Friday, February 28, 2025

राधिका सैनी, तहसीलदार नूरपुर ने दिए परीक्षा में तनाब मुक्ति और उत्तम प्रदर्शन करने के टिप्स

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 28 फरवरी 2025 
हर बच्चा अपने सपनों को सच करने का हक रखता है, और वार्षिक परीक्षा उस सपने को पूरा करने की ओर एक बड़ा कदम हो सकता है। लेकिन कई बार यह सफर थोड़ा मुश्किल और समझना जटिल लगता है। जैसा की वार्षिक परीक्षाओं का दौर चल रहा है ऐसे में खुद बच्चे और अभिभावक अपने बच्चों को इस सफर के लिए कैसे बेहतर तरीके से तैयार कर सकते हैं और कैसे कुछ आसान और प्रभावी टिप्स से उनका कॉन्फिडेंस और प्रदर्शन दोनों बढ़ाया जा सकता है इस संबंध में तहसीलदार नूरपुर, राधिका सैनी कुछ बहुत ही बढ़िया और उपयोगी टिप्स शेयर किये हैं। 
राधिका सैनी ने कहा कि मैं एक तहसीलदार होने के साथ-साथ एक माँ भी हूँ, और मैंने अपने बच्चे के लिए इन सभी बातों का ध्यान रखा है। मैं जानती हूँ कि परीक्षा का दबाव बच्चों पर कैसा असर डाल सकता है, इसलिए मैं अपने बेटे को हमेशा आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच सिखाने की कोशिश करती हूँ। मैं चाहती हूँ कि सभी माता-पिता अपने बच्चों को समझें, उन पर अनावश्यक दबाव डालने की बजाय उनका हौसला बढ़ाएँ। 
उन्होंने कहा कि बच्चों के मन में यह विश्वास भरना बेहद ज़रूरी है कि परीक्षा उनकी ज़िंदगी की दिशा तय नहीं करती बल्कि यह तो बस एक चरण है जिसे आत्मविश्वास और मेहनत के साथ पार किया जा सकता है। जब हम बच्चों को परीक्षा के डर से मुक्त करेंगे, तभी वे अपनी वास्तविक प्रतिभा को निखार सकेंगे। 
परीक्षाओं का मौसम आते ही छात्रों के मन में तनाव की लहर दौड़ने लगती है। किताबों के ढेर, समय की कमी, अच्छे अंक लाने का दबाव और माता-पिता की उम्मीदें—सब मिलकर परीक्षा को एक मानसिक युद्ध जैसा बना देते हैं। लेकिन क्या वास्तव में परीक्षा इतनी भयावह होनी चाहिए? क्या हम इसे एक सहज प्रक्रिया नहीं बना सकते?
तनाव का कारण: अपेक्षाएँ या तैयारी की कमी?
अधिकांश छात्र परीक्षा के समय इसलिए घबराते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी तैयारी अधूरी है। लेकिन क्या यह सच में तैयारी की कमी होती है, या फिर समाज और परिवार की ऊँची अपेक्षाएँ हमें डराने लगती हैं? हम अक्सर परीक्षा को ‘ज़िंदगी और मौत’ का सवाल बना देते हैं, जबकि यह तो बस ज्ञान मापने का एक तरीका भर है। बच्चों पर अनावश्यक दबाव डालने की बजाय हमें उन्हें यह समझाने की ज़रूरत है कि परीक्षा सिर्फ उनके सीखने की एक प्रक्रिया का हिस्सा है, न कि उनकी क्षमता का अंतिम निर्णय।
हम तनाव को दूर करने के लिए कुछ अभिनव उपाय कर सकते है जैसे :-
1. ‘रिवर्स काउंटडाउन’ तकनीक:- परीक्षा को डर की जगह रोमांचक बनाने के लिए ‘रिवर्स काउंटडाउन’ तकनीक अपनाएँ। मान लीजिए, परीक्षा में 30 दिन बचे हैं। इसे एक खेल की तरह लीजिए—हर दिन अपने आपको चुनौती दें कि आज एक नया टॉपिक जीतना है। खुद को हर दिन एक छोटा इनाम दें, जैसे पसंदीदा स्नैक या 15 मिनट का गेम ब्रेक। इससे पढ़ाई उबाऊ नहीं लगेगी, बल्कि एक उपलब्धि की तरह महसूस होगी।
2. ‘ब्रेन हैकिंग’ के ज़रिए पढ़ाई:- हमारा दिमाग कहानियाँ जल्दी याद रखता है, सूखा-सूखा पाठ नहीं। अगर इतिहास की घटनाएँ याद करनी हों, तो उन्हें एक फिल्म की तरह सोचें। गणित के सूत्रों को रैप सॉन्ग में बदल दें। विज्ञान को एक मज़ेदार प्रयोग समझें। जब पढ़ाई मज़ेदार होगी, तो तनाव दूर भाग जाएगा।
3. ‘डिजिटल डिटॉक्स टाइम’:- रील्स और वीडियो की आदत दिमाग को बेचैन बनाती है। परीक्षा के समय ‘डिजिटल डिटॉक्स टाइम’ तय करें, यानी हर दिन कम से कम दो घंटे बिना फोन या सोशल मीडिया के पढ़ाई करें। इससे फोकस बढ़ेगा और मन शांत रहेगा।
4. नींद और खानपान का ध्यान रखें:- रातभर जागकर पढ़ाई करना बुद्धिमानी नहीं, बल्कि नुकसानदायक होता है। दिमाग को काम करने के लिए पर्याप्त नींद और अच्छा पोषण चाहिए। नट्स, फल, और पानी का सेवन बढ़ाएँ ताकि ऊर्जा बनी रहे। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है, और यह परीक्षा के समय विशेष रूप से महत्वपूर्ण हो जाता है।
5. ‘फियर-फ्री ज़ोन’ बनाएँ:- घर या स्कूल में ऐसा माहौल तैयार करें जहाँ बच्चों को असफल होने का डर न सताए। माता-पिता और शिक्षक छात्रों को यह समझाएँ कि परीक्षा केवल एक पड़ाव है, पूरी ज़िंदगी नहीं। यह भरोसा उन्हें तनावमुक्त रखेगा। अगर किसी विषय में कम अंक आते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि बच्चा अयोग्य है। हमें उनकी क्षमताओं को पहचानकर उन्हें प्रेरित करने की ज़रूरत है!
परीक्षा का तनाव कोई राक्षस नहीं, जिसे हराना मुश्किल हो। सही रणनीति, संतुलित जीवनशैली और सकारात्मक सोच के साथ इसे आसान बनाया जा सकता है। परीक्षा को एक अवसर की तरह देखें, न कि चुनौती की तरह। जब दिमाग शांत रहेगा, तो सफलता अपने आप कदम चूमेगी।
तो इस परीक्षा सत्र में तनाव को ‘ना’ कहिए और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़िए!

विज्ञान एवं गणित मॉडल प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रदर्शित किये विभिन्न मॉडल

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 28 फरवरी 2025  

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पीएम श्री बीटीसी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में प्रधानाचार्य केसी दियोल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान एवं गणित मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी द्वारा विद्यार्थियों को अपनी वैज्ञानिक सोच एवं रचनात्मकता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया गया,  जिसमे उन्होंने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रदर्शनी में आग नियंत्रक अलार्म, ट्रांसफॉर्मर, जीव मॉडल, हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट, पवन चक्की, हाइड्रॉलिक लिफ्ट, परमाणु मॉडल, चोरी विरोधी अलार्म व बोहर मॉडल सहित अनेक अन्य मॉडल प्रस्तुत किए गए, जो सभी के लिए प्रेरणादायक रहे।
प्रधानाचार्य केसी दियोल द्वारा विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की गई तथा उन्होंने इस प्रदर्शनी द्वारा बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास एवं नवाचार की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने की भूमिका को रेखांकित किया। 
उन्होंने सभी छात्राओं को भविष्य में भी इसी प्रकार नवाचार और प्रयोगधर्मिता को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की सह प्रधानाचार्य रुचिका महाजन, नीतू कटोच, कन्नू प्रिया, रितु चौधरी, सीमा कटोच व रंजू बाला ने भी भाग लिया। उन्होंने छात्रों की मेहनत, समर्पण एवं रचनात्मकता की जमकर सराहना की। 
उन्होंने इस प्रदर्शनी को एक सफल और प्रेरणादायक आयोजन बताते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनियों से विद्यार्थियों को सीखने और कुछ नया करने की दिशा में प्रोत्साहन मिलता है। 

Thursday, February 27, 2025

कृषि मंत्री ने ज्वाली सिविल अस्पताल में किया अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 27 फरवरी 2025

प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का कर रही विस्तार:कृषि मंत्री

प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसी क्रम में कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो.चन्द्र कुमार ने आज ज्वाली सिविल अस्पताल में 15 लाख रुपये की लागत से स्थापित अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ किया। इस आधुनिक मशीन के माध्यम से क्षेत्र के नागरिकों को सटीक और त्वरित चिकित्सा जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे उन्हें बड़े अस्पतालों में जाने की आवश्यकता कम होगी।
इस अवसर पर मंत्री चन्द्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों में करोड़ों रूपये खर्च कर पुरानी मशीनों को बदल रही है। इससे प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा, जिससे मरीजों को सही समय पर सटीक जांच और बेहतर उपचार मिल सकेगा।
प्रो.चन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश के 69 स्वास्थ्य संस्थानों में डिजिटल एक्स-रे, हाई-एंड अल्ट्रासाउंड मशीनें, आईसीयू तथा मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर जैसी उन्नत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि ज्वाली नागरिक अस्पताल में 50 बेड के अतिरिक्त ब्लॉक का निर्माण कार्य और अस्पताल के रेनोवेशन कार्य युद्ध स्तर पर किये जा रहे हैं। इसके अलावा अस्पताल में नई एक्स-रे मशीन भी स्थापित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि एक्स-रे मशीन के लिए ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा जिसके लिए बिजली बोर्ड को 9 लाख की राशि जारी कर दी गई है। अस्पताल के रेनोवेशन कार्य के पूर्ण होते ही लोगों को एक्स-रे की सुविधा मिलना भी शुरु हो जाएगा। 
उन्होंने बताया कि आज से अस्पताल में आयुष्मान व हिम केयर योजनाओं के अंतर्गत रोगियों को नि:शुल्क ईलाज की सुविधा मिलना भी शुरू हो गई है।
उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि अल्ट्रासाउंड मशीन का उपयोग सही ढंग से किया जाए और जरूरतमंद लोगों को प्राथमिकता दी जाए। मंत्री ने अस्पताल में अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में सरकारी अस्पतालों को और भी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।
इस अवसर पर एसएमओ इशांत महोम्मद, अतिरिक्त निदेशक कृषि राहुल कटोच, नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेंद्र राजू,कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी,पूर्व ओबीसी संगठन के उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी, कांग्रेस नेता मनु शर्मा सहित अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा।

काठगढ़: तीन दिवसीय जिला स्तरीय महाशिवरात्रि महोत्सव भव्य रूप से संपन्न

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 27 फरवरी 2025

काठगढ़ शिव मंदिर में तीन दिवसीय जिला स्तरीय महाशिवरात्रि महोत्सव भव्य रूप से संपन्न

कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

विधायक मलेंद्र राजन भी विशेष रूप से रहे उपस्थित

इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक काठगढ़ शिव मंदिर में तीन दिवसीय जिला स्तरीय महाशिवरात्रि महोत्सव का भव्य समापन आज हुआ। इस अवसर पर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गई और भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने काठगढ़ शिव मंदिर की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मंदिर न केवल श्रद्धा और आस्था का केंद्र है, बल्कि प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर भी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने प्रदेश में मंदिरों के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। ऐतिहासिक काठगढ़ मंदिर के विकास कार्यों में भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों का बड़ा योगदान रहा है। वर्तमान प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों के संरक्षण, विकास और प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दे रही है।
कृषि मंत्री ने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए मंदिर प्रशासन,उपमंडल प्रशासन और पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया और भविष्य में इस महोत्सव को और अधिक भव्य बनाने के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इससे पहले, उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और भव्य शोभायात्रा में भाग लिया।
कृषि मंत्री ने मंदिर समिति द्वारा आयोजित मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा के विजेताओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने बताया कि मंदिर के विकास कार्यों के लिए 2 लाख रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है, जो जल्द ही मंदिर प्रशासन को प्रदान कर दी जाएगी।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि काठगढ़ शिव मंदिर न केवल श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है, बल्कि यह क्षेत्र के पर्यटन विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने मंदिर के विकास कार्यों में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
विधायक ने जानकारी दी कि श्रद्धालुओं को बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान करने के लिए 12 करोड़ रुपये की लागत से इंदौरा से काठगढ़ तक सड़क के नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है।
इससे पूर्व, प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और मंदिर समिति द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर एसडीएम डॉ. सुरिंद्र ठाकुर, डीएसपी संजीव कुमार, तहसीलदार अमनदीप, अतिरिक्त निदेशक कृषि राहुल कटोच, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण पठानिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र मनकोटिया, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, ज्वाली नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेंद्र राजू, कांग्रेस नेता अश्वनी चौधरी, मनु शर्मा, मंदिर सुधार सभा के उपप्रधान अजीत सिंह, युद्धवीर सिंह, महासचिव सुभाष शर्मा, प्रेस सचिव सुरेंद्र शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Tuesday, February 25, 2025

भव्य शोभायात्रा, पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ ऐतिहासिक काठगढ़ मंदिर ज़िला स्तरीय महाशिवरात्रि महोत्सव

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 25 फरवरी 2025 
भव्य शोभायात्रा और पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ ऐतिहासिक काठगढ़ मंदिर का ज़िला स्तरीय महाशिवरात्रि महोत्सव
ऐतिहासिक एवं प्राचीन शिव मंदिर काठगढ़ में तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ आज मंगलवार को भव्य शोभायात्रा और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लिया। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी एवं वैज्ञानिक अधिकारी सुनंधा पठानिया, स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन, शिव मंदिर कमेटी के प्रधान ओम प्रकाश कटोच, मंदिर के मुख्य पुजारी महंत काली दास सहित कई गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी आस्था और संस्कृति के प्रतीक हैं, जो हमें हमारे पूर्वजों से विरासत में मिले हैं। उन्होंने कहा कि इन धार्मिक आयोजनों का महत्व किसी न किसी देवी-देवता से जुड़ा होता है, और इन्हें पीढ़ियों से आयोजित किया जाता रहा है। ऐसे आयोजनों को संरक्षित रखना समाज की सामूहिक ज़िम्मेदारी है।
पठानिया ने सभी श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसका महाशिवरात्रि उत्सव भी विशेष मान्यता रखता है। उन्होंने बताया कि वे अपने छात्र जीवन से ही इस मंदिर में आ रहे हैं और उनकी इस मंदिर के प्रति अटूट आस्था है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित कर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में धार्मिक पर्यटन को भी प्राथमिकता दी जा रही है। मंदिरों के सौंदर्यीकरण और रखरखाव को सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें। उन्होंने बताया कि सरकार धार्मिक पर्यटन सर्किट विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है, जिसके अंतर्गत राज्य के प्रमुख मंदिरों को जोड़ा जाएगा।
इसके अलावा, पठानिया ने मंदिर कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि कमेटी द्वारा गरीब और बेसहारा बच्चों की सहायता, उनकी शिक्षा और शादी का खर्च उठाने, मेडिकल कैंप लगाने जैसे कई समाजसेवी कार्य किए जा रहे हैं।
इससे पहले, उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और भव्य शोभायात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
उपमुख्य सचेतक ने मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा के विजेताओं को सम्मानित किया और मंदिर के रखरखाव एवं विकास कार्यों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से मेला कमेटी को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने मंदिर कमेटी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए मंदिर के विकास कार्यों में सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने भी अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश कटोच ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और मंदिर कमेटी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर एसडीएम डॉ. सुरिंद्र ठाकुर, डीएसपी संजीव कुमार, मंदिर कमेटी के उपप्रधान अजीत सिंह, युद्धवीर सिंह, महासचिव सुभाष शर्मा, प्रेस सचिव सुरेंद्र शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, अन्य गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

नूरपुर: NPS नूरपुर के छात्रों ने क्यों लगाए बाजार में नारे

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 25 फरवरी 2025 
नगर परिषद के विशेष स्वच्छता अभियान के तहत एनपीएस स्कूल के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली..... 
नगर परिषद नूरपुर द्वारा संचालित 'स्वच्छ शहर - समृद्ध शहर' अभियान के अंतर्गत आज मंगलवार को एनपीएस स्कूल के छात्रों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। यह रैली एनपीएस स्कूल से शुरू होकर बाजार होते हुए नगर परिषद परिसर तक गई।
छात्रों ने रैली के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नारे लगाए और नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों, और शिक्षकों ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा ने बताया कि यह अभियान 'मेरा कचरा - मेरी जिम्मेदारी' थीम के तहत चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को कचरा प्रबंधन और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है और इसी सोच के साथ नगर परिषद विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।

Monday, February 24, 2025

परीक्षा सर पर लेकिन फिर भी बच्चे नहीं दे पाए किसी प्रश्न का उत्तर

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 24 फरवरी 2025
परीक्षा सर पर लेकिन फिर भी बच्चे नहीं दे पाए किसी प्रश्न का उत्तर। जी हां यह स्थिति है विकासखंड नूरपुर के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरियां की।  सोमवार को तहसीलदार नूरपुर, राधिका सैनी स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अचानक से उक्त स्कूल का निरिक्षण करने पहुंची। अचानक से पंचायत प्रतिनिधियों के साथ निरिक्षण के लिए पहुंची तहसीलदार को देखकर स्कूल प्रशासन में हड़कंप सा मच गया। 
जैसा कि मार्च में वार्षिक परीक्षा होने वाली है ऐसे में तहसीलदार महोदय ने प्रत्येक क्लास में जाकर छात्रों से विषय से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे लेकिन जिनका किसी भी क्लास का कोई भी बच्चा सही उत्तर नहीं दे पाया। जिसको लेकर तहसीलदार राधिका सैनी भी काफी हैरान हुईं।
निरिक्षण टीम ने बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील की गुणवत्ता की भी चैकिंग की। दूसरी तरफ शौचालय की स्थिति से भी निरिक्षण टीम असुंतष्ट दिखाई दी।
इस पूरे मामले पर पूर्व पंचायत  प्रधान विक्रम सिंह बिट्टू व मौजूदा उपप्रधान राहुल कुमार ने बच्चों के भविष्य को लेकर गहरी चिंता जताई तथा सरकार व शिक्षा विभाग से अपील करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों की बिगड़ती हालत पर शिक्षा विभाग व सरकार को तुरंत उचित कदम उठाने चाहिए। 
उन्होंने प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग से अपील करते हुए कहा कि समय-समय पर स्कूलों का निरिक्षण करते रहना चाहिए।

Tuesday, February 18, 2025

काठगढ़: मेधावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 18 फरवरी 2025
प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ (पंजी०) द्वारा आयोजित मेधावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का परिणाम मंगलबार को घोषित कर दिया गया। प्रतियोगिता में 5वीं, 10वीं व 12वीं क्लास के कुल 2180 बच्चों भाग लिया था।
घोषित परिणाम में पांचवी से अर्चना देवी रा०प्रा० पा० कदरेटि (प्रथम), प्रियांशी रा०प्रा० पा० कदरेटि (द्वितीय), दीपांशी रा० प्रा० पा० कदरेटि (द्वितीय), अवनि कॉमेट मेन्सा देहरी (तीसरा), सुहाना रा०प्रा०पा० रियाली (चतुर्थ), रियांशी ठाकुर टी.पी.एस. चलवाड़ा(पंचम), राभ्या सिंह ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल सूरजपुर (पंचम), अर्पिता डी ए वी नगरोटा सूरियां (छठे), नक्श टी पी एस चलवाड़ा (सातवें), मेहुल वालिया एस वी एम तलवाड़ा (सातवें), हितांश सूदन एस वी एम तलवाड़ा (आठवें), आरव गर्ग कॉमेट मेन्सा देहरी (आठवें), अनमोल सेंट रुद्राक्ष कान्वेंट स्कूल खावल खटोली (आठवें), अक्षित गोरिया टी पी एस चलवाड़ा (नौवें), भविका डी ए वी नगरोटा सूरियां (नौवें), अर्शदीप रा०प्रा०पा० टटवाली (दसवें), सानिध्या शर्मा डी ए वी रेहन (दसवें), सान्वी भसीन कॉमेट मेन्सा देहरी (दसवें), विहान टी पी एस चलवाड़ा (ग्यारहवें), आकर्ष चौधरी एंजेल्स कान्वेंट स्कूल देहरी (ग्यारहवें), अर्णव सिंह बधोपाल डी ए वी बाघनी (बारहवें), रशमीत कौर एंजेल्स कान्वेंट स्कूल देहरी (बारहवें), एकलव्य हिम् किड्स कान्वेंट स्कूल ज्वाली (बारहवें), आरुषि चौधरी एस वी एम तलवाड़ा (तेरहवें), गर्वित शर्मा डी ए वी बाघनी (तेरहवें), रियांश चौधरी टी पी एस चलवाड़ा (तेरहवें), भवनी धीमान कॉमेट मेन्सा देहरी (तेरहवें), शिवम शिवालिक पब्लिक स्कूल गंगथ (तेरहवें) स्थान पर रहे।
दसवीं में आंजनेय कॉमेट मेन्सा देहरी (प्रथम), तानिश शेखर डी ए वी बाघनी (प्रथम), दिव्यांश कौशल डी ए वी बाघनी (द्वितीय), सत्यम राणा कॉमेट मेन्सा देहरी (तृतीय), शिवांग धीमान कॉमेट मेन्सा देहरी (चौथे), प्रांशुल राणा शिवालिक पब्लिक स्कूल गंगथ (पांचवें), दिया कटोच विजय मेमोरियल स्कूल इंदौरा (छठे), आस्था डी ए वी रेहन (सातवें), चरणप्रीत सिंह कॉमेट मेन्सा देहरी (सातवें), काव्या कौंडल एस वी एम तलवाड़ा (सातवें), वेदांशी कॉमेट मेन्सा देहरी (आठवें), शौर्य महाजन डी ए वी बाघनी (आठवें), क्षितिज जम्वाल लॉरेंस पब्लिक स्कूल शाहपुर (आठवें), तनिका बिन्नी एस वी एम तलवाड़ा (आठवें), सृष्टि सिंह डी ए वी बाघनी (नववें), श्रेया पठानिया शिवालिक पब्लिक स्कूल गंगथ (नववें), दिव्यम गौतम एस वी एम तलवाड़ा (नववें) स्थान पर रहे।
बारहवीं (नॉन -मेडिकल) में ओमेन एस वी एम तलवाड़ा (प्रथम), अभिषेक चौधरी रा० व० मा० पा० गंगथ (द्वितीय), मनन पूरी डी ए वी बाघनी (तृतीय), ग्रीष्म पाम्बरा रा० व० मा० पा० मतलाहड़ (चौथे), अर्णव रावत एस वी एम तलवाड़ा (पांचवें), ईशान कौशल एस वी एम तलवाड़ा (छठे), अथर्व सिंह राणा डी ए वी बाघनी (सातवें), नैन्सी एस वी एम तलवाड़ा (आठवें), ऐलिस चावला एस वी एम तलवाड़ा (नववें), सुकृति डी ए वी बाघनी (नववें), कृष गिल स्वामी विवेकानंद स्कूल कंदरोड़ी (दसवें), मेहक रा०व०मा०पा० फतेहपुर (ग्यारहवें), सिया देवी रा०व०मा०पा० फतेहपुर (ग्यारहवें), इक्षित एस वी एम तलवाड़ा (ग्यारहवें), आदित्य ठाकुर रा०व०मा०पा० फतेहपुर (बारहवें), अंशिता ठाकुर डी ए वी बाघनी (तेरहवें), गिरिजा सूदन डी ए वी बाघनी (चौदहवें), सारिका देवी रा०व०मा०पा० फतेहपुर (पन्द्रहवें), समीक्षा धीमान रा०व०मा०पा० फतेहपुर (पन्द्रहवें), युवराज सिंह डी ए वी बाघनी (पन्द्रहवें) स्थान पर रहे।
बारहवीं (मेडिकल) में मानस शर्मा लोटस पब्लिक स्कूल इंदौरा (प्रथम), अक्षी जसवाल डी ए वी बाघनी (द्वितीय), शगुन रा०व०मा०पा० फतेहपुर (तृतीय), रिया डी ए वी बाघनी (चौथे), ईशान पठानिया रा०व०मा०पा० फतेहपुर (पांचवें), जन्नत खान रा०व०मा०पा० फतेहपुर (पांचवें), तनिष्का डी ए वी बाघनी (छठे), वर्तिका रा०व०मा०पा० जसूर (छठे), प्रणय शर्मा डी ए वी रेहन (सातवें), चंदन पाल एस वी एम तलवाड़ा (आठवें), कृतिका एस वी एम तलवाड़ा (नववें), भावना कटोच लोटस पब्लिक स्कूल इंदौरा (नववें), विक्रांत रा०व०मा०पा० गंगथ (दसवें), सृजन रा०व०मा०पा० गंगथ (ग्यारहवें), संचिता देवी टी पी एस चलवाड़ा (ग्यारहवें), प्राची पठानिया डी ए वी बाघनी (ग्यारहवें) स्थान पर रहे।
प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़, इंदौरा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच, महासचिव सुभाष चंद्र, परीक्षा संयोजक रमेश शर्मा, वेव सचिव मोहन शर्मा, प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा तथा राजीव ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि इन बच्चों को तीन दिवसीय, जिला स्तरीय महाशिव रात्रि पर्व पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अपना परिणाम मंदिर की वेबसाइट www.kathgarhmandir.com पर भी देख सकते हैं और अपना प्रमाण पत्र इसी साइट से डाउन लोड कर सकते हैं।

मेरा कचरा - मेरी जिम्मेदारी

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 18 फरवरी 2025 

नगर परिषद नूरपुर ने मंगलवार को 'स्वच्छ शहर - समृद्ध शहर' अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल बनाना है। अभियान के तहत 9 अप्रैल तक विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जाएँगी। नगर परिषद की टीमें घर-घर जाकर नागरिकों को कचरे के सही निपटान, गीले-सूखे कचरे के पृथक्करण और स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करेंगी। इसके अलावा, स्थानीय स्तर पर सफाई व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए कूड़ा संग्रहण प्रणाली को सुदृढ़ किया जाएगा।
अभियान की शुरुआत के अवसर पर स्थानीय बचत भवन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए भाषण, पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिताएँ कराई गईं। शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया, जिससे युवाओं में स्वच्छता के प्रति रुचि और भागीदारी को बढ़ावा मिल सके।
नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा ने बताया कि इस अभियान को 'मेरा कचरा - मेरी जिम्मेदारी' थीम के साथ संचालित किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों और प्रतिष्ठानों में गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग करें और कचरा प्रबंधन नियमों का पालन करें।
कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि शहर की स्वच्छता केवल नगर परिषद की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। यदि सभी लोग स्वच्छता नियमों का पालन करें और कचरा प्रबंधन में सहयोग दें, तो नूरपुर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ शहर बनाया जा सकता है। उन्होंने सभी नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की, ताकि नूरपुर को एक आदर्श स्वच्छ शहर बनाया जा सके।
कार्यक्रम में नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष रजनी महाजन, पार्षद सोनिया, हरनाम सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक, छात्र तथा नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Monday, February 17, 2025

आपके आस पास भी है कोई दिव्यांग- तो उस तक यह जानकारी जरूर पहुचायें

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 17 फरवरी 2025
भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन दिव्यांगों हेतु नेशनल कॅरियर सर्विस सेंटर ऊना द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगजनों के लिए दो दिवसीय व्यवसायिक पंजीकरण, मुल्यांकन, परामर्श एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का आयोजन दो दिन, 20 व 21 फरवरी को बचत भवन नूरपुर में किया जाएगा। 
केंद्र के सहायक निदेशक रजंन चकांकटी ने बताया कि इस शिविर में दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण व रोजगार के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिस दिव्यांगजन की आयु 15 वर्ष से 45 वर्ष के बीच में होगी व दिव्यांगता प्रतिशतता 40% या इससे अधिक होगी वे इस शिविर में भाग ले सकते हैं। 
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को पत्र द्वारा सूचित कर दिया गया है। किसी दिव्यांगजन को पत्र नहीं मिलता या पत्र द्वारा सूचित नहीं किया गया है और उपरोक्त योग्यता रखते हो वे भी इस शिविर में भाग ले सकते हैं।

Tuesday, February 11, 2025

नूरपुर: वाहन पंजीकरण की नई सीरीज़ जारी, मनपसंद नंबर लेने के लिए बुकिंग शुरू

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 11 फरवरी 2025 

एसडीएम एवं रजिस्टरिंग अथॉरिटी गुरसिमर सिंह ने बताया कि पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण (RLA), नूरपुर में एचपी 38 जे की नई वाहन पंजीकरण सीरीज़ आज से आरंभ हो रही है। इच्छुक वाहन मालिक "प्रथम आवक, प्रथम पावक" (First Come, First Serve) के आधार पर परिवहन विभाग के पोर्टल पर जाकर अपनी पसंद के नियमित पंजीकरण नंबर बुक कर सकते हैं।
इसके अलावा, मनपसंद नंबर लेने के इच्छुक व्यक्ति परिवहन पोर्टल पर यूज़र आईडी बनाकर ऑनलाइन नीलामी (ऑक्शन) के माध्यम से अपनी पसंद का विशेष पंजीकरण नंबर प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पंजीकरण शुल्क जमा कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण (RLA) कार्यालय, नूरपुर में संपर्क करें या परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।


Monday, February 10, 2025

जानिए: कहां कहां 11 फरवरी मंगलबार को बिजली रहेगी बंद

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 10 फरवरी 2025

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड उप मंडल गनोह के उपभोक्ताओं को सहायक अभियंता ई. आशीष धीमान द्वारा सूचित किया जाता है कि इस उपमंडल के अतर्गत आने वाले 11KV गंगथ फीडर के इलाकों जैसे कमनाला, सुतराड, मच्छी भवन, अघार, पंजाहड़ा, गनोह, तलाड़ा, गुरियाल, गारन, सुखार, इत्यादि की विद्युत आपूर्ति दिनांक 11.02.2025 की सुबह 10 बजे से लेकर 5 बजे तक बाधित रहेगी। 
यह शटडाउन 11 KV गंगथ फीडर के आवश्यक रख रखाव एवं मुरम्मत कार्य के चलते लिया जा रहा है। यदि किसी कारणवश यह कार्य 11 तारिक को नहीं हो पाता है तो यह कार्य सुविधानुसार किसी अन्य दिन को किया जायेगा। सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की जाती है। 


हि0प्र0 राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड में पद खत्म करने की नोटिफिकेशन दिखाएं कर्मचारी नेताः प्रवक्ता

(समाचार हिमाचल) 10 फरवरी 2025 

हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा है कि बोर्ड के कर्मचारियों का काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने कोई भी पद खत्म नहीं किया है बल्कि गैर-जरूरी पदों का भी समायोजन किया गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ लोग बोर्ड के कर्मचारियों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन पद समाप्त करने की बात सच्चाई से कोसों दूर है। न तो किसी पद को समाप्त किया गया है और न ही ऐसी कोई मंशा है। अगर कोई पद समाप्त किया गया है तो कर्मचारी नेता इसकी नोटिफिकेशन दिखाएं।
प्रवक्ता ने कहा कि बिजली बोर्ड की ऊहल बिजली परियोजना के एक यूनिट ने बिजली उत्पादन शुरू कर दिया है और जल्द ही बाकी के दो यूनिट में भी बिजली बनना शुरू हो जाएगी। बोर्ड को कर्मचारियों की आवश्यकता है, इसलिए पद समाप्त करने का सवाल ही नहीं पैदा होता। यह परियोजना बोर्ड को आर्थिक सम्बल प्रदान करेगी इसलिए इस परियोजना के लिए एक नया मंडल तथा अन्य पद सृजित कर इसमें कर्मचारियों का समायोजन किया गया है। इसके अलावा, बोर्ड की कार्यप्रणाली को मजबूत बनाने के लिए आने वाले समय में और भर्तियां की जाएंगी। प्रदेश के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए बोर्ड में टी-मेट जैसे फील्ड स्टाफ की आवश्यकता है जो बिजली आपूर्ति करने वाले संस्थान के लिए जरूरी है। जल्द ही बिजली बोर्ड में टी-मेट सहित अन्य फील्ड स्टाफ की भर्ती की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड का मुख्य कार्य प्रदेश की जनता को सस्ती दरों पर विद्युत आपूर्ति करना है, जिसके लिए रेगुलेटरी कमीशन बार-बार बिजली बोर्ड को अपने अनावश्यक खर्चे कम करने के लिए आदेश दे रहा है। गैर जरूरी खर्चे कम होंगे तो भविष्य में प्रदेश के लोगों को सस्ती बिजली मिलेगी, जिससे प्रदेश का विकास सुनिश्चित होगा।

Saturday, February 8, 2025

दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर संगठनात्मक जिला नूरपुर में जश्न

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 08 फरवरी 2025

देश की राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनावों में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड और ऐतिहासिक जीत पर शनिवार को संगठनात्मक जिला नूरपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर जश्न मनाया गया।  इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। 
संगठनात्मक जिला नूरपुर भाजपा अध्यक्ष राजेश काका की अध्यक्षता में जिला कार्यालय प्रांगण में ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी, जमकर आतिशबाजी की, और भारत माता की जय, वंदे मातरम् तथा भाजपा के जयघोषों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
इसके बाद प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में भाजपा कार्यकताओं और समर्थकों द्वारा विजय रैली निकली गई। जसूर के दोनों चौकों पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते हुए मिठाइयां बांटी, और जोशीले नारों के साथ जीत की खुशी मनाई। 
जिला अध्यक्ष राजेश काका ने इस अवसर पर कहा कि यह ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व, भाजपा की जनहितकारी नीतियों और कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश क़े सपूत जगत प्रकाश नड्डा, अनुराग सिंह ठाकुर व पवन राणा को भी दिल्ली जीत पर बधाई दी है। काका ने कहा की वे 27 वर्ष बाद दिल्ली मे बम्पर विजय पर सभी कार्यकर्ताओं के साथ ही दिल्ली की देवतुल्य जनता और कार्यकर्ता भी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे इसी समर्पण और ऊर्जा के साथ पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए कार्य करें।


