कंडवाल टोल यूनिट नीलामी पूरी, 16.03 करोड़ में ठेका महादेव टोल को आवंटित, राजस्व में 1.47 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी
राजस्व जिला नूरपुर के कंडवाल टोल यूनिट की नीलामी प्रक्रिया वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आज उपायुक्त आबकारी कार्यालय, नूरपुर में संपन्न हुई। नीलामी की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा विनय कुमार (आईएएस) ने की।
उपायुक्त आबकारी, राजस्व जिला नूरपुर, प्रीत पाल सिंह ने जानकारी दी कि कंडवाल टोल यूनिट की नीलामी प्रक्रिया में एम/एस देव भूमि टोल टैक्स और एम/एस महादेव टोल द्वारा निविदाएं प्रस्तुत की गईं। इनमें एम/एस महादेव टोल द्वारा 16.03 करोड़ रुपये की सर्वोच्च निविदा प्रस्तुत की गई, जो एम/एस देव भूमि टोल टैक्स की निविदा ₹16,00,11,111/- (सोलह करोड़ ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये मात्र) से अधिक रही।
उन्होंने बताया कि नीलामी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है और कंडवाल टोल यूनिट का ठेका एम/एस महादेव टोल को आवंटित किया गया है। यह निविदा आरक्षित मूल्य से 37.80 लाख रुपये (2.42%) अधिक तथा पिछले वर्ष की तुलना में 1.47 करोड़ रुपये (10.10%) अधिक रही।
नीलामी प्रक्रिया के दौरान अतिरिक्त आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी उत्तर क्षेत्र हिमाचल प्रदेश, नविंदर सिंह, उपायुक्त, राज्य कर एवं आबकारी, राजस्व जिला नूरपुर, प्रीत पाल सिंह एवं सहायक आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी कांगड़ा, रविंदर सिंह उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment