कोरोना संकट के चलते नूरपुर क्षेत्र के दानी सज्जन बढ़ चढ़ कर प्रशासन और लोगों का सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर परिषद नूरपुर के पूर्व अध्यक्ष एवम समाजसेवी स्व. आरके महाजन की याद में उनके परिजनों ने एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेंद्र ठाकुर को कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए डॉक्सीसाइक्लिन दवाई की 10 हज़ार गोलियां भेंट की।
एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस दवाई को होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए बीएमओ को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्व. आरके महाजन का समाजसेवा में विशेष योगदान रहा है और उनका परिवार भी समाजसेवा के उनके पुनीत कार्य कार्य को बदस्तूर जारी रखे हुए है जो कि अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादायी है। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए उनके परिवार का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर, नगर पार्षद गौरव महाजन, समाजसेवी योगेश महाजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment