Monday, June 21, 2021

नूरपुर: विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने योग, पौधा रोपण व हवन पाठ कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 21 जून 2021
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद जिला नूरपुर के कार्यकर्ताओं ने नूरपुर उपमंडल के गांव बगनी में स्थित आत्म प्रज्ञा आश्रम में योग शिवर का आयोजन किया इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद जिला नूरपुर के गौ सेवकों द्वारा पौधा रोपण किया गया इस अवसर पर प्राणायाम,आसन,सूर्य नमस्कार सहित अन्य योग क्रिया की गई इसके साथ आश्रम में हवन पाठ व अशवगंधा ,तुलसी, बहेड़ा के पौधे लगाए गए। 
इस मौके पर आत्म प्रज्ञा आश्रम के स्वामी वेद प्रकाश ,विश्व हिंदू परिषद जिला सहमंत्री व जिला गौ रक्षा प्रमुख अर्पण चावला, जिला सत्संग प्रमुख सचिन कश्यप, जिला सत्संग सह प्रमुख तरसेम कुमार, प्रखंड सत्संग प्रमुख प्रवीण कुमार, चालीसा प्रमुख लेख राज, चालीसा सह प्रमुख गौरव कुमार, अखाड़ा प्रमुख रवि कुमार, कर्ण, कपिल, मुकेश, महिन्द्र, तारा चंद, बलदेव राज, पंकज व सनातन हिन्दू वाहिनी हिमाचल अध्यक्ष रविंदर समकड़िया व योग गुरु सुरेन्द्र शर्मा बिशेष रूप से उपस्थित रहे। 
योग गुरु सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि निरोगी रहने के लिए योग बहुत ही आवश्यक है अतः योग जरूर करें ।

No comments:

Post a Comment