Sunday, May 30, 2021

नुरपुर: VHP की बैठक में सौंपे गए नवीन दायित्व

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 30 मई 2021 


रविवार को विश्व हिंदु परिषद जिला नुरपुर की एक बैठक जिला अध्यक्ष सुरेश गुलेरिया की अध्यक्षता में गूगल मीट पर सम्प्पन हुई। बैठक में जिले के 26 कार्यकर्ता बंधू भगिनी सम्मलित हुए। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद विभाग अध्यक्ष उदय पठानिया का बौद्धिक कार्यकर्ताओं को मिला। 
बैठक का संचालन जिला मंत्री सुनील दत्त व आचार पद्धति जिला सहमंत्री अर्पण चावला द्वारा की गई। दो घंटे चली इस बैठक में विभिन्न बिषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी प्रखंड अध्यक्षों व अयाम प्रमुखों ने अपना बृत रखा ।
आज की बैठक में कुछ नवीन दायित्बों की घोषणा की गई जिसमे सचिन कशयप को जिला सत्संग प्रमुख बनाया गया, तरसेम कुमार को जिला सह सत्संग प्रमुख बनाया गया, विनोद कुमार को जिला गौरक्षा सहप्रमुख बनाया गया, महिन्द्र कुमार को गौरक्षा प्रमुख प्रखंड नुरपुर बनाया गया, अनिल कुमार को सह गौरक्षा प्रमुख प्रखंड नुरपुर बनाया गया तो वहीँ प्रवीण कुमार को सत्संग प्रमुख प्रखंड नुरपुर की जिम्मेवारी सौंपी गई। 

No comments:

Post a Comment