Saturday, May 15, 2021

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय

राकेश शर्मा(हिमाचलविज़िट) 15 मई 2021 


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गई और राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या में तेज वृद्धि पर चिंता व्यक्त की गई। इस प्रकार, वायरस श्रृंखला को तोड़ने के लिए, मंत्रिमंडल ने 26 मई, 2021 को सुबह 6 बजे तक पूरे राज्य में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने का निर्णय लिया।
निर्णय लिया गया कि मजदूरों और श्रमिकों के पलायन को रोकने के लिए निर्माण सामग्री से संबंधित सभी दुकानें सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को भी तीन घंटे तक खुली रहेंगी। 
कैबिनेट ने सभी मेडिकल कॉलेजों और जोनल और क्षेत्रीय अस्पतालों और अस्पतालों में 200 और उससे अधिक बिस्तर क्षमता वाले डेड बॉडी वैन किराए पर लेने की अनुमति देने का भी निर्णय लिया। यह भी निर्णय लिया गया कि कोरोना मृतक के दाह संस्कार के लिए वन विभाग मुफ्त लकड़ी उपलब्ध कराएगा जहां वन अधिकार लागू होते हैं और वन निगम अन्य क्षेत्रों में ईंधन की लकड़ी प्रदान करेगा। सभी नगर निगमों को डेड बॉडी वैन किराए पर लेने की अनुमति होगी।
मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया कि किसी भी विवाह को मैरिज पैलेस, सामुदायिक हॉल और टेंट हाउस और बाहरी खानपान और डीजे / बैंड किराए पर लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। विवाह केवल 20 व्यक्तियों के प्रतिबंध के साथ घरों या न्यायालयों में ही होगा। बारात का जुलूस भी नहीं निकलेगा।
कैबिनेट ने सीएम की घोषणाओं की प्रगति की भी समीक्षा की और निर्णय लिया कि प्रत्येक मंत्री 15 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री की घोषणाओं की अपने-अपने विभागों की समीक्षा करेंगे और इन पर तीन महीने के भीतर कार्यान्वयन कार्य शुरू किया जाना चाहिए।
मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न श्रेणियों के 219 पदों को अनुबंध के आधार पर भरने की स्वीकृति प्रदान की, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा सके।
कैबिनेट ने सीटी स्कैन 128 स्लाइस और एमआरआई 1.5 टेस्ला मशीनों की कीमत रुपये की खरीद को भी मंजूरी दी। पंडित जवाहर लाल नेहरू शासकीय मेडिकल कॉलेज चंबा में लोगों की सुविधा के लिए 20 करोड़ रुपये।
इसने श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नेर चौक मण्डी में अस्थायी कोविड-19 अस्पताल की कार्यकारी एजेंसी को लोगों की सुविधा के लिए एक लेबर रूम और एक ऑपरेशन थियेटर आदि के निर्माण को शामिल करने के लिए अपनी कार्योत्तर अनुमति प्रदान की।
बैठक में मंडी जिले के सरतौला में स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोलने के साथ ही उपकेन्द्र के लिए आवश्यक पदों के सृजन का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रि-परिषद ने आम जनता की सुविधा के लिए मण्डी जिले की सुंदरनगर तहसील के धनोटू में नये विश्राम गृह के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की।

No comments:

Post a Comment