उपमंडल नुरपुर के तहत पंचायत पंजाहड़ा के गांव दुमाल में एक व्यक्ति की सांस लेने में दिक्क्त के चलते मौत हो गई। मृतक व्यक्ति दिल्ली से वापिस लौटा था और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। प्रशासन ने स्वयंसेवियों की मदद से मृतक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करवा दिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार दुमाल गांव का व्यक्ति जो पिछले कल ही कोरोना हॉटस्पॉट एरिया दिल्ली से वापिस लौटा था और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। परिजनों ने इस बात की सूचना एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेंदर ठाकुर को दी। एसडीएम नूरपुर ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम को पीड़ित व्यक्ति के घर भेजा लेकिन जब तक टीम वहां पहुंचती उक्त व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।
इसके बाद परिजनों ने एसडीएम से मृतक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करवाने की गुहार लगाई। जिस पर एसडीएम ने नूरपुर के स्वयंसेवियों से सम्पर्क कर व्यक्ति का अंतिम संस्कार करवाया।
एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने एक बार फिर लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि लोग इस बीमारी को हल्के में ना लें। उन्होंने कहा कि जब तक बहुत ही जरूरी काम ना हो तब तक लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क पहने, बाहर से घर आते वक्त खुद को सैनिटाइज करें। बाहर बाजार में जाते वक्त भी दो गज की दूरी का पालन करें।
इस मौके पर नायाब तहसीलदार देसराज, एएसआई दुनी चंद, एईई अनूप, जेई नप अक्षय भाटिया, सीनियर असिस्टेन्ट सुरजीत, सोम राज ड्राइवर नप मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment