Wednesday, March 26, 2025

प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन के लिए नूरपुर में विशेष अभियान

 राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 26 मार्च 2025

स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण अभियान के तहत आज नूरपुर विकास खंड अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में प्लास्टिक वेस्ट के बारे में ग्राम पंचायत सुलियाली, सदवां, गुरचाल व डन्नी आसपास की अन्यों पंचायतों में जाकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठकों में पंचायत सचिवों प्रधानों व वार्ड सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। इन बैठकों का उद्देश्य प्लास्टिक कचरे का सही निष्पादन कैसे करें इस संबंध में लोगों को जागरूक करना था। 
इस दौरान बैठक में खण्ड विकास अधिकारी अशोक कुमार के साथ खण्ड समन्वयक सन्नी शाहन द्वारा लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के तहत लोगों को यह बताया गया कि पंचायत स्तर पर प्लास्टिक एकत्रित करके पंचायत द्वारा उसका निष्पादन किया जायेगा। 
खंड विकास अधिकारी नूरपुर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन –ग्रामीण के अन्तर्गत ग्रांम पंचायत पंन्द्रेहड में प्लास्टिक वेस्ट कचरा यूनिट लगाई गई है तथा हमने योजना तैयार की है जिसमे ग्रांम पंचायतों से प्लास्टिक का साफ कचरा एकत्रित करके ग्रांम पंचायत पंन्द्रेहड मे पहुंचाया जाए। 
उन्होंने कहा कि हमने पंचायतों मे जाकर लोगों को समझाया है कि प्लास्टिक की बोतल, लिफाफा, इत्यादि को एकत्रित करके पंचायत में रखे कचरा संग्रहण केंद्र में डाले जिसके लिए खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड नूरपुर में भी बैठकों का आयोजन करवाया गया है जिसमें प्रधान/सचिव व स्वंय सहायता समूह /महिला मण्डल को प्लास्टिक वेस्ट बारे जागरूक किया गया। 
इसके साथ ही विकास खण्ड नूरपुर के सभी दुकानदारों, व्यवसायियों ओर आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वो भी इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करे ताकि हम सब मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ ओर संरक्षित कर सके। 

No comments:

Post a Comment