Tuesday, February 4, 2025

शीघ्र घोषित किया जाएगा मेधावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का परिणाम: सुरिंदर शर्मा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 04 फरबरी 2025
प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ (पंजी०) द्वारा मंगलबार को एक बैठक का  आयोजन कर इस वर्ष संचालित की गई मेधावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता की समस्त केन्द्र प्रभारियों व परीक्षा से जुड़े अध्यापक वंधुओ की उपस्थिति में  समीक्षा की गई।  बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच ने की। 
मंदिर परिसर में आयोजित की गई बैठक में सर्व प्रथम उपस्थित सदस्यों का सभा के महासचिव सुभाष शर्मा द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया। तत्पचायत परीक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई। वहीं प्रभारियों व अध्यापक बंधुओ ने अपने अपने केन्द्र की फीड बैक दी। 
परीक्षा के दौरान आई समस्याओं पर चर्चा करते हुए भविष्य में इनमें वांछित अमल लेन पर विचार किया गया। सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच द्वारा परीक्षा संचालन में सभा का सहयोग करने के लिए समस्त अध्यापक बंधुओ का धन्यवाद किया और कहा कि आने वाले समय में इसमें और सुधार लाया जाएगा। 
सभा के प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा का परिणाम शीघ्र ही घोषित किया जाएगा। इस अवसर पर परीक्षा संयोजक रमेश शर्मा, वेव सचिव मोहन शर्मा  तथा सभा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। 

APS जसूर: प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जीनियस हाऊस और मैक्रोमाइंड हाऊस का दबदबा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 04 फरबरी 2025 

आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर (मठोली) में जूनियर और सीनियर सेक्शन में स्कूल के चार सदनों एक्सीलैन्ट, ब्रीलिएन्ट, जीनियस और मैक्रोमाइण्ड में इन्टर-हाऊस क्विज कम्पीटिशन करवाया गया। जिसमें कक्षा पहली से छठी को जूनियर सेक्शन और कक्षा छठी से दसवीं तक के बच्चों ने सीनियर सेक्शन में भाग लिया।
सर्वप्रथम, स्कूल के जूनियर सेक्शन में क्विज प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें जीनियस हाऊस के छात्रों आनवी, समर्थ, मीनल, पैरेज़, समायरा व सेजल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
इन्टर-हाऊस क्विज प्रतियोगिता के दूसरे सेक्शन में कक्षा सातवीं से दसवीं तक के छात्रों ने भाग लिया जिसमें मैक्रोमाइंड हाऊस के छात्रों अनुष्का, रितेंद्र, रिधिमा, अंशिका, आयुष, आर्यन व सुमित ने वाकी तीनों सदनों के छात्रों से उत्तम प्रदर्शन कर सीनियर सेक्शन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षावार क्विज-कम्पीटिशन में कक्षा प्रथम से विवेक, समीर, दूसरी से लविश, रितिका, वृद्धि, सीरत, कक्षा तीसरी से कामना व रुद्रांश, कक्षा चौथी से आरूही, समर्थ, तवीश, पैरेज़, कक्षा पाँचवीं से मोहित, आराधना, नन्दिनी, अभिषेक, आशीष, शिवोम, प्रिंस, नक्ष, छठी से अनिरुद्ध, निखिल, रीतिका, अंश व प्रदिव्यम, कक्षा सातवीं से कृति, सेजल, रनिंद्र, कक्षा आठवीं से अमृत, पीयूष, कक्षा नवमी से जावेद, आयुष, हर्षित व कक्षा दसवीं से रिधिमा, कार्तिक ने अपनी -2 कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कक्षा तीसरी से रुद्रांश, आठवीं के पीयूष व दसवीं के कार्तिक सेन ने सबसे जायदा प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जिस पर उन्हें सत्र 2024-25 के वेस्ट परफाॅर्मर ऑफ क्विज-कम्पीटिशन के खिताब से नवाजा गया।
किण्डर-सेक्शन के बुद्धि-परीक्षण नामक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से अनाया, लक्ष, एल .के .जी.- ए से प्रांशी व महक, एल.के.जी.- बी से अहाना, दित्या व शोर्य, यू.के.जी.- ए से सोनाक्षी, आदव्य और यू .के .जी.-बी.से समायरा व ब्रज-बाला ने प्रथम स्थान हासिल किया।
क्विज कम्पीटिशन के मुकाबलों में स्कूल के चारों सदनों के सदन-ईन्चार्ज विशेष रुप से उपस्थित रहे।
क्विज-कंपीटिशन में स्कूल के चारों सदनों के सदन-प्रभारी सदन एक्सीलैंट से आस्था, लीना, सुचेता और अनुपम, सदन जीनियस से मधु, वंदना, सिमरन, ललिता, सदन ब्रिलिएंट से सरला, रीना, अदिति, कीर्ति व सदन मैक्रोमाइंड से दीपिका, गुलशन, राजेश, निकिता, रूपाली व सुमन ने भी अपना योगदान दिया ।
क्विज-कम्पीटिशन के अंत में स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया व उनके उज्जवल भविष्य और बौद्धिक स्तर को बढा़ने के लिए प्रतिदिन न्यूजपेपर व सामान्य ज्ञान की किताबों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। 
उन्होंने कहा कि आने वाला समय बहुत ही कडे़ मुकावले वाला है, ज्ञान के विना आने वाले समय में जीवन-यापन करना मुश्किल ही नही अपितु बहुत ही कठिन है। इसलिए सभी विद्यार्थी किताबों के साथ-2 वाकी चीजों का भी ज्ञान रखें ताकि आने वाले समय में वो किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर उसमें सफलता प्राप्त कर अपना, अपने माता-पिता, अपने अध्यापकों व अपने विद्यालय का नाम रोशन कर सकें। 

Sunday, February 2, 2025

बागनी से काथल तक धूमधाम से निकाली जाएगी श्री गुरु रविदास शोभायात्रा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 02 फरवरी 2025

रविवार 2 फरवरी को श्री श्री गुरु रविदास महासभा इकाई नूरपुर द्वारा मासिक बैठक का आयोजन बौड स्थित राणा फॉर्म में किया गया। हरवंश सिंह नांगला प्रधान श्री गुरु रविदास महासभा इकाई नूरपुर ने बैठक की अध्यक्षता की जबकि जिला प्रधान केसी देओल, श्री गुरु रविदास महासभा जिला कांगड़ा तथा पूर्व प्रधान श्री गुरु रविदास महासभा इकाई नूरपुर मास्टर महेंद्र सिंह भी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे। 
बैठक का केंद्र बिंदु आगामी 11 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारियों से संबंधित था। बैठक में सभी सदस्यों ने बढ - चढ कर भाग लिया और अपने बहुमूल्य विचार विस्तृत रूप से रखते हुए सभी ने सर्वसहमति से फैसला लिया कि हर वर्ष गुरु रविदास महाराज की शोभायात्रा का शुभारंभ और समापन समारोह अलग-अलग गांव से किया जाएगा। ताकि इकाई नूरपुर के हर गांव से श्रद्धालु श्री गुरु रविदास महाराज जी की शिक्षाओं से जुड़े और उनका अनुसरण अपनी जिंदगी में करें। फैसले अनुसार यह तय किया गया कि इस वर्ष की शोभायात्रा का शुभारंभ गांव बागनी से किया जाएगा तथा समापन समारोह काथल में होगा। 
बैठक में यह भी सर्वसहमति से से फैसला किया गया कि शोभा यात्रा का शुभारंभ वर्तमान विधायक माननीय रणवीर सिंह निक्का के करकमलो से होगा तथा समापन समारोह में पूर्व विधायक अजय महाजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने यह भी तय किया कि इस शुभ दिन के सुअवसर पर जन कल्याण के लिए एक ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया जाएगा। बैठक में प्रमुख पदाधिकारियों में देवेंद्र सिंह महासचिव श्री गुरु रविदास महासभा, राज कुमार सचिव, कुलदीप बारडी कोषाध्यक्ष, तेजराम सहोत्रा मुख्य सलाहकार, सुरेंद्र कुमार प्रधान डॉ बी आर अंबेडकर वेलफेयर एसोसिएशन नूरपुर, मलकीत सिंह महासचिव, पुरुषोत्तम लाल एससी एसटी एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन नूरपुर, गुरदेव सिंह महासचिव तथा अन्य सदस्यों में सुखदेव सिंह, मंगल सिंह, सुरेश कुमार, राजेश नागावाडी, सुरेंद्र सिंह, जोगिंदर सिंह, नारायण सिंह, खुशीराम त्यागी, केवल सिह, जोगिंदर पिंका, मेजर नानक चंद आदि सदस्य मौजूद रहे।

Deepseek: भविष्य की तकनीक की ओर एक कदम

(समाचार हिमाचल) 02 फरवरी 2025

आज के डिजिटल युग में, तकनीकी प्रगति ने हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है। ऐसी ही एक नवीन तकनीक है Deepseek, जो डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता रखती है। Deepseek का उद्देश्य डेटा को अधिक गहराई से समझना और उसका विश्लेषण करना है, ताकि बेहतर निर्णय लेने और समस्याओं का समाधान करने में मदद मिल सके।

Deepseek एक उन्नत डेटा विश्लेषण प्लेटफॉर्म है, जो AI और मशीन लर्निंग (ML) तकनीकों का उपयोग करता है। यह बड़े पैमाने पर डेटा को प्रोसेस करने, पैटर्न की पहचान करने और भविष्यवाणियां करने में सक्षम है। Deepseek का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य, वित्त, शिक्षा, और व्यापार में किया जा सकता है।

Deepseek उन्नत एल्गोरिदम का उपयोग करता है, जो डेटा विश्लेषण में अधिक सटीकता प्रदान करते हैं। यह प्लेटफॉर्म बड़े डेटा सेट को तेजी से प्रोसेस करता है, जिससे समय की बचत होती है। Deepseek उपयोगकर्ताओं की आवश्यकताओं के अनुसार डेटा विश्लेषण को अनुकूलित कर सकता है। यह भविष्य में होने वाली घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी करने में मदद करता है।

ऐसा माना जा रहा है कि Deepseek निम्नलिखित क्षेत्रों में भी उपयोगी हो सकता है:

  1. स्वास्थ्य: Deepseek का उपयोग रोगों की पहचान और उपचार के लिए किया जा सकता है।

  2. वित्त: यह वित्तीय बाजारों के विश्लेषण और निवेश निर्णयों में मदद करता है।

  3. शिक्षा: छात्रों के प्रदर्शन का विश्लेषण करके शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने में मदद करता है।

  4. व्यापार: व्यापारिक रणनीतियों को विकसित करने और ग्राहकों की आवश्यकताओं को समझने में सहायक है।

जानकारों का मानना है कि Deepseek जैसी तकनीकों का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। AI और ML के विकास के साथ, Deepseek और अधिक शक्तिशाली और उपयोगी होता जाएगा। यह न केवल व्यवसायों को बल्कि समाज को भी लाभ पहुंचाएगा।

आजकल चाइनीज़ deepseek ने जिस तरह सोशलमीडिया पर धूम मचा रखी है तो और हर कोई चाईनीज़ deepseek की ही बात कर रहा है तो ऐसे में ChatGPT और अन्य AI कहीं पीछे छूटते नज़र आ रहे हैं। ऐसे में यह कहना अतिश्योक्ति न होगा कि Deepseek तकनीकी दुनिया में एक नया आयाम जोड़ रहा है। यह न केवल डेटा विश्लेषण को आसान बना रहा है, बल्कि हमारे जीवन को भी सरल और बेहतर बना रहा है। भविष्य में, Deepseek जैसी तकनीकों का उपयोग और भी बढ़ेगा, जिससे हमारी दुनिया और अधिक समृद्ध और विकसित हो सकती है।