करणी सेना के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी का विरोध हिमाचल में भी होना शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश करणी सेना व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष रोहित महाजन, सचिव राज कपूर एवं रोहित चौहान ने केंद्र सरकार एवं गाजियाबाद प्रशासन से सवाल किया है कि किस आधार पर करणी सेना के अध्यक्ष शेखर चौहान को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होने कहा की डासना गाजियाबाद स्थित प्राचीन देवी मंदिर डासना के विधायक असलम चौधरी ने विवादित बयान दिया था जिसके विरोध में सैकड़ों लोगों ने मंदिर परिसर में नाराजगी जाहिर की। इसी क्रम में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शेखर चौहान को भी गिरफ्तार किया गया है और यह कहा गया कि आपके द्वारा भड़काऊ बयानबाजी की गई है जबकि बेवजह की बयान बाजी विधायक असलम चौधरी ने की थी पूरे हिमाचल की करणी सेना टीम विरोध करती है अगर हिमाचल से सभी करणी सैनिकों को गाजियाबाद भी जाना पड़े तो हम सब तैयार हैं।
No comments:
Post a Comment