सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री 2 जून को प्रातः 9:30 बजे शिमला से हेलीकॉप्टर द्वारा गगल हवाई अड्डा के लिए रवाना होंगे। उसके पश्चात वे सड़क मार्ग से 10:45 बजे नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के धर्मगिरी (पठियार) में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। जहां पर वे महाराणा प्रताप इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का शुभारंभ करेंगे तथा महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे ।
इसके उपरांत मुख्यमंत्री दोपहर 2:00 बजे गगल हवाई अड्डा से नूरपुर के लिए रवाना होंगे तथा दोपहर 3:00 बजे स्थानीय चौगान स्टेडियम में पहुंचेंगे। इस मौके पर वे विधानसभा क्षेत्र के लिये 154 करोड़ रुपए की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के उद्धघाटन तथा शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके पश्चात मुख्यमंत्री बृज राज स्वामी मंदिर का दौरा कर पूजा-अर्चना करेंगे। इस के बाद वे वज़ीर राम सिंह पठानिया उद्यान तथा स्मारक समिति भवन की आधारशिला रखेंगे।
मुख्यमंत्री सांय 5 बजे धर्मशाला के लिए रवाना होंगे तथा 7:55 बजे पुलिस मैदान धर्मशाला में कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव-2022 का शुभारंभ कर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस दिन मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस धर्मशाला में होगा।
मुख्यमंत्री 3 जून को प्रातः 8:25 बजे पुलिस मैