Sunday, June 6, 2021

आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर द्वारा ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 6 जून 2021
ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में आरुही, अरमान, अरनव, मानवी, अनमोल, जाह्नवी, रिधिमा व वन्शिका, नीरव व कृतिका, वन्शिका सेन, अदिति व सीमा ने मारी बाज़ी
 


आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर में कोरोना विषय पर "घर बैठो जीतो प्रतियोगिता" के तहत एक ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई।जिसमें कक्षा पहली से दसवीं तक के करीब 60 बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में अलग-अलग कक्षाओं को अलग-अलग टॉपिक पर चित्र बनाने के लिए कहा गया था, जिसमें कक्षा पहली के लिए टॉपिक - "कोरोना के योद्दाओं को करते है हम नमन, जिनके हौसलों से हम जितेंगे ये जंग ", कक्षा दूसरी को "कोरोना से रहना डरकर, घर से निकलना मास्क पहनकर, लोगों से तुम बात करो तो, दो गज की दूरी बनाकर" कक्षा तीसरी को "ना हाथ मिला, ना गले लगा, मुहं पर अपने मास्क लगा, और कोरोना को मार भगा, ख़ुद को बचा और दूसरो को भी बचा" कक्षा चौथी को "कोरोना को हम सब मिलकर हराएंगे, बस कुछ दिनों की बात है, हम फिर से गले मिलेंगे और, फिर एक-दूसरे से हाथ मिलाएंगे", कक्षा पांचवी को "कोरोना से बचना है तो सुन लो मेरी बात, छोटे -२ उपाय हैं, छोटी सी है बात, घर पर ही रहना है , देना है कोरोना को मात", कक्षा छ्ठी को "कोरोना से अगर चाहते हो तुम बचना, तो जहां भी जाओ, वहां मास्क लगाकर जरुर रखना", कक्षा सातवीं को "कोरोना वायरस का कहर तब तक खत्म नही होगा, जब तक लोगों में वेवजह बाहर निकलने का क्रम खत्म नही होगा" व कक्षा आठवीं से दसवी तक के बच्चों को कोरोना वायरस के ऊपर विभिन्न चित्र दिए ग​ए थे जिन्हें इन बच्चों ने बहुत ही अच्छी तरह से बनाकर अपने अध्यापक को भेजा।

 
चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा पहली से आरुही, कक्षा दूसरी से अरमान, कक्षा तीसरी से अरनव, कक्षा चौथी से मानवी, कक्षा पांचवी से अनमोल, कक्षा छठी से जाह्नवी, कक्षा सातवीं से रिधिमा व वन्शिका, कक्षा आठवीं से नीरव व कृतिका, कक्षा नवमीं से वन्शिका सेन व कक्षा दसवीं से अदिति व सीमा क्रमशः प्रथम स्थान पर रहे।
इस ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूल के विभिन्न अध्यापकों ने सभी बच्चों को कोरोना वायरस के बारे में विस्तारपूर्वक बताया व इस महामारी से किस तरह से बचाव करना है के वारे में भी सभी बच्चों को गूगल-मीट पर समझाया।
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में स्कूल के विभिन्न कक्षाओं के कक्षा अध्यापक लक्ष्मी, सुचेता, डिंपल, अदिति, सरला, मंजू, अंजू, राजेश, मधु, रीना, मोनिका, वंदना व लीना विशेष रुप से ऑनलाइन ही उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के अंत में स्कूल के प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने बच्चों को घर में ही रहकर पढ़ाई को जारी रखने के लिए कहा। उन्होने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल खोलने पर सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। फिलहाल सभी बच्चे "घर में रहे व सुरक्षित रहें" के सिद्दान्त पर चलते हुए ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करें व स्वास्थ्य मन्त्रालय द्वारा कोरोना के लिए जारी सभी गाईडलाईन्ज का पालन करें।

No comments:

Post a Comment