
आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर में वार्षिक परीक्षा के समाप्त होने के पश्चात् कक्षा नवमी के छात्रों ने दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए उनके स्कूल जीवन के इस महत्वपूर्ण मोड़ को एक यादगार अनुभव बनाना था।
कक्षा नवमी के छात्रों ने कार्यक्रम की शुरुआत में दसवीं कक्षा के सभी छात्रों को मजेदार टाइटल देकर हंसी-ख़ुशी का माहौल बनाते हुए उनका स्वागत किया। इसके बाद सभी छात्रों और अध्यापकों को मिठाई आदि खिलाकर समारोह को और भी खास बना दिया गया।
इसके बाद, दसवीं कक्षा के छात्रों ने अपने अध्यापकों को सुंदर और मनमोहक उपहार व टाइटल देकर सम्मानित किया। छात्रों ने स्कूल में विताये अपने पिछले 13 वर्षों के अनमोल क्षणों की यादों को भी ताज़ा किया।
कार्यक्रम का सबसे दिलचस्प और आकर्षक हिस्सा था—"मिस एवं मिस्टर फेयरवेल" और "पर्सनैलिटी" का चुनाव। कक्षा नवमी के छात्रों ने इन प्रतियोगिताओं के लिए राउंड-रॉबिन आधार पर दसवीं कक्षा के छात्रों को प्रतियोगी बनाया। सबसे पहले, मिस्टर और मिस फेयरवेल के लिए मॉडलिंग में सभी छात्रों ने हिस्सा लिया, और विजेताओं को अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया।
प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में, कार्तिक को मिस्टर फेयरवेल और वंशिका को मिस फेयरवेल चुना गया। साथ ही, आदि को मिस्टर पर्सनैलिटी और अंकिता को मिस पर्सनैलिटी चुना गया। उन्हें सुंदर उपहार और टाइटल देकर कक्षा नवमी के छात्रों ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने और दसवीं कक्षा के छात्रों को आशीर्वाद देने के लिए विद्यालय के अध्यापक कीर्ति, निकिता, ललिता, अनुपमा, सुमन, गुलशन, सिमरन, सुचेता, आस्था, दीपिका, सरला, वंदना, राजेश, रीना, मधु, लीना और अदिति विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया और निर्मल ठाकुर ने दसवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें नई ऊंचाइयां छूने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा, "खूब पढ़ो और ज़िंदगी में ऐसे मुक़ाम पर पहुँचो कि आपके माता-पिता और अध्यापकों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाए।"
कार्यक्रम के अंत में, दसवीं कक्षा के छात्रों ने विद्यालय को सुंदर उपहार देकर इस यादगार समारोह का समापन किया और अपने अपने भविष्य को को नई धार देने के लिए एक दूसरे से विदा ली।
No comments:
Post a Comment