
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड उप मंडल गनोह के उपभोक्ताओं को सहायक अभियंता ई. आशीष धीमान द्वारा सूचित किया जाता है कि इस उपमंडल के अतर्गत आने वाले 11KV गंगथ फीडर के इलाकों जैसे कमनाला, सुतराड, मच्छी भवन, अघार, पंजाहड़ा, गनोह, तलाड़ा, गुरियाल, गारन, सुखार, इत्यादि की विद्युत आपूर्ति दिनांक 11.02.2025 की सुबह 10 बजे से लेकर 5 बजे तक बाधित रहेगी।
यह शटडाउन 11 KV गंगथ फीडर के आवश्यक रख रखाव एवं मुरम्मत कार्य के चलते लिया जा रहा है। यदि किसी कारणवश यह कार्य 11 तारिक को नहीं हो पाता है तो यह कार्य सुविधानुसार किसी अन्य दिन को किया जायेगा। सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की जाती है।
No comments:
Post a Comment