Sunday, February 2, 2025

बागनी से काथल तक धूमधाम से निकाली जाएगी श्री गुरु रविदास शोभायात्रा

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 02 फरवरी 2025

रविवार 2 फरवरी को श्री श्री गुरु रविदास महासभा इकाई नूरपुर द्वारा मासिक बैठक का आयोजन बौड स्थित राणा फॉर्म में किया गया। हरवंश सिंह नांगला प्रधान श्री गुरु रविदास महासभा इकाई नूरपुर ने बैठक की अध्यक्षता की जबकि जिला प्रधान केसी देओल, श्री गुरु रविदास महासभा जिला कांगड़ा तथा पूर्व प्रधान श्री गुरु रविदास महासभा इकाई नूरपुर मास्टर महेंद्र सिंह भी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे। 
बैठक का केंद्र बिंदु आगामी 11 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारियों से संबंधित था। बैठक में सभी सदस्यों ने बढ - चढ कर भाग लिया और अपने बहुमूल्य विचार विस्तृत रूप से रखते हुए सभी ने सर्वसहमति से फैसला लिया कि हर वर्ष गुरु रविदास महाराज की शोभायात्रा का शुभारंभ और समापन समारोह अलग-अलग गांव से किया जाएगा। ताकि इकाई नूरपुर के हर गांव से श्रद्धालु श्री गुरु रविदास महाराज जी की शिक्षाओं से जुड़े और उनका अनुसरण अपनी जिंदगी में करें। फैसले अनुसार यह तय किया गया कि इस वर्ष की शोभायात्रा का शुभारंभ गांव बागनी से किया जाएगा तथा समापन समारोह काथल में होगा। 
बैठक में यह भी सर्वसहमति से से फैसला किया गया कि शोभा यात्रा का शुभारंभ वर्तमान विधायक माननीय रणवीर सिंह निक्का के करकमलो से होगा तथा समापन समारोह में पूर्व विधायक अजय महाजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने यह भी तय किया कि इस शुभ दिन के सुअवसर पर जन कल्याण के लिए एक ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया जाएगा। बैठक में प्रमुख पदाधिकारियों में देवेंद्र सिंह महासचिव श्री गुरु रविदास महासभा, राज कुमार सचिव, कुलदीप बारडी कोषाध्यक्ष, तेजराम सहोत्रा मुख्य सलाहकार, सुरेंद्र कुमार प्रधान डॉ बी आर अंबेडकर वेलफेयर एसोसिएशन नूरपुर, मलकीत सिंह महासचिव, पुरुषोत्तम लाल एससी एसटी एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन नूरपुर, गुरदेव सिंह महासचिव तथा अन्य सदस्यों में सुखदेव सिंह, मंगल सिंह, सुरेश कुमार, राजेश नागावाडी, सुरेंद्र सिंह, जोगिंदर सिंह, नारायण सिंह, खुशीराम त्यागी, केवल सिह, जोगिंदर पिंका, मेजर नानक चंद आदि सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment