Friday, February 28, 2025

विज्ञान एवं गणित मॉडल प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रदर्शित किये विभिन्न मॉडल

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 28 फरवरी 2025  

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पीएम श्री बीटीसी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में प्रधानाचार्य केसी दियोल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान एवं गणित मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी द्वारा विद्यार्थियों को अपनी वैज्ञानिक सोच एवं रचनात्मकता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया गया,  जिसमे उन्होंने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रदर्शनी में आग नियंत्रक अलार्म, ट्रांसफॉर्मर, जीव मॉडल, हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट, पवन चक्की, हाइड्रॉलिक लिफ्ट, परमाणु मॉडल, चोरी विरोधी अलार्म व बोहर मॉडल सहित अनेक अन्य मॉडल प्रस्तुत किए गए, जो सभी के लिए प्रेरणादायक रहे।
प्रधानाचार्य केसी दियोल द्वारा विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की गई तथा उन्होंने इस प्रदर्शनी द्वारा बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास एवं नवाचार की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने की भूमिका को रेखांकित किया। 
उन्होंने सभी छात्राओं को भविष्य में भी इसी प्रकार नवाचार और प्रयोगधर्मिता को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय की सह प्रधानाचार्य रुचिका महाजन, नीतू कटोच, कन्नू प्रिया, रितु चौधरी, सीमा कटोच व रंजू बाला ने भी भाग लिया। उन्होंने छात्रों की मेहनत, समर्पण एवं रचनात्मकता की जमकर सराहना की। 
उन्होंने इस प्रदर्शनी को एक सफल और प्रेरणादायक आयोजन बताते हुए कहा कि ऐसी प्रदर्शनियों से विद्यार्थियों को सीखने और कुछ नया करने की दिशा में प्रोत्साहन मिलता है। 

No comments:

Post a Comment