Wednesday, January 6, 2021

सराहनीय: CGRF के निःस्वार्थ सदस्य दे रहे नेक कार्य को अंजाम

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)
मध्य प्रदेश के जिला मुरैना में चम्बल गौ रक्षा फोर्स (CGRF) के निःस्वार्थ गौसेवकों ने पिछले साल की तरह इस साल भी शहर के सभी बेसहारा गौवंश को ठण्ड से बचाने के लिए पलान (खाली बोरों को जोड़ कर बनाया गया बस्त्र) बांधने का मिशन चलाया है। मंगलबार को निःस्वार्थ गौसेवकों ने लगभग 50 गौवंश पर पलान बांध कर उन्हें ठण्ड से बचाने का भरपूर प्रयास किया। 
उल्लेखनीय है कि चम्बल गौ रक्षा फोर्स (CGRF) के निःस्वार्थ गौसेवक बेसहारा पशुओं की सेवा में दिन रात जी जान से जुटे हैं। निःस्वार्थ गौसेवक बेसहारा गौबंश के लिए चारे तथा पानी का प्रबंध करने के साथ ही अगर कहीं कोई बीमार या घायल गौबंश पाया जाता है तो तुरंत उसकी सहायता  पहुँच जाते हैं। 
इस नेक कार्य मे कई युवा निःस्वार्थ से मेहनत कर रहे हैं, जिनमे हैमू पंडित, सोमकान्त दुबे, आकाश डण्डोतिया, रामजीत राठौर, प्रमोद कंषाना, सौरभ राजपूत, मनोज श्रीवास्तव, सौरव सिंह, जाटव रामकुमार तथा तेनगुरिया आदि तन मन तथा धन से सहयोग कर रहे हैं। इन गौसेवकों का कहना है कि मुरैना शहर में कहीं पर भी अगर किसी को कोई घायल, बीमार या भूखा बेसहारा गौवंश मिलता है तो तुरंत चम्बल गौ रक्षा फोर्स (CGRF) से सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment