Thursday, January 28, 2021

बीडीसी नूरपुर: भलूण वार्ड की कुसुम देवी चेयरमैन व वासा वार्ड के रछपाल सिंह वाईस चेयरमैन

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 
बीडीसी नूरपुर के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का चुनाव वीरवार को एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर की देखरेख में संपन्न हुआ। भलूण वार्ड की बीडीसी सदस्य कुसुम देवी को चेयरमैन व वासा वार्ड के बीडीसी सदस्य रछपाल सिंह को वाइस चेयरमैन चुना गया। इस मौके पर तहसीलदार सुरभि नेगी व खंड विकास अधिकारी डॉ. रोहित शर्मा भी मौजूद रहे।
एसडीएम नूरपुर डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने सभी सदस्यों की सहमति पर कुसुम देवी को निर्विरोध चेयरमैन व रछपाल सिंह को वाइस चेयरमैन निर्वाचित घोषित किया ।
वहीँ इस मौके पर वन मंत्री राकेश पठानिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीडीसी नूरपुर के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन का चुनाव सर्वसम्मति से करने के लिए सभी समिति सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी व चुनाव में सर्वसम्मति बनाने के लिए आभार भी व्यक्त किया।  
पठानिया ने कहा कि नूरपुर विकास खंड में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। पठानिया ने सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को अभी से विकास कार्यों में जुट जाने की अपील भी की।

No comments:

Post a Comment