Wednesday, January 13, 2021

त्योहार बाद में, सेवा पहले: गौ सेवक

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 13 जनवरी 2020 

उपमन्डल नुरपुर के निस्वार्थ गौ सेवकों को बुधबार को सूचना मिली कि नूरपुर (चौगान) में एक गौ बंशज नाले में फंसा हुआ है। जानकारी देते हुये गौ सेवक अर्पण चावला ने बताया कि उन्हें जैसे ही यह सूचना मिली तो तत्काल कार्रवाई करते हुए गौ सेवकों ने स्थानीय युवाओं के सहयोग से गौ बंशज को नाले से निकाला और उसकी मरहम पट्टी की। उन्होने कहा कि हालांकी आज लोहड़ी का त्योहार है लेकिन गौ सेवकों ने परिवार के साथ लोहड़ी मनाने से नाले में फंसे गौ वंश की सहयता को अधिमान दिया। 

चावला ने कहा गौ सेवकों के लिए गौ सेवा पहले है त्योहार बाद में। चावला ने कहा कि लोहड़ी के पावन पर्व पर गौ सेवक भाइयों ने बेसहारा गौ बंशज को रेडियम कॉलर पहनाए ताकि वाहन चालकों और सड़क पर घूमने वाले वेसहारा गौवंश को रात के समय होने वाली धुर्घटनाओं से बचाया जा सके।

No comments:

Post a Comment