राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 17 फरवरी 2025
भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन दिव्यांगों हेतु नेशनल कॅरियर सर्विस सेंटर ऊना द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगजनों के लिए दो दिवसीय व्यवसायिक पंजीकरण, मुल्यांकन, परामर्श एवं मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का आयोजन दो दिन, 20 व 21 फरवरी को बचत भवन नूरपुर में किया जाएगा।
केंद्र के सहायक निदेशक रजंन चकांकटी ने बताया कि इस शिविर में दिव्यांगजनों को प्रशिक्षण व रोजगार के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिस दिव्यांगजन की आयु 15 वर्ष से 45 वर्ष के बीच में होगी व दिव्यांगता प्रतिशतता 40% या इससे अधिक होगी वे इस शिविर में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को पत्र द्वारा सूचित कर दिया गया है। किसी दिव्यांगजन को पत्र नहीं मिलता या पत्र द्वारा सूचित नहीं किया गया है और उपरोक्त योग्यता रखते हो वे भी इस शिविर में भाग ले सकते हैं।
No comments:
Post a Comment