Sunday, May 30, 2021

नुरपुर: VHP की बैठक में सौंपे गए नवीन दायित्व

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 30 मई 2021 


रविवार को विश्व हिंदु परिषद जिला नुरपुर की एक बैठक जिला अध्यक्ष सुरेश गुलेरिया की अध्यक्षता में गूगल मीट पर सम्प्पन हुई। बैठक में जिले के 26 कार्यकर्ता बंधू भगिनी सम्मलित हुए। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद विभाग अध्यक्ष उदय पठानिया का बौद्धिक कार्यकर्ताओं को मिला। 
बैठक का संचालन जिला मंत्री सुनील दत्त व आचार पद्धति जिला सहमंत्री अर्पण चावला द्वारा की गई। दो घंटे चली इस बैठक में विभिन्न बिषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी प्रखंड अध्यक्षों व अयाम प्रमुखों ने अपना बृत रखा ।
आज की बैठक में कुछ नवीन दायित्बों की घोषणा की गई जिसमे सचिन कशयप को जिला सत्संग प्रमुख बनाया गया, तरसेम कुमार को जिला सह सत्संग प्रमुख बनाया गया, विनोद कुमार को जिला गौरक्षा सहप्रमुख बनाया गया, महिन्द्र कुमार को गौरक्षा प्रमुख प्रखंड नुरपुर बनाया गया, अनिल कुमार को सह गौरक्षा प्रमुख प्रखंड नुरपुर बनाया गया तो वहीँ प्रवीण कुमार को सत्संग प्रमुख प्रखंड नुरपुर की जिम्मेवारी सौंपी गई। 

Saturday, May 29, 2021

सरकार इस श्रेणी के साथ अन्याय क्यों: भामस

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 29 मई 2021 


शनिवार को भारतीय मजदूर संघ की एक बैठक जल शक्ति विभाग विश्राम गृह जसूर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ जिला कार्यकारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने की। 
बैठक में जहाँ जल शक्ति विभाग में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी वर्ग को फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर घोषित किए जाने पर सरकार का धन्यवाद किया गया वहीं जल शक्ति विभाग में दिन-रात पंप हाउस में मोटर चलाने वाले व लोगों की पानी संबंधित शिकायतें सुनने और हल करने वाले व विभाग की रीड की हड्डी समझे जाने वाली श्रेणी पंप ऑपरेटर और इलेक्ट्रीशियन को इस दायरे से बाहर रखने पर भारी विरोध भी दर्ज करवाया गया।
संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि एक तो पहले ही सरकार इस श्रेणी के साथ वेतन विसंगति 4,9,14 का लाभ ना दे कर व पंप ऑपरेटर के पदोन्नति का कोई सही नियम न बना कर इस श्रेणी के साथ अन्याय कर रही है ऊपर से इस श्रेणी को कोरोना वारियर घोषित न कर उनके मनोवल को गिरा रही है जोकि सही बात नहीं है। अत: सरकार को तुरंत अपनी इस भूल में सुधार कर इस श्रेणी  के साथ न्याय करना चाहिए। 
  बैठक में आईपीएच कर्मचारी कर्मचारी संघ उप मंडल के अध्यक्ष मदन सिंह व महासचिव अनूप सिंह, उपाध्यक्ष गुरबचन सिंह व मुख्य सलाहकार वीर सिंह, सुभाष सिंह आदि बैठक में मौजूद रहे। इस दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा गया 

जसूर के समीप सड़क हादसे में बाईक सवार की मौत

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 29 मई 2021 
पुलिस थाना नूरपुर के तहत पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग 154 पर राजा का बाग़ नामक स्थान पर शुक्रबार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल नंबर (HP38D3538) और सेना के वाहन में टक्कर हो जाने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल चालक पठानकोट से जसूर की तरफ आ रहा था कि राजा का बाग में सेना के वाहन के साथ टकरा गया।  
मृतक की पहचान शुभम (25) सुपुत्र प्रीतम सिंह गांव धनेटी तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। शुभम पठानकोट माँ के लिए दवाई लेने गया था। बताया जा रहा है कि शुभम दो बहनो का इकलौता भाई था। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर सिविल अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

Friday, May 28, 2021

जानिए एक जून से क्या खुला रहेगा और क्या बंद

राकेश शर्मा(हिमाचलविज़िट) 28 मई 2021 
प्रदेश सरकार ने सभी दुकानों और अन्य संस्थानों को 31 मई, 2021 से सप्ताह में पांच दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक पांच घण्टों के लिए खोलने का निर्णय लिया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकारी कार्यालय 30 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कार्यशील रहेंगे। केवल चार कर्मचारियों वाले स्टेंड अलोन कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खुले रहेंगे। यह निर्णय भी लिया गया कि दूध, ब्रेड और दवाइयों की दुकानें हमेशा की तरह शनिवार और रविवार को भी खुली रहेंगी। 
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान बन्द रहेंगे। इसी प्रकार सार्वजनिक परिवहन भी आगामी आदेशों तक निलम्बित रहेगा। 31 मई, 2021 को प्रातः 6 बजे से 7 जून, 2021 प्रातः 6 बजे तक प्रभावी होने वाले अतिरिक्त निर्देशों के अलावा सभी प्रतिबंध एवं छूट पूर्व में निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार जारी रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने प्रदेश के 18-44 आयुवर्ग के लोगों के लिए कोविशील्ड की 1,67,180 अतिरिक्त खुराकें आवंटित की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के आग्रह पर केन्द्र सरकार ने निःशुल्क खुराक के कोटे में 46,630 खुराकों की बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को वैक्सीन की निःशुल्क आपूर्ति के अंतर्गत जून, 2021 के पहले पखवाड़े के लिए कोविशील्ड की 2,99,400 खुराकें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल, बहुद्देश्यीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी, मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व आर.डी. धीमान, सचिव शिक्षा राजीव शर्मा, सचिव स्वास्थ्य अमिताभ अवस्थी, विशेष सचिव राजस्व सुदेश मोक्टा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।a

Monday, May 24, 2021

जसूर: व्यक्ति से 2 किलो 800 ग्राम भुक्की बरामद

राकेश शर्मा(हिमाचलविज़िट) 24 मई 2021


नशे के खिलाफ छेड़े पुलिस के अभियान को उस समय एक और सफलता मिली जब प्रमुख व्यापारिक कस्बा जसूर में नूरपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को 2 किलो 880 ग्राम भुक्की के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान हरदीप सिंह पुत्र गगन सिंह निवासी भरमोली डाकघर पंजाहड़ा तहसील नूरपुर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाकडाउन के चलते हेड कांस्टेबल दलजीत कटोच, मुख्य आरक्षी राजेन्द्र कुमार एवम गृह रक्षक सुभाष चंद की टीम जसूर में गश्त पर थी इसी दौरान पुलिस ने उक्त व्यक्ति को घूमते देख कर उससे पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिस पर पुलिस ने शक के आधार पर जब उसके थैले की तलाशी ली तो थैले से 2 किलो 880 ग्राम भुक्की मौके से बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाही शुरू कर दी है। 

