दवाओं और कर्मचारियों के लिए पीपीई किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का परामर्श दिया। मंत्रिमण्डल ने उपायुक्त जिला कांगड़ा द्वारा आवागमन के लिए लगाए गए प्रतिबन्धों की सख्ती से अनुपालना करने की सलाह दी।

सरकार के विरुद्ध HRTC पेंशनर उठा सकते हैं कठोर कदम: जानिए क्यूँ?

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 05 दिसम्बर 2020 
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच की बैठक बोड (जसूर) में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंच के उपाध्यक्ष जोगिंद्र सिंह पठानिया ने की जबकि बैठक में हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच प्रदेश अध्यक्ष बलराम पूरी बिशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक में एचआरटीसी पेंशनरों की पेंशन के स्थाई समाधान व अन्य लंबित वित्तिय लाभों के बारे गम्भीरता से चर्चा की गई। पेंशनरों ने अपना दर्द बयान करते हुए बताया कि उन्हें समय पर पेंशन नहीं मिल रही,  उन्हें हर माह की 22-25 तारीख के पश्चात् ही पेंशन का भुगतान हो रह है जिस कारण उन्हें भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 
वहीँ पेंशनरों के अन्य वित्तिय लाभ जो कि पिछले लघभग पांच बर्षो से लंबित चले आ रहे हैं अभी तक सरकार व निगम प्रबंधन द्वारा उनका भुगतान नही किया गया है। बर्ष 2015 से 27 प्रतिशत मंहगाई भत्ते का एरियर बर्ष 2016 से लीव इन-केश्मेन्ट का भुगतान, बर्ष 2017 से ग्रेज्युटी का भुगतान 8 प्रतिशत अंतरिम राहत का बकाया एरियर, रिवाइंन पेंशन का एरियर, 2018 से पेंशन एरियर, 1-7-18 से 144 प्रतिशत व 1-1-2019 से 144-148 प्रतिशत 8 प्रतिशत मंहगाई भत्ते का भुगतान इन सभी भत्तों की लगभग 300 करोड़ रुपये से अधिक देनदारियां राज्य सरकार/निगम प्रबंधन द्वारा पेंशनरों की लंबित रखी हुई है। जनता की सेवा में अर्पित अपना जीवन अर्पित करने वाले पेंशनर अपने पैसे के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।
बैठक में कहा गया कि 17 मार्च 2020 को एचआरटीसी, वीओडी की जो बैठक हुई थी उसमें एचआरटीसी पेंशनर को 4 प्रतिशत आईआर, 1-4-2020  से देने के लिए 2.50 करोड़ रुपये पेंशनरों की लंबित लीव-इंक़ेश्मेन्ट के लिए 7 करोड़ रुपये, पेंशनर को बर्ष 2015 से 2016 तक एक बर्ष का मंहगाई भत्ते का एरियर दिए जाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन निगम प्रबंधन द्वारा आज तक वीओडी के निर्णय को अमलीजामा नही पहनाया जो कि बहुत ही निंदनीय विषय है और इससे पेंशनरों में भारी रोष है।
एचआरटीसी पेंशनरों का कहना है कि पेंशन के स्थाई समाधान व अन्य लंबित वित्तिय लाभों के भुगतान बारे बर्ष 2018 जब से वर्तमान सरकार सतासीन हुई है तब से इन तीन बर्षों में निगम के पेंशनरों ने पेंशन का बजट में स्थाई समाधान व लंबित वित्तिय लाभों के भुगतान हेतु बार-बार मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री व वित्त सचिव से पत्राचार किए, लेकिन उन्हें अभी तक आश्वासनों के सिवाए कुछ नहीं मिला। 
उन्होंने कहा कि अब पुनः बर्ष 2021-22 का वजट सत्र आने वाला है। एचआरटीसी के पेंशनर राज्य सरकार से आग्रह के साथ ही सरकार को आगाह करते हैं कि बर्ष 2021-22 के वजट में एचआरटीसी की पेंशनरों की पेंशन का स्थाई समाधान व लंबित वित्तिय लाभों के भुगतान का इस बजट में प्राबधान करें अन्यथा एचआरटीसी पेंशनरों को सरकार के विरुद्ध कठोर कदम उठाने पर विवश न होना पड़े। जिसकी जिमेदारी सरकार व निगम प्रबंधन की होगी।
इस मौके पर चमन लाल पुंडीर, वीर सिंह चौहान, मधुसूदन शर्मा, किशोरी लाल धनोटिया, कृपाल पठानिया सचिव, हरनाम सिंह जरयाल, भीखम परमार, अशोक मेहरा, राकेश मेहरा, निर्मल सिंह, कुलदीप चंद, दिनेश कुमार, पूर्ण चंद, शाम लाल, मोहन लाल, रक्षपाल सिंह, विधि सिंह सहित काफी संख्या में पेंशनर मौजूद रहे।