Saturday, June 19, 2021

रणजीत बक्शी के जन्मदिवस पर किसानों को भेंट किये बीज

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट)19 जून 2021 


नूरपुर के पूर्व विधायक स्वर्गीय रणजीत बक्शी के जन्मदिवस पर उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा इलाके के गरीब किसानों को सब्जियों के बीज वितरित किए गए। स्वर्गीय रणजीत बक्शी के पुत्र आईएएस अकिल बक्शी ने नूरपुर उपमंडल के छतरोली, ग्योरा, थोड़ा और भलून इलाके के कुछ किसानों को बीज वितरित किये।
इस दौरान अकिल बक्शी ने बताया कि उनके पिता के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर किसानों को एक तरह से सम्मानित किया गया और पिता को भी श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने बताया कि हर किसान को आधा किलो भिंडी के बीज, और 250 250 ग्राम खीरा, लौकी जैसी सब्जियों के बीज वितरित किये गए। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से यह प्रयास है कि गरीब किसान को आने वाले दिनों में इस फसल से अपना जीवन यापन करने में थोड़ी मदद मिले और उनकी आर्थिकी में भी थोड़ा सा सहयोग हो। 
अकिल ने कहा कि देखने में आया है कि सरकारी बीज भंडारण होने के बावजूद भी गरीब तबके के किसान तक बीज नही पहुंचता जिससे उन्हें महंगे दाम पर बीज खरीदने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बाद किसानों को नकली बीज थमा दिए जाते हैं जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है। उन्होंने कहा आज किसान कोरोना और कृषि कानूनों की वजह से भी परेशान है। ऐसे में उनका प्रयास रहेगा कि वह ऐसे गरीब किसानों को चिन्हित कर उनकी मदद करें।

No comments:

Post a Comment