Saturday, May 22, 2021

जसूर: दिनेश कुमार जसरोटिया और राजन कुमार शर्मा फिर कोरोना संक्रमितों की मदद को आए आगे

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 22 मई 2021
कोरोना संकट के इस दौर में प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर के व्यवसायी दिनेश कुमार जसरोटिया (लबलू) तथा राजन कुमार शर्मा एक बार फिर से मानव सेवा के महायज्ञ में आहुति डालने एसडीएम कार्यालय नुरपुर पहुँचे।
शनिवार को दिनेश कुमार जसरोटिया (लबलू) तथा राजन कुमार शर्मा ने एसडीएम नुरपुर डा. सुरेन्द्र ठाकुर को 10 ऑक्सीजन फ्लो मीटर भेंट किए। इस मौके पर नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर भी उपस्थित रहे। बता दें, कि इससे पहले भी इन दोनों कारोबारियों  ने  कोरोना संक्रमण के  ईलाज में प्रयोग की जाने वाली दवाइयों की 9100 गोलियां प्रशासन को भेंट की थीं।
सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा है कि कोरोना महामारी वैश्विक महामारी है तथा संकट के इस नाजुक समय में हमारे ऊपर जहां अपने आप तथा परिवार को बचाने की जिम्मेदारी है, वहीं जो लोग इस समय गंभीर संकट से गुजर रहे  हैं उनकी मदद के लिए आगे आना भी प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि संकट के दौरान किसी भी रूप में जरूरतमंद के लिए की गई सेवा उसके लिए संजीवनी बन सकती है। 
सुरेन्द्र ठाकुर ने दोनों व्यवसायियों का इस उदार सहायता के लिए प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने अन्य लोगों से भी कोरोना मरीजों की मदद के लिए प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment