राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 14 मई 2021
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के रानीताल में बेटे द्वारा कोरोना पॉजिटिव मां के शव को कंधे पर उठाकर शमशान घाट पहुंचाने के मामले पर डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा है कि कोई भी कोविड पॉजिटिव शव अब बेसहारा नहीं होगा।
डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि अब तक जो भी कोविड-19 से मौतें हुई हैं, उनमें से 90 प्रतिशत शवों का अंतिम संस्कार प्रत्यक्ष तौर पर प्रशासन के सहयोग से किया गया है। यह बताता है कि इस महामारी के दौर में हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है, समाज अपनी जिम्मेदारियों से दूर भाग रहा है और सामाजिक मूल्यों का पतन हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोग अपने स्तर पर सहायता नहीं कर सकते हैं तो न करें, लेकिन किसी भी शव को जिला कांगड़ा में बेसहारा नहीं रहने दिया जाएगा।
ऐसे में अब प्रशासन अपने स्तर पर कदम उठाएगा और हरेक कोविड-19 पॉजिटिव शव की अंत्येष्टि प्रशासन की मौजूदगी व निगरानी में ही हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। अगर समाज इसमें कोई योगदान देना चाहे तो हमें सीधा संपर्क कर सीधे तौर पर सहयोग कर सकते हैं। रानीताल के पास हुई घटना हमारे सोए हुए समाज की बंद आंखे जरूर खोलेगी। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर भी इस मामले की पड़ताल करवा रहे हैं। आइंदा किसी को भी जरूरत या कोई मदद न करे तो वे जिला प्रशासन को फोन कर ख़बर कर सकता है।
No comments:
Post a Comment