Saturday, January 23, 2021

नूरपुर: ज़िला परिषद के तीनों वार्डों के नतीजे घोषित, तलाड़ा-6 से मनीषा ने दी कड़ी टक्कर

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)


बहुचर्चित एवं बहुप्रतीक्षित नूरपुर के तीनों ज़िला परिषद वार्डों के नतीजे शुक्रबार देर रात घोषित किये गए। कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना चुनाव पर्यवेक्षक दीप्ति मंढोत्रा की निगरानी में शुरू हुई। मतगणना प्रक्रिया के दौरान तहसीलदार सुरभि नेगी तथा नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर उपस्थित रहे। गौरतलब है कि नूरपुर से तीन ज़िला परिषद वार्डों के लिए 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।


निर्वाचन अधिकारी डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला परिषद वार्ड लोहारपुरा-2 से अरपना देवी ने 787 मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने बताया कि इस वार्ड से अरपना देवी को 10335 जबकि बिमला देवी को 9548 मत प्राप्त हुए। इस वार्ड से 240 वोटरों ने नोटा का बटन  दबाया जबकि 273 मत रदद् पाए गए।


वार्ड पुंदर- 3 से हरदीप सिंह 1054 मतों से विजयी रहे। इस वार्ड से उन्हें 8231 जबकि रविंद्र कुमार को 7177 मत मिले। इसी वार्ड से सुरजीत सिंह को 3431 और रछपाल सिंह को 670 मत प्राप्त हुए। इस वार्ड में नोटा को 317 मत पड़े जबकि 399 मत रदद् हुए।


वहीँ वार्ड तलाड़ा-6 से जगदीश सिंह बग्गा 416 मतों से विजेता रहे। उन्हें 6818 वोट मिले जबकि मनीषा कुमारी ने कड़ी टक्कर देते हुए 6402 मत प्राप्त किये। इस वार्ड के प्रत्याशी बिसम्बर दास को 2887 वोट प्राप्त हुए। वहीँ सोम राज को 2950 जबकि प्रताप सिंह को 1541 मत मिले। इस वार्ड में नोटा को 184 मत पड़े जबकि 390 मत रदद् हुए।

No comments:

Post a Comment