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमडल के निर्णय

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 24 मई 2021

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गई। इस प्रकार, वायरस श्रृंखला को तोड़ने के लिए, मंत्रिमंडल ने पूरे राज्य में 31 मई, 2021 तक समान प्रतिबंधों के साथ कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। यह निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग राज्य के निजी अस्पतालों को अपने संस्थानों में टीकाकरण बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह महसूस किया गया कि विधायक संबंधित एसडीएम के साथ होम आइसोलेशन में कोविड रोगियों के कल्याण/उपचार की समीक्षा कर सकते हैं।
मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति को अपनी मंजूरी दी जिसमें वर्ष के दौरान 1,829 करोड़ रुपये राजस्व संग्रह की परिकल्पना की गई है। वित्तीय वर्ष 2020-21 की तुलना में 228 करोड़ अधिक है जिससे 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
कोविड से उत्पन्न वर्तमान स्थिति को देखते हुए आबकारी वर्ष 2020-21 को एक माह के लिए 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया गया है। नई आबकारी नीति 9 माह अर्थात 1 जुलाई 2021 से 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी। प्रदेश में खुदरा आबकारी ठेकों के नवीनीकरण हेतु वर्ष 2021-22 में इकाई/विक्रेता के मूल्य के 3 प्रतिशत के नवीनीकरण शुल्क पर सरकारी राजस्व में पर्याप्त वृद्धि प्राप्त करने के उद्देश्य से शराब के मूल्य में कमी एवं पड़ोसी राज्यों से इसकी तस्करी को रोकने के लिए। नई नीति के अनुसार, IMFL के कम कीमत वाले ब्रांड सस्ते होंगे क्योंकि लाइसेंस शुल्क और उत्पाद शुल्क कम कर दिया गया है, जिले और अंतर-जिला के भीतर कोटा के हस्तांतरण की सुविधा को मंजूरी दी गई है। नई आबकारी नीति में शराब निर्माताओं और बॉटलरों के लिए देशी शराब कोटे का 15 प्रतिशत खुदरा लाइसेंसधारियों को आपूर्ति करने की भी अनुमति है। शेष 85 प्रतिशत कोटा खुदरा लाइसेंसधारियों द्वारा अपनी पसंद के आपूर्तिकर्ताओं से उठाया जा सकता है। पहले यह 30 फीसदी था। इसमें लाइसेंस शुल्क में 5 प्रतिशत और कोटा में 3 प्रतिशत की वृद्धि की परिकल्पना की गई है। टेंट आवास में शराब परोसने के लिए नए लाइसेंस को मंजूरी दी गई है और वाइन निर्माण इकाइयों और वाइन टेस्टिंग फेस्टिवल में आगंतुक केंद्र के लिए नए लाइसेंस को मंजूरी दी गई है। इसी तरह, पेट्रोलियम कंपनियों को विशेष आपूर्ति के उद्देश्य से इथेनॉल के उत्पादन के लिए फॉर्म डी-2ई में नए लाइसेंस को मंजूरी दी गई है, लाइसेंस के माध्यम से डिपार्टमेंटल स्टोर में शराब के कुछ हाई-एंड ब्रांड एल-10बीबी में लाइसेंस के अधीन अनुमोदित किया गया है। कुछ नियमों और शर्तों और होटलों से जुड़े बार के शराब कोटे में 50 प्रतिशत की कमी की गई है। सीएसडी कैंटीन के लिए लाइसेंस शुल्क कम कर दिया गया है और सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को एल-9 और एल-9ए में शराब कैंटीन लाइसेंस की सुविधा की अनुमति दी गई है।
मंत्रि-परिषद ने आबकारी एवं कराधान विभाग में आबकारी पुलिस को सैद्धान्तिक रूप से अनुमोदित कर दिया है ताकि शराब की अंतर्राज्यीय एवं अन्तर्राज्यीय तस्करी, अवैध व्यापार तथा शराब की अवैध बिक्री की जाँच की जा सके, जिससे सरकारी खजाने को आबकारी राजस्व का काफी नुकसान होता है। सब-वेंड जोड़ने की कीमत काफी कम कर दी गई है और अनलिफ्ट कोटे पर जुर्माने को युक्तिसंगत बनाया गया है, जबकि भंडारण और परिवहन के लिए थोक व्यापारी के लिए ब्रेकेज 0.5% से बढ़ाकर 0.6% कर दिया गया है। यह आशा की जाती है कि इस नीति में सभी हितधारकों को ध्यान में रखा गया है जिसमें सरकार, उपभोक्ता, खुदरा विक्रेता, थोक व्यापारी, बॉटलिंग प्लांट, डिस्टिलरी और होटल और बार शामिल हैं। विभाग द्वारा सभी वर्गों को फीडबैक लेने में लगाया गया था जिसके आधार पर ये निर्णय लिए गए हैं।
मंत्रिमंडल ने चालू वर्ष के टोल पट्टों को एक महीने बढ़ाकर 30 जून, 2021 तक करने का भी निर्णय लिया, जिसकी बाद में नीलामी की जाएगी। वर्ष 2021-22 के लिए पट्टे 1 जुलाई, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक चालू रहेंगे।
मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार चारा विकास परियोजना के क्रियान्वयन हेतु नई योजना को बजट- 2021-22 में स्वीकृति प्रदान की। इस परियोजना में राज्य में बारहमासी उच्च उपज देने वाली घास प्रजातियों, चारे के पेड़ों के रोपण स्टॉक और किसानों के खेतों के साथ-साथ गौसदन में उनका प्रसार करने की परिकल्पना की गई है।
मंत्रिमंडल ने इन निगमों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 33 पदों, नव निर्मित नगर निगमों, मंडी, सोलन और पालमपुर में 11-11 पदों को भी मंजूरी दी।
मंत्रिमण्डल ने कृषि विभाग के सुचारू संचालन के लिए चालक के 20 पदों को भरने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में जिला स्तरीय मेले में शिमला जिले में ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव, जुंगा घोषित करने की भी स्वीकृति दी गई।
मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले की इन्दौरा तहसील के अंतर्गत ठाकुरद्वारा में आवश्यक पदों के सृजन के साथ-साथ चंबा जिले की तेलका में नई उप तहसील खोलने का निर्णय लिया और कांगड़ा जिले की उप तहसील नगरोटा सुरियान को स्तरोन्नत करने के साथ-साथ आवश्यक पदों के सृजन का भी निर्णय लिया। यार इस तहसील बैठक में श्री नैना देवी जी तहसील के टोबा सांगवां (कौनलावाला टोबा), सदर तहसील में खरसी और बिलासपुर जिले की झंडुता तहसील में बडोल और रोहाल में पटवारी के एक पद के सृजन के साथ-साथ एक नया पटवार सर्कल बनाने को भी अपनी सहमति दी.

Saturday, May 22, 2021

जसूर: दिनेश कुमार जसरोटिया और राजन कुमार शर्मा फिर कोरोना संक्रमितों की मदद को आए आगे

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 22 मई 2021
कोरोना संकट के इस दौर में प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर के व्यवसायी दिनेश कुमार जसरोटिया (लबलू) तथा राजन कुमार शर्मा एक बार फिर से मानव सेवा के महायज्ञ में आहुति डालने एसडीएम कार्यालय नुरपुर पहुँचे।
शनिवार को दिनेश कुमार जसरोटिया (लबलू) तथा राजन कुमार शर्मा ने एसडीएम नुरपुर डा. सुरेन्द्र ठाकुर को 10 ऑक्सीजन फ्लो मीटर भेंट किए। इस मौके पर नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर भी उपस्थित रहे। बता दें, कि इससे पहले भी इन दोनों कारोबारियों  ने  कोरोना संक्रमण के  ईलाज में प्रयोग की जाने वाली दवाइयों की 9100 गोलियां प्रशासन को भेंट की थीं।
सुरेन्द्र ठाकुर ने कहा है कि कोरोना महामारी वैश्विक महामारी है तथा संकट के इस नाजुक समय में हमारे ऊपर जहां अपने आप तथा परिवार को बचाने की जिम्मेदारी है, वहीं जो लोग इस समय गंभीर संकट से गुजर रहे  हैं उनकी मदद के लिए आगे आना भी प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि संकट के दौरान किसी भी रूप में जरूरतमंद के लिए की गई सेवा उसके लिए संजीवनी बन सकती है। 
सुरेन्द्र ठाकुर ने दोनों व्यवसायियों का इस उदार सहायता के लिए प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने अन्य लोगों से भी कोरोना मरीजों की मदद के लिए प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की है।

नूरपुर: निस्वार्थ स्वयंसेवी कोरोना वार्ड में मरीजों की सेवा को भी तैयार

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 22 मई 2021 
वैश्विक महामारी के इस दौर में जहां लोग अपनों की मदद करने से भी हाथ पीछे खींच रहे हैं तो वहीं कुछ स्वयंसेवक तथा स्वयंसेवी संस्थाएं संकट की इस घड़ी में स्वेच्छा से प्रशासन व पीड़ित परिवारों के साथ मानवता की सेवा के लिए आगे आ रही हैं। शनिवार को यूथ ऑफ नूरपुर अगेंस्ट ड्रग्स के 10 सदस्यों व बाघनी पंचायत के उप प्रधान व निःस्वार्थ गौ रक्षा दल नूरपुर के सदस्यों सहित 10 अन्य सदस्यों ने एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर से मिलकर कोरोना काल के दौरान प्रशासन के साथ सहयोग करने की इच्छा जताई है। 
इन स्वयंसेवकों ने स्थानीय सिविल अस्पताल में बनाए गए 50 बिस्तरों के डेडिकेटिड कोविड हॉस्पिटल सेन्टर में भर्ती मरीजों की 24 घण्टे सेवा करने के लिए वार्ड बॉय के रूप में अपनी सेवाएं देने के लिए भी सहमति व्यक्त की है।
 इन स्वयंसेवियों ने अस्पताल व प्रशासन को जरूरत पड़ने पर कोरोना मरीजों की किसी भी रूप में सेवा के लिए बुलाने पर 24 घण्टे ऑनकॉल उपलब्ध रहने का भरोसा दिया है। बता दें, कि इससे पहले भी यह स्वयंसेवी कोरोना काल व अन्य किसी भी मुसीवत की घडी में जरूरत पड़ने पर प्रशासन व पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं। 

बेहतर उपचार व कुशल व्यवहार भी है कोरोना के विरुद्ध सिविल अस्पताल नूरपुर का हथियार

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 22 मई 2021
प्रदेश सरकार ने नूरपुर सिविल अस्पताल में 50 बिस्तरों का डेडिकेटिड कोविड हॉस्पिटल सेन्टर शुरू कर लोअर कांगड़ा के तहत आने वाले नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर तथा ज्वाली उपमंडल के कोरोना संक्रमित मरीजों को घर के नजदीक बेहतर एवम तुरन्त उपचार मुहैया करवाने के लिए  एक बेहतर प्रयास किया है। प्रदेश सरकार ने एक सप्ताह के रिकॉर्ड समय के भीतर इस सेन्टर में सभी जरूरी के सुविधाओं की व्यवस्था करवा कर 16 मई से कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार शुरू कर दिया है। 
नूरपुर अस्पताल ने 6 मई से ऐसे मरीजों की जांच का जिम्मा संभाल लिया था। अब तक इस अस्पताल में 50 कोरोना मरीजों का उपचार किया जा चुका है। डॉक्टर्स द्वारा कुछ मरीजों के स्वास्थ्य को जांचने के बाद उनके स्वास्थ्य की स्थिति के मद्देनजर उन्हें प्रारंभिक उपचार के पश्चात अन्य कोविड सेंटरों में भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई जबकि सामान्य लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने का परामर्श दिया गया, जहां पर आशा वर्कर तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा उनके स्वास्थ्य की नियमित निगरानी करने सहित उन्हें जरूरी दवाइयां मुहैया करवाई जा रही हैं। 
वर्तमान में इस सेंटर में 10 कोरोना संक्रमित मरीज ईलाज के लिए भर्ती हैं जिनके स्वास्थ्य पर डॉक्टर, नर्सो सहित अन्य पैरा मेडिकल स्टाफ के सदस्य 24 घण्टे निगरानी रख रहे हैं। अस्पताल में वर्तमान में सभी बिस्तरों पर पाइपलाइन के द्वारा ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है। कोविड तथा नॉन कोविड वार्ड में आने-जाने वाले मरीजों के लिए अलग-अलग रास्तों व स्टाफ की व्यवस्था की गई है। अस्पताल प्रबंधन के अतिरिक्त प्रशासन भी मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन तथा अन्य जरूरी दवाइयां उपलब्ध करवाने पर निगरानी रखी रख रहा है । वर्तमान में अस्पताल में प्रशासन द्वारा 100 ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीजों की बेहतर देखभाल करने सहित तीन समय भोजन, चायपान की व्यवस्था के साथ-साथ फल-फ्रूट की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके अतिरिक्त वार्ड में तैनात स्टाफ सदस्य घरेलू माहौल उपलब्ध करवाने के लिए लगातार मरीजों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं।
सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ दिलवर सिंह का कहना है कि कोरोनाकाल के दौरान अस्पताल में सामान्य ओपीडी को सुचारू रखने के साथ-साथ रोज़ाना कोरोना टेस्ट करने तथा कोविड वैक्सीनेशन का कार्य बिना किसी रुकावट किया जा रहा है। हॉस्पिटल का सारा स्टाफ काम की अधिकता के बावजूद 24 घण्टे पूरी सेवा भावना से अपने काम में जुटा है। 
उन्होंने कहा कि कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों को समय-समय पर ऑक्सीजन, दवाई व भोजन, जलपान सहित फल-फ्रूट उपलब्ध करवाने का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस समय मरीजों के उपचार के साथ उनके मनोबल को बनाए रखना बहुत जरूरी है। डयूटी पर तैनात स्टाफ द्वारा बेहतर उपचार के अतिरिक्त घर जैसा माहौल मुहैया करवाने के भी प्रयास किये जा रहे हैं ताकि मरीज अपने आप को अपने परिवार से अलग न समझें।

