![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj9MrKq19GKpfc1aQl5kQToSgOGxtqzdwONjA8lSRd5JgY_okwBM4E_ku1jXWzcR5uBKalc2T1q4q5qTsX265bs4Y6-9R1_7s3oQLTGx9HAWNTeJDD13mvUaoFrmj6TIib5K1H80p6H-O1s/w640-h348/BHAMAS.jpeg)
वीरवार को भारतीय मजदूर संघ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष परषोतम शर्मा, नूरपुर के अध्यक्ष मदन सिंह एवं महासचिव अनूप सिंह ने संयुक्त रूप से पश्चिमी बंगाल में चुनावों के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के विरोध में एवं भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तहसीलदार नूरपुर के माध्यम से पश्चिमी बंगाल के राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा।
भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष परषोतम शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भारतीय मजदूर संघ के लगभग 4500 कार्यकर्ताओं के घर जला दिए गए। वहीँ मछली पकड़ने वाले, बुनकरों, रिक्शा चालकों और रेहड़ी फड़ी वालों सहित अन्य समाज के छोटे वर्ग के लोगों के साथ भारी ज्यादतियां की गई। राज्य में वर्तमान में भी तनाव का वातावरण बना हुआ है और हर व्यक्ति मौत के साए में जीवन जी रहा है।
परषोतम शर्मा ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ मांग करता है कि पश्चिमी बंगाल में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि भामस यह भी मांग करता है कि हिंसक घटनाओं से प्रभावित हुए हैं लोगों के लिए सरकार तुरंत प्रभाव से कदम उठाये और सुनिश्चित करे कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो।
No comments:
Post a Comment