शनिवार को भारतीय मजदूर संघ की एक बैठक जल शक्ति विभाग विश्राम गृह जसूर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ जिला कार्यकारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने की।
बैठक में जहाँ जल शक्ति विभाग में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी वर्ग को फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर घोषित किए जाने पर सरकार का धन्यवाद किया गया वहीं जल शक्ति विभाग में दिन-रात पंप हाउस में मोटर चलाने वाले व लोगों की पानी संबंधित शिकायतें सुनने और हल करने वाले व विभाग की रीड की हड्डी समझे जाने वाली श्रेणी पंप ऑपरेटर और इलेक्ट्रीशियन को इस दायरे से बाहर रखने पर भारी विरोध भी दर्ज करवाया गया।
संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि एक तो पहले ही सरकार इस श्रेणी के साथ वेतन विसंगति 4,9,14 का लाभ ना दे कर व पंप ऑपरेटर के पदोन्नति का कोई सही नियम न बना कर इस श्रेणी के साथ अन्याय कर रही है ऊपर से इस श्रेणी को कोरोना वारियर घोषित न कर उनके मनोवल को गिरा रही है जोकि सही बात नहीं है। अत: सरकार को तुरंत अपनी इस भूल में सुधार कर इस श्रेणी के साथ न्याय करना चाहिए।
बैठक में आईपीएच कर्मचारी कर्मचारी संघ उप मंडल के अध्यक्ष मदन सिंह व महासचिव अनूप सिंह, उपाध्यक्ष गुरबचन सिंह व मुख्य सलाहकार वीर सिंह, सुभाष सिंह आदि बैठक में मौजूद रहे। इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा गया
No comments:
Post a Comment