Friday, May 21, 2021

कोरोना संकट: स्व. आरके महाजन का परिवार भी सहायता को आया आगे

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 21 मई 2021
कोरोना संकट के चलते नूरपुर क्षेत्र के दानी सज्जन बढ़ चढ़ कर प्रशासन और लोगों का सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर परिषद नूरपुर के पूर्व अध्यक्ष एवम समाजसेवी स्व. आरके महाजन की याद में उनके परिजनों ने  एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेंद्र ठाकुर को कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए डॉक्सीसाइक्लिन दवाई की 10 हज़ार गोलियां भेंट की। 
एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस दवाई को होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए बीएमओ को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्व. आरके महाजन का समाजसेवा में विशेष योगदान रहा है और उनका परिवार भी समाजसेवा के उनके पुनीत कार्य  कार्य को बदस्तूर जारी रखे हुए है जो कि अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादायी है। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए उनके परिवार का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर, नगर पार्षद गौरव महाजन, समाजसेवी योगेश महाजन उपस्थित रहे।

Thursday, May 20, 2021

आपको जरूर होनी चाहिए: कोविड-19 टीके से जुड़ी नवीनतम जानकारी

(हिमाचलविज़िट) 20 मई 2021 
कोविड-19 टीके से जुड़ी नवीनतम जानकारी
राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की 21 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की गयी
राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 1.97 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं
जांच, बीमारी का पता लगाने, उपचार और कोविड उपयुक्त व्यवहार के साथ-साथ महामारी की रोकथाम और प्रबंधन के लिए टीकाकरण भारत सरकार की व्यापक रणनीति का एक अभिन्न स्तंभ है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निशुल्क कोविडटीके उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रही है।
भारत सरकार राज्यों/केंद्रशासित क्षेत्रों को टीकों की सीधी खरीद की सुविधा भी प्रदान कर रही है। कोविड-19 टीकाकरण की तीसरे चरण की उदारीकृत और त्वरित रणनीति का कार्यान्वयन एक मई 2021 से शुरू हो गया है। रणनीति के तहत, हर महीने केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला (सीडीएल) द्वारा मंजूरी प्राप्त किसी भी निर्माता के टीकों की 50 प्रतिशत खुराक भारत सरकार द्वारा खरीदी जाएगी। भारत सरकार ये खुराक राज्य सरकारों को पूरी तरह से निशुल्क उपलब्ध कराना जारी रखेगी जैसा कि पहले किया जा रहा था।
भारत सरकार ने अब तक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशोंको कोविड टीके की 21 करोड़ से अधिक खुराक (21,07,31,130) मुफ्त और राज्यों द्वारा प्रत्यक्ष खरीदकी श्रेणी के माध्यम से प्रदान की है। इसमें से कुल खपत (अपव्यय सहित) 19,09,60,575 खुराक (आज सुबह आठ बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार) है।
राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की लगभग दो करोड़ (1,97,70,555) खुराक उपलब्ध हैं जिन्हें दिया जाना बाकी है।
इसके अलावा, लगभग 26 लाख (25,98,760) खुराक प्रक्रियारत हैं और अगले तीन दिनों के भीतर राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को दे दी जाएंगी।

