Monday, May 17, 2021

पुलिस चौकी गंगथ के तहत छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 17 मई 2021 
पुलिस चौकी गंगथ के तहत गांव खड़ोल में सगे भाई द्वारा ही अपने भाई को मौत के घाट उतरने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव खड़ोल में बंगाली सामुदाय के दो भाइयों रघुवीर (27) व शक्ति (22) में रविवार देर रात किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया और बात हाथापाई तक पहुँच गई। बताया जा रहा है कि इसी बीच शक्ति ने रघुवीर के सर व् छाती पर डंडे से प्रहार कर दिया जिस से रघुवीर की मौके पर ही मौत हो गई। रघुवीर अपने पीछे पत्नी व चार बच्चे छोड़ गया है। 
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर भेज दिया। बताया जा रहा है कि दोनों भाई मेहनत मजदूरी करते थे और झगड़े के समय दोनों ने शारब भी पी रखी थी।
आईपीएस अशोक रत्न ने फोन पर मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फोन के माध्यम से उन्हें हत्या की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नूरपुर सिविल अस्पताल भेजा। शव का पोस्टमाटम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अशोक रत्न ने बताया कि रघुवीर का भाई शक्ति जोकि मौके से फरार था को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शक्ति चंद पर मुकद्दमा दर्ज कर छानवीन शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment