Saturday, January 23, 2021

ब्लॉक फ़तेहपुर बीडीसी मतों में तमन्ना देवी टॉपर

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)
हिमाचल प्रदेश जिला काँगड़ा पँचायत समिति फ़तेहपुर निर्वाचन क्षेत्र संख्या-28 नेरना से तमन्ना देवी निवासी वतराहन ने बीडीसी चुनाव में अपनी प्रतिद्वन्दी लता देवी को 620 बीस मतों से हराकर एक बड़ी जीत हासिल की। उल्लेखनीय है कि ब्लॉक फ़तेहपुर के अंतर्गत कुल 32 बीडीसी प्रत्याशियों में तमन्ना देवी के मतों की कुल संख्या 2001 जो कि सबसे अधिक रही है।
जैसा कि इस चुनाव में वोटरों ने पढ़े लिखे उम्मीदवारों के पक्ष में जमकर मतदान किया, तमन्ना देवी ने कला स्नातक की डिग्री लेने के बाद एमबीए तक शिक्षा ग्रहण की है। उच्च शिक्षा प्राप्त सरकारी नौकरी के लिए प्रयास के बजाये बीडीसी का चुनाव लड़ने पर तमन्ना देवी ने कहा कि कई प्रतिनिधि पूर्ण जानकारी नहीं होने के कारण वित्त आयोग की राशि को पंचायतों के विकास हेतू पूर्णतः खर्च नहीं कर पाते, जिससे पँचायत कार्य अधूरे रह जाते हैं और आम जनता कई सुविधाओं से वंचित रह जाती है। ऐसे में उनकी कोशिश रहेगी की कम से कम उनके बार्ड में ऐसा न हो। 
तमन्ना देवी ने कहा कि नेरना-28 से चुनाव जितने के उपरांत वो क्षेत्र के लोगों सहयोग से दोनों पंचायतों को समान रूप से विकास के नए आयाम देने की कोशिश करेंगीं। क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का सबंधित विभागीय अधिकारियों से हल करवाने का प्रयास किया जाएगा और अगर किसी कारणवश निचले स्तर पर समस्या का हल नहीं हो पाता है तो उच्च स्तर पर समस्या को उठा कर हल करवाने का भरसक प्रयास किया जायेगा।
तमन्ना देवी ने अपनी जीत के लिये क्षेत्र की जनता का धन्यवाद किया तथा साथ ही आशा व्यक्त की कि पांच साल के कार्यकाल में क्षेत्र की जनता भी उनके साथ मिलकर जन समस्याओं को जोरशोर से उठाकर हल करवाने में पूर्ण सहयोग करेगी।  

No comments:

Post a Comment