Tuesday, February 11, 2025

नूरपुर: वाहन पंजीकरण की नई सीरीज़ जारी, मनपसंद नंबर लेने के लिए बुकिंग शुरू

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 11 फरवरी 2025 

एसडीएम एवं रजिस्टरिंग अथॉरिटी गुरसिमर सिंह ने बताया कि पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण (RLA), नूरपुर में एचपी 38 जे की नई वाहन पंजीकरण सीरीज़ आज से आरंभ हो रही है। इच्छुक वाहन मालिक "प्रथम आवक, प्रथम पावक" (First Come, First Serve) के आधार पर परिवहन विभाग के पोर्टल पर जाकर अपनी पसंद के नियमित पंजीकरण नंबर बुक कर सकते हैं।
इसके अलावा, मनपसंद नंबर लेने के इच्छुक व्यक्ति परिवहन पोर्टल पर यूज़र आईडी बनाकर ऑनलाइन नीलामी (ऑक्शन) के माध्यम से अपनी पसंद का विशेष पंजीकरण नंबर प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पंजीकरण शुल्क जमा कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण (RLA) कार्यालय, नूरपुर में संपर्क करें या परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment