राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)
आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर में कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक के छात्रो में एक घर बैठे "स्कूल भी जरुरी, कोरोना से बचाव भी जरुरी" टाइटल से एक चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई।
विभिन्न कक्षाओं के करीव 70 छात्रों ने इस संबंधित विषय पर चित्र बना कर अपने-2 अध्यापकों को भेजे। इस चित्रकला प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य था कि स्कूल खुलने पर किस तरह कोरोना से बचाव करते हुए स्कूल में पढ़ाई करवाई जाये।
जैसा कि पिछले लगभग दस महीनो से 'कोरोना' महामारी की वजह से सभी स्कूल बन्द हैं और सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पहली फरवरी से सभी स्कूल खुल रहे हैं। कोरोना काल में स्वास्थ्य मन्त्रालय व सरकार द्वारा विभिन्न गाइडलाईन्ज को बचे कितना समझते हैं इसी को समझने के लिए आधुनिक स्कूल - प्रबन्धन ने इस चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया।
चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चो ने विशेष रुप से चित्र बनाकर बताया कि कैसे स्कूल खुलने पर उचित दूरी, मास्क, सैनिटाईजर, हैण्ड वाॅश आदि का प्रयोग किस तरह से करना है।
प्रतियोगिता में कक्षा पहली से अरमान, दूसरी से मानवी ठाकुर, तीसरी से कवीश, चौथी से जानव, पाँचवी से रिया, छठी से कोमल व सिमरन, सातवी से विपुल, पलक व स्पर्श, आठवी से अदिति, नवमी से सृष्टि, दसवी से आदित्य ने अपनी -2 कक्षाओ में क्रमश: प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विभिन्न कक्षाओ के ग्रुप - एडमिन लक्ष्मी, सिमरन, डिम्पल, अदिति, सरला, रीना, अन्जु, राजेश, मधु, पूनम, मोनिका, लीना, वन्दना व मन्जु ने अपने-2 कक्षा के ग्रुप में सभी बच्चो को कोरोना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और स्कूल खुलने पर किस प्रकार सभी बच्चो ने कोरोना से बचने के लिए कौन-2 सी सावधानियां बरतनी है के बारे में चर्चा की ।
स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने कक्षा व्हाट्स ऐप ग्रुप के माध्यम से सभी अभिभावको व बच्चो को बताया कि स्कूल के सभी कमरो को सैनिटाईज कर लिया गया है व सभी अभिभावको को विश्वास दिलाया कि स्कूल खुलने पर सभी बच्चो को स्वास्थ्य मन्त्रालय व सरकार द्वारा जारी कोरोना संबंधित सभी सावधानियो का पालन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतियोगियो को स्कूल खुलने पर पारितोषिक दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment