पुलिस थाना नूरपुर के तहत पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर राजा का बाग़ नामक स्थान पर शुक्रबार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल नंबर (HP38D3538) और सेना के वाहन में टक्कर हो जाने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चालक पठानकोट से जसूर की तरफ आ रहा था कि राजा का बाग में सेना के वाहन के साथ टकरा गया।
मृतक की पहचान शुभम (25) सुपुत्र प्रीतम सिंह गांव धनेटी तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। शुभम पठानकोट माँ के लिए दवाई लेने गया था। बताया जा रहा है कि शुभम दो बहनो का इकलौता भाई था। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर सिविल अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment