
देश की राजधानी दिल्ली के विधानसभा चुनावों में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड और ऐतिहासिक जीत पर शनिवार को संगठनात्मक जिला नूरपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला।
संगठनात्मक जिला नूरपुर भाजपा अध्यक्ष राजेश काका की अध्यक्षता में जिला कार्यालय प्रांगण में ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी, जमकर आतिशबाजी की, और भारत माता की जय, वंदे मातरम् तथा भाजपा के जयघोषों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
इसके बाद प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में भाजपा कार्यकताओं और समर्थकों द्वारा विजय रैली निकली गई। जसूर के दोनों चौकों पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते हुए मिठाइयां बांटी, और जोशीले नारों के साथ जीत की खुशी मनाई।
जिला अध्यक्ष राजेश काका ने इस अवसर पर कहा कि यह ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व, भाजपा की जनहितकारी नीतियों और कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश क़े सपूत जगत प्रकाश नड्डा, अनुराग सिंह ठाकुर व पवन राणा को भी दिल्ली जीत पर बधाई दी है। काका ने कहा की वे 27 वर्ष बाद दिल्ली मे बम्पर विजय पर सभी कार्यकर्ताओं के साथ ही दिल्ली की देवतुल्य जनता और कार्यकर्ता भी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे इसी समर्पण और ऊर्जा के साथ पार्टी को और अधिक मजबूत करने के लिए कार्य करें।
No comments:
Post a Comment