पौंग बांध क्षेत्र में मृत मिले पक्षियों की भोपाल और बरेली से आई सैंपल रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने देहरा, ज्वाली, इंदौरा और फतेहपुर उपमंडल में चिकन, अंडे, मछली समेत तमाम पोल्ट्री उत्पादों को खरीदने और बेचने पर रोक लगा दी है।
पौंग बांध के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र को अलर्ट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों व पशुओं के चरने और खेतीबाड़ी आदि पर भी पाबंदी लगा दी गई है।
उपायुक्त काँगड़ा राकेश प्रजापति ने सोमवार को वन्य प्राणी विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित अहम बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि चारों उपमंडलों में पोल्ट्री, मीट, मछली, अंडे इत्यादि की खरीद फरोख्त पर प्रतिबंद लगाया गया है। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो निर्देशों की पालना के लिए पुलिस बल को भी तैनात किया जा सकता है। आदेशों की अवहेलना करने पर 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया भी जाएगा।
No comments:
Post a Comment