राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 09 जनवरी 2020
हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट पेंशनर्ज एसोसिएशन ने जसूर आईपीएच विश्राम गृह में वार्षिक सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया।समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सरदारी लाल गुप्ता ने की।इस मौके पर 80 बर्ष की आयु पूर्ण करने बाले वरिष्ठ पेंशनर्ज को सम्मानित किया गया।
एस एल गुप्ता ने संगठन द्वारा पेंशनर्ज के हित मे किए जा रहे कार्यों बारे जानकारी दी और कहा कि एसोसिएशन लंबे समय से पेंशनर्ज के हित मे कार्य कर रही है।एसएल गुप्ता ने 65-70 व 75 बर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनर्ज को 5-10-15 प्रतिशत की पेंशन बढ़ोतरी व दो साल के अंतराल में एक पेंशन यात्रा भत्ते के रूप में सरकार से देने की मांग की,तथा 1-1-16 से रिवाइज्ड पे सीकेल लागू करने के लिए भी सरकार से अनुरोध किया।
प्रदेश गवर्नमेंट पेंशनर्ज ने अपने बार्षिक सम्मान समारोह के दौरान 80 बर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ पेंशनर्ज को सीपी महाजन, वेद प्रकाश दत्ता, यश पॉल आर्य, निर्मल सिंह, चुन्नी लाल पूरी, सुखराम शर्मा, तुलसी राम,कर्म चंद, खीर सागर शर्मा, वलबन्त रॉय, कर्म चंद इतियादी को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी जसवंत धीमान, महासचिव सतीश शर्मा, लक्ष्मी नारायण, रणजीत धीमान, रमेश शर्मा, इंद्र शर्मा, एके मेहता, अनिल महाजन व चेन सिंह सहित अन्य सदस्य व पेंशनर्ज मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment