प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ (पंजी०) द्वारा मंगलबार को एक बैठक का आयोजन कर इस वर्ष संचालित की गई मेधावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता की समस्त केन्द्र प्रभारियों व परीक्षा से जुड़े अध्यापक वंधुओ की उपस्थिति में समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच ने की।
मंदिर परिसर में आयोजित की गई बैठक में सर्व प्रथम उपस्थित सदस्यों का सभा के महासचिव सुभाष शर्मा द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया। तत्पचायत परीक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई। वहीं प्रभारियों व अध्यापक बंधुओ ने अपने अपने केन्द्र की फीड बैक दी।
परीक्षा के दौरान आई समस्याओं पर चर्चा करते हुए भविष्य में इनमें वांछित अमल लेन पर विचार किया गया। सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच द्वारा परीक्षा संचालन में सभा का सहयोग करने के लिए समस्त अध्यापक बंधुओ का धन्यवाद किया और कहा कि आने वाले समय में इसमें और सुधार लाया जाएगा।
सभा के प्रेस सचिव सुरिंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षा का परिणाम शीघ्र ही घोषित किया जाएगा। इस अवसर पर परीक्षा संयोजक रमेश शर्मा, वेव सचिव मोहन शर्मा तथा सभा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment