Wednesday, June 30, 2021

जसूर में मिला 21 वर्षीय युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 30 जून 2021  
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत सिनेमाहाल (जसूर) में एक युवक के 132केवी हाईवोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 21 वर्षीय राहुल, पुत्र लेख राज निवासी गॉव भलून, तहसील नूरपुर जिला काँगड़ा के रूप में हुई है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे से लापता था। राहुल अपने घर से जसूर सब्जी मंडी जहाँ वह आम भराई का काम कर रहा था के लिए निकला था। राहुल सिनेमाहाल में उस हाईवोल्टेज टावर के पास कैसे और कब पहुंचा अभी इस बात के जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। राहुल के झुलसे शरीर से कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल हाई वोल्टेज टावर के ऊपर चढ़ा और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। टावर के नीचे राहुल का पर्स, मोबाइल और चप्पल भी पड़े हुए थे। 
बुधवार सुबह जब उक्त जगह कुछ लोगों ने बुरी तरह झुलसे हुए शव को देखा तो इस बारे तुरंत पुलिस को सूचित किया। नूरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी नूरपुर कल्याण सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

No comments:

Post a Comment