Tuesday, February 4, 2025

शीघ्र घोषित किया जाएगा मेधावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का परिणाम: सुरिंदर शर्मा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 04 फरबरी 2025
प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ (पंजी०) द्वारा मंगलबार को एक बैठक का  आयोजन कर इस वर्ष संचालित की गई मेधावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता की समस्त केन्द्र प्रभारियों व परीक्षा से जुड़े अध्यापक वंधुओ की उपस्थिति में  समीक्षा की गई।  बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच ने की। 
मंदिर परिसर में आयोजित की गई बैठक में सर्व प्रथम उपस्थित सदस्यों का सभा के महासचिव सुभाष शर्मा द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया। तत्पचायत परीक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई। वहीं प्रभारियों व अध्यापक बंधुओ ने अपने अपने केन्द्र की फीड बैक दी। 
परीक्षा के दौरान आई समस्याओं पर चर्चा करते हुए भविष्य में इनमें वांछित अमल लेन पर विचार किया गया। सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच द्वारा परीक्षा संचालन में सभा का सहयोग करने के लिए समस्त अध्यापक बंधुओ का धन्यवाद किया और कहा कि आने वाले समय में इसमें और सुधार लाया जाएगा। 
सभा के प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा का परिणाम शीघ्र ही घोषित किया जाएगा। इस अवसर पर परीक्षा संयोजक रमेश शर्मा, वेव सचिव मोहन शर्मा  तथा सभा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। 

APS जसूर: प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जीनियस हाऊस और मैक्रोमाइंड हाऊस का दबदबा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 04 फरबरी 2025 

आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर (मठोली) में जूनियर और सीनियर सेक्शन में स्कूल के चार सदनों एक्सीलैन्ट, ब्रीलिएन्ट, जीनियस और मैक्रोमाइण्ड में इन्टर-हाऊस क्विज कम्पीटिशन करवाया गया। जिसमें कक्षा पहली से छठी को जूनियर सेक्शन और कक्षा छठी से दसवीं तक के बच्चों ने सीनियर सेक्शन में भाग लिया।
सर्वप्रथम, स्कूल के जूनियर सेक्शन में क्विज प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें जीनियस हाऊस के छात्रों आनवी, समर्थ, मीनल, पैरेज़, समायरा व सेजल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
इन्टर-हाऊस क्विज प्रतियोगिता के दूसरे सेक्शन में कक्षा सातवीं से दसवीं तक के छात्रों ने भाग लिया जिसमें मैक्रोमाइंड हाऊस के छात्रों अनुष्का, रितेंद्र, रिधिमा, अंशिका, आयुष, आर्यन व सुमित ने वाकी तीनों सदनों के छात्रों से उत्तम प्रदर्शन कर सीनियर सेक्शन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षावार क्विज-कम्पीटिशन में कक्षा प्रथम से विवेक, समीर, दूसरी से लविश, रितिका, वृद्धि, सीरत, कक्षा तीसरी से कामना व रुद्रांश, कक्षा चौथी से आरूही, समर्थ, तवीश, पैरेज़, कक्षा पाँचवीं से मोहित, आराधना, नन्दिनी, अभिषेक, आशीष, शिवोम, प्रिंस, नक्ष, छठी से अनिरुद्ध, निखिल, रीतिका, अंश व प्रदिव्यम, कक्षा सातवीं से कृति, सेजल, रनिंद्र, कक्षा आठवीं से अमृत, पीयूष, कक्षा नवमी से जावेद, आयुष, हर्षित व कक्षा दसवीं से रिधिमा, कार्तिक ने अपनी -2 कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा तीसरी से रुद्रांश, आठवीं के पीयूष व दसवीं के कार्तिक सेन ने सबसे जायदा प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जिस पर उन्हें सत्र 2024-25 के वेस्ट परफाॅर्मर ऑफ क्विज-कम्पीटिशन के खिताब से नवाजा गया।
किण्डर-सेक्शन के बुद्धि-परीक्षण नामक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से अनाया, लक्ष, एल .के .जी.- ए से प्रांशी व महक, एल.के.जी.- बी से अहाना, दित्या व शोर्य, यू.के.जी.- ए से सोनाक्षी, आदव्य और यू .के .जी.-बी.से समायरा व ब्रज-बाला ने प्रथम स्थान हासिल किया।
क्विज कम्पीटिशन के मुकाबलों में स्कूल के चारों सदनों के सदन-ईन्चार्ज विशेष रुप से उपस्थित रहे।
क्विज-कंपीटिशन में स्कूल के चारों सदनों के सदन-प्रभारी सदन एक्सीलैंट से आस्था, लीना, सुचेता और अनुपम, सदन जीनियस से मधु, वंदना, सिमरन, ललिता, सदन ब्रिलिएंट से सरला, रीना, अदिति, कीर्ति व सदन मैक्रोमाइंड से दीपिका, गुलशन, राजेश, निकिता, रूपाली व सुमन ने भी अपना योगदान दिया ।
क्विज-कम्पीटिशन के अंत में स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया व उनके उज्जवल भविष्य और बौद्धिक स्तर को बढा़ने के लिए प्रतिदिन न्यूजपेपर व सामान्य ज्ञान की किताबों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। 
उन्होंने कहा कि आने वाला समय बहुत ही कडे़ मुकावले वाला है, ज्ञान के विना आने वाले समय में जीवन-यापन करना मुश्किल ही नही अपितु बहुत ही कठिन है। इसलिए सभी विद्यार्थी किताबों के साथ-2 वाकी चीजों का भी ज्ञान रखें ताकि आने वाले समय में वो किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर उसमें सफलता प्राप्त कर अपना, अपने माता-पिता, अपने अध्यापकों व अपने विद्यालय का नाम रोशन कर सकें।