Monday, May 24, 2021

जसूर: व्यक्ति से 2 किलो 800 ग्राम भुक्की बरामद

राकेश शर्मा(हिमाचलविज़िट) 24 मई 2021


नशे के खिलाफ छेड़े पुलिस के अभियान को उस समय एक और सफलता मिली जब प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर में नूरपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को 2 किलो 880 ग्राम भुक्की के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान हरदीप सिंह पुत्र गगन सिंह निवासी भरमोली डाकघर पंजाहड़ा तहसील नूरपुर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाकडाउन के चलते हेड कांस्टेबल दलजीत कटोच, मुख्य आरक्षी राजेन्द्र कुमार एवम गृह रक्षक सुभाष चंद की टीम जसूर में गश्त पर थी इसी दौरान पुलिस ने उक्त व्यक्ति को घूमते देख कर उससे पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर जब उसके थैले की तलाशी ली तो थैले से 2 किलो 880 ग्राम भुक्की मौके से बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाही शुरू कर दी है। 

No comments:

Post a Comment