कोरोना कर्फ्यू: हाल-ए-जसूर, क्या बोले एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 20 मई 2021
एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने वीरवार को प्रशासन के अन्य अधिकारियों व पुलिस टीम के साथ जसूर बाजार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दुकानों तथा ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर भी उनके साथ थे।
एसडीएम नूरपुर डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि चेकिंग के दौरान पाया गया कि सुबह 8 से 11 बजे तक जिन जरूरी वस्तुओं की दुकानों को प्रशासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू के दौरान खोलने की अनुमति प्रदान की गई है वहां पर दुकानदारों तथा ग्राहकों द्वारा मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य सभी नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जा रही है।
एसडीएम ने बताया कि उपमंडल में रोजमर्रा की वस्तुओं, करियाना, सब्जियों, दूध सहित अन्य वस्तुओं की कोई कमी नहीं है तथा रोजमर्रा की वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय दुकानदारों के माध्यम से सुनिश्चित बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सब्ज़ी मंडी में फल व सब्जियों के दामों को प्रतिदिन निर्धारित करने सहित उनकी सप्लाई तथा उसके दामों पर खाद्य आपूर्ति निरीक्षक निरीक्षक के माध्यम से प्रशासन निगरानी रख रहा है ।
सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि जो लोग बेवजह बाजार में घूम रहे थे उन्हें वापिस घर भेज दिया गया। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना कर्फ्यू में ढ़ील के दौरान घर का केवल एक ही सदस्य बाजार में जरूरी सामान खरीदने के लिए निकले तथा वाहनों का कम से कम प्रयोग करें । उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति या वाहन चालक विशेष परिस्थितियों को छोड़ कर विना किसी कारण के बाज़ार में घूमता हुआ पाया जाएगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से कोरोना चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।

Wednesday, May 19, 2021

मुख्यमंत्री जिला कांगड़ा में: कोविड-19 स्थिति की समीक्षा, मरीजों के लिए होम आइसोलेशन किट संजीवनी का शुभारंभ

(हिमाचलविज़िट) 19 मई 2021 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बुधवार को कांगड़ा जिले के धर्मशाला में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करते हुए जिले में कोविड से होने वाली मृत्यु की संख्या में वृद्धि पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि होम आइसोलेशन के गंभीर मरीजों को घर से तुरंत स्वास्थ्य संस्थानों में स्थानांतरित किया जाए ताकि उन्हें उचित उपचार उपलब्ध करवाया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड मरीजों के लिए बिस्तरों की वर्तमान क्षमता को 1500 से बढ़ाकर लगभग 5000 कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने भी ऑक्सीजन का कोटा 15 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 30 मीट्रिक टन कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भारत सरकार से राज्य के लिए ऑक्सीजन कोटा 10 मीट्रिक टन और बढ़ाने का भी आग्रह किया है।   
जय राम ठाकुर ने कहा कि स्थिति की गंभीरता के मद्देनजर राज्य सरकार प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में आईसीयू बिस्तरों की संख्या को भी बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि डा. राजेंद्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा के लिए 20 अतिरिक्त वेंटिलेटर और आईजीएमसी, शिमला को 25 अतिरिक्त वेंटिलेटर प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल नूरपुर में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त स्टाफ सुनिश्चित करने के लिए आउटसोर्स आधार पर लगभग 3000 कर्मचारियों की भर्ती की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में नई नियुक्तियां करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने कोविड मरीजों के शवों के प्रबंधन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि यदि मृतक के परिजन शव को उनके पैतृक स्थान ले जाना चाहते हैं, तो इसके लिए परिजनों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि होम आइसोलेशन तंत्र को मजबूत करने के प्रयास किए जाने चाहिए, क्योंकि कुल कोविड मरीजों में से लगभग 90 प्रतिशत होम आइसोलेशन में है। उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि जैसे विधायक, प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला परिषद सदस्य और वार्ड सदस्य कोरोना मरीजों के परिवार के सदस्यों के सम्पर्क में रहकर होम आइसोलेशन तंत्र को मजबूत करने में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आमतौर पर कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन से अस्पतालों में स्थानान्तरित करने में होने वाली देरी के कारण कोरोना मरीजों का स्वास्थ्य बिगड़ता है। उन्होंने कहा कि पैरा मेडिकल स्टाफ को भी होम आइसोलेशन के मरीजों के स्वास्थ्य मानकों की नियमित रूप से निगरानी करनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने जिले में होम आइसोलेशन के अन्तर्गत मरीजों के लिए जिला कांगड़ा की होम आइसोलेशन किट संजीवनी का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले हर मरीज को किट उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस किट से मरीजों को कोरोना संक्रमण से शीघ्र स्वस्थ होने में मदद मिलेगी।
जय राम ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला और डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा में भर्ती कोविड मरीजों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत भी की। उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने के अलावा अस्पताल में उन्हें प्रदान किए जा रहे उपचार और सेवा की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेकशिफ्ट अस्पताल परौर के कार्य में प्रगति की जानकारी ली और कार्यान्वयन करने वाली एजेंसी को इस अस्पताल को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्हें जानकारी दी गई कि इस मेकशिफ्ट अस्पताल को दो से तीन दिनों के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं के मद्देनजर आयुर्वेदिक अस्पताल देहरा में गम्भीर श्वास रोग वार्ड (एसएआरआई) शुरू किया गया है। कुछ दिन पूर्व पालमपुर में भी इस प्रकार का वार्ड आरम्भ किया गया है।
स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कार्यक्रम में शिमला से वर्चुअली भाग लिया। वहीँ उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कांगड़ा जिले में कोविड की स्थिति पर विस्तृत प्रस्तुति दी।
विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, सांसद किशन कपूर और इंदु गोस्वामी, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला, विधायक अरुण मेहरा, अर्जुन सिंह, रीता धीमान, मुल्ख राज प्रेमी और विशाल नेहरिया सहित अन्य अधिकारी भी बैठक में शामिल थे।

सावधान: सोशल मीडिया व वर्चुअल फरेबियों की शामतः आ गया ‘फेक-बस्टर’

(हिमाचलविज़िट) 19 मई 2021
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपड़, पंजाब और मॉनाश यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया के अनुसंधानकर्ताओं ने ‘फेक-बस्टर’ नामक एक ऐसा अनोखा डिटेक्टर ईजाद किया है, जो किसी भी ऑनलाइन फरेबी का पता लगा सकता है। विदित हो कि ऐसे फरेबी बिना किसी की जानकारी के वर्चुअल सम्मेलन में घुस जाते हैं। इस तकनीक के जरिये सोशल मीडिया में भी फरेबियों को पकड़ा जा सकता है, जो किसी को बदनाम करने या उसका मजाक उड़ाने के लिये उसके चेहरे की आड़ लेते हैं। 
मौजूदा महामारी के दौर में ज्यादातर कामकाज और आधिकारिक बैठकें ऑनलाइन हो रही हैं। इस अनोखी तकनीक से पता लगाया जा सकता है कि किस व्यक्ति के वीडियो के साथ छेड़-छाड़ की जा रही है या वीडियों कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कौन घुसपैठ कर रहा है। इस तकनीक से पता चल जायेगा कि कौन फरेबी वेबीनार या वर्चुअल बैठक में घुसा है। ऐसी घुसपैठ अक्सर आपके सहकर्मी या वाजिब सदस्य की फोटो के साथ खिलवाड़ करके की जाती है।
‘फेक-बस्टर’ का विकास करने वाली चार सदस्यीय टीम के डॉ. अभिनव धाल ने कहा, “बारीक कृत्रिम बौद्धिकता तकनीक से मीडिया विषयवस्तु के साथ फेर-बदल करने की घटनाओं में नाटकीय इजाफा हुआ है। ऐसी तकनीकें दिन प्रति दिन विकसित होती जा रही हैं। इसके कारण सही-गलत का पता लगाना मुश्किल हो गया है, जिससे सुरक्षा पर दूरगामी असर पड़ सकता है।” डॉ. धाल ने भरोसा दिलाया, “इस टूल की सटीकता 90 प्रतिशत से अधिक है।” अन्य तीन सदस्यों में से एसोशियेट प्रोफेसर रामनाथन सुब्रमण्यन और दो छात्र विनीत मेहता तथा पारुल गुप्ता हैं।
इस तकनीक पर एक पेपर ‘फेक-बस्टरः ए डीपफेक्स डिटेक्शन टूल फॉर वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग सीनेरियोज़’ को पिछले महीने अमेरिका में आयोजित इंटेलीजेंट यूजर इंटरफेस के 26वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पेश किया गया था।
डॉ. धाल का कहना है कि फेक-न्यूज के प्रसार में मीडिया विषयवस्तु में हेरफेर की जाती है। यही हेरफेर पोर्नोग्राफी और अन्य ऑनलाइन विषयवस्तु के साथ भी की जाती है, जिसका गहरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस तरह का हेरफेर वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग में भी होने लगा है, जहां घुसपैठ करने वाले उपकरणों के जरिये चेहरे के हावभाव बदलकर घुसपैठ करते हैं। यह फरेब लोगों को सच्चा लगता है, जिसके गंभीर परिणाम होते हैं। वीडियो या विजुअल हेरफेर करने को ‘डीपफेक्स’कहा जाता है। ऑनलाइन परीक्षा या नौकरी के लिये होने वाले साक्षात्कार के दौरान भी इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह सॉफ्टवेयर वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग सॉल्यूशन से अलग है और इसे ज़ूम और स्काइप एप्लीकेशन पर परखा जा चुका है।
डीपफेक डिटेक्शन टूल ‘फेक-बस्टर’ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीके से काम करता है। इसे मौजूदा समय में लैपटॉप और डेस्कटॉप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बारे में एसोशियेट प्रोफेसर सुब्रमण्यन का कहना है, “हमारा उद्देश्य है कि नेटवर्क को छोटा और हल्का रखा जाये, ताकि इसे मोबाइल फोन और अन्य डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सके।” उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस वक्त फर्जी ऑडियो को पकड़ने की डिवाइस पर भी काम कर रही है।
टीम का दावा है कि ‘फेक-बस्टर’ सॉफ्टवेयर ऐसा पहला टूल है, जो डीपफेक डिटेक्शन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके लाइव वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के दौरान फरेबियों को पकड़ता है। इस डिवाइस का परीक्षण हो चुका है और जल्द ही इसे बाजार में उतार दिया जायेगा।


Tuesday, May 18, 2021

कोविड संबंधित एम्बुलेंस सेवा के लिए अब सिंगल नंबर-108 पर काॅल करें

(हिमाचलविज़िट) 18 मई 2021 

स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत होम आइसोलेटिड मरीजों को स्वास्थ्य संस्थान में ले जाने की आवश्यकता को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन को परिवहन के सभी उपलब्ध साधनों का पता लगाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में तैनात एम्बुलेंस के अलावा, सेना, अर्धसैनिक, ईएसआई, जलविद्युत परियोजनाओं आदि के पास उपलब्ध एम्बुलेंस वाहनों का उपयोग कोरोना मरीजों तथा कोरोना संदिग्ध मरीजों की आवाजाही के लिए उपयोग में लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि संबंधित जिलों द्वारा जुटाई गई सभी एम्बुलेंसों की सेवाओं के सुचारू परिवहन का खाका तैयार कर लिया गया हैं, जिसके लिए 108 नम्बर पर काॅल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी कोरोना मरीज जो वर्तमान में घर पर है या कोविड-19 का संदिग्ध मामला है तो ऐसी स्थिति में एम्बुलेंस सुविधा प्राप्त करने के लिए 108 नम्बर पर काॅल कर सकता है। काॅल प्राप्त होते ही काॅल सेंटर में कार्यरत कर्मचारी संबंधित जिला नोडल अधिकारी से उस काॅल से संबंधित मरीज को स्थानांतरण करने की पुष्टि कर एम्बुलेंस भेजेंगे।
उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों को डीसीसीसी, डीसीएचसी और डीसीएच के बीच अंतर स्थानान्तरण सुविधा के लिए सम्बन्धित स्वास्थ्य संस्थान के नोडल अधिकारी वहां उपलब्ध बिस्तरों की सुविधा की पुष्टि करेंगे और कोविड-19 मरीजों के आने के संभावित समय की जानकारी देंगे।
उन्होंने बताया कि मरीजों की मांग के अनुसार संबंधित जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा एम्बुलेंस को तैनात किया जाएगा, ताकि मरीज को कम से कम समय में स्वास्थ्य संस्थान पहुंचाया जा सके और मरीज को शीघ्र स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा सके।
प्रवक्ता ने बताया कि संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व खण्ड चिकित्सा अधिकारियों द्वारा इन एम्बुलेंसों का उपयोग कोरोना मरीजों को उनके घरों से अस्पताल तक ले जाने तथा अन्तर स्थानांतरण सुविधा (इंटर फैसिलिटी ट्रांसफर) के लिए किया जाएगा। कोरोना महामारी से स्वस्थ हो चुके मरीजों को स्वास्थ्य संस्थानों से घर पहुंचाने के लिए संबंधित जिला प्रशासन अथवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गैर एम्बुलेंस वाहनों या किराए के वाहनों का उपयोग भी किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि कोविड सेवाओं में तैनात एनएएस-108 और जेएसएसके -102 सेवा में लगी 123 एम्बुलेंसों के अतिरिक्त 9 और एम्बुलेंसों को 108 काॅल सेंटर में जोड़ा गया है।

कांग्रेस पार्टी द्वारा नूरपुर शहर को किया सैनिटाइज: कोरोना पीड़ितों के लिए भी जारी किया है हेल्पलाइन नंबर

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 18 मई 2021 
नूरपुर शहर में लगातार आ रहे कोरोना मामलों के बीच मंगलवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष एवं नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन की अध्यक्षता में नूरपुर शहर को सेनिटाइज किया गया। 
इस मौके पर अजय महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को नगरपरिषद के पूर्व उपप्रधान व कांग्रेस युवा टीम द्वारा सारे नूरपुर शहर को सैनिटाइज किया गया है। उन्होंने कहा जिस तरीके से नूरपुर शहर में लगातार कोरोना मामले आ रहे हैं तो ऐसे में सारे शहर को सैनिटाइज किया जान हमें जरुरी लगा ताकि लोगों के सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। 
महाजन ने कहा की हमने सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोरोना पाज़िटिव लोगों के लिए पौष्टिक भोजन की सेवा शुरू की है। उन्होंने कहा की यह सेवा अभी हाल ही में शुरू की गई है जिसके लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है। किसी भी कोरोना पाज़िटिव को कहीं भी किसी भी प्रकार की सेवा चाहिए हो लोग हमें +91-6230658081 तथा +91-8894555931 पर फोन कर सकते हैं। 
अजय महाजन ने कहा कि हमारी कांग्रेस युवा टीम मदद के लिए हर समय तैयार रहती है। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में कांग्रेस पार्टी हर प्रकार की मदद के लिए पूरे हिमाचल में काम कर रही है और हमारी पार्टी ने लोगो की सेवा करने के लिए गांधी हेल्प लाइन भी वनाई है, जिसमें काफी संख्या में कार्यकर्ता सेवा कर रहे हैं।
इस मौके पर पार्षद गौरव महाजन, अंबर महाजन, राजन शर्मा, यश पाल सोगा, अनुराग धीमान, इंद्रजीत ठाकुर, मुनीश घई, विनय घई,  कमल, मोनू ठाकुर, परीक्षित शर्मा व रवि मौजूद रहे।