Thursday, May 13, 2021

नूरपुर अस्प्ताल को जल्द मिल सकता है ब्लड बैंक

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 13 मई 2021 


स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्री डॉ राजीव सैजल ने कहा है कि सिविल अस्पताल नूरपुर में ब्लड बैंक खोलने का मामला अंतिम चरण में है तथा स्वीकृति मिलते ही इसको शीघ्र खोलने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने यह जानकारी अपने दो दिवसीय कांगड़ा जि़ला के प्रवास के दौरान वीरवार को सिविल अस्पताल नूरपुर का दौरा करने के उपरांत दी । इस मौके पर स्थानीय विधायक एवम वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया भी उनके साथ थे। 
स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौके पर अस्पताल में कोविड मरीजों के ईलाज के लिए बनाए जा रहे 50 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वन मंत्री के प्रयासों से इस अस्पताल में कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए जो प्रयास किये गए हैं उससे इस क्षेत्र के तहत आने वाले सभी उपमंडलों के कोविड मरीजों को घर के नजदीक बेहतर ईलाज मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि इस कोविड सेन्टर को पूरी तरह से सभी जरूरी सुविधाओं सहित तैयार करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है तथा यहां पर शीघ्र ही कोविड मरीजों को ईलाज की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। 
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में देश के साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कांगड़ा जि़ला में भी कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ें हैं। उन्होंने बताया कि देश के अन्य राज्यों के मुक़ाबले प्रदेश में कोरोना मामलों की रोकथाम तथा उपचार में हिमाचल काफी बेहतर स्थिति में है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कोरोना की हर चुनौती से निपटने के लिए समय-समय पर हर जरूरी एहतियाती कदम उठा रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से सजग और सतर्क है किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों के बेहतर उपचार के लिए हर सम्भव उपचार सुविधा उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है। उन्होंने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में भी कोविड मरीजों के ईलाज के लिए बिस्तरों की व्यवस्था की गई है ताकि गंभीर रूप से बीमार कोविड मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सभी संबंधित विभाग दिन -रात कोरोना मरीजों की सेवा में जुटे हैं। डॉ सहजल ने बताया कि सिविल अस्पताल नूरपुर को स्तरोन्नत करने की जो घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई है उसे शीघ्र ही पूरा करने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स भेजने के भी प्रयास किये जायेंगे ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लिए टीकाकरण के पंजीकरण की प्रक्रिया पहले से ही जारी है। उन्होंने बताया कि इस आयुवर्ग के लिए एक सप्ताह के भीतर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 45 से ऊपर आयुवर्ग के लिए शुरू किया गया टीकाकरण अभियान काफी तेजी से चल रहा है तथा प्रदेश में वेक्सीनशन का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है।
स्वास्थ्य मंत्री तथा वन मंत्री ने अपने प्रवास के दौरान जसूर कस्वा में कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट मरीज से उसके घर जाकर हाल जाना तथा उसका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने मरीज से घर पर मिलने वाली जरूरी दवाईयों तथा अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आप इस बीमारी से न घबराएं तथा अपना मनोबल ऊंचा रखें।

No comments:

Post a Comment