Monday, February 24, 2025

परीक्षा सर पर लेकिन फिर भी बच्चे नहीं दे पाए किसी प्रश्न का उत्तर

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 24 फरवरी 2025
परीक्षा सर पर लेकिन फिर भी बच्चे नहीं दे पाए किसी प्रश्न का उत्तर। जी हां यह स्थिति है विकासखंड नूरपुर के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरियां की।  सोमवार को तहसीलदार नूरपुर, राधिका सैनी स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अचानक से उक्त स्कूल का निरिक्षण करने पहुंची। अचानक से पंचायत प्रतिनिधियों के साथ निरिक्षण के लिए पहुंची तहसीलदार को देखकर स्कूल प्रशासन में हड़कंप सा मच गया। 
जैसा कि मार्च में वार्षिक परीक्षा होने वाली है ऐसे में तहसीलदार महोदय ने प्रत्येक क्लास में जाकर छात्रों से विषय से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे लेकिन जिनका किसी भी क्लास का कोई भी बच्चा सही उत्तर नहीं दे पाया। जिसको लेकर तहसीलदार राधिका सैनी भी काफी हैरान हुईं।
निरिक्षण टीम ने बच्चों को दिए जाने वाले मिड-डे मील की गुणवत्ता की भी चैकिंग की। दूसरी तरफ शौचालय की स्थिति से भी निरिक्षण टीम असुंतष्ट दिखाई दी।
इस पूरे मामले पर पूर्व पंचायत  प्रधान विक्रम सिंह बिट्टू व मौजूदा उपप्रधान राहुल कुमार ने बच्चों के भविष्य को लेकर गहरी चिंता जताई तथा सरकार व शिक्षा विभाग से अपील करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों की बिगड़ती हालत पर शिक्षा विभाग व सरकार को तुरंत उचित कदम उठाने चाहिए। 
उन्होंने प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग से अपील करते हुए कहा कि समय-समय पर स्कूलों का निरिक्षण करते रहना चाहिए।

1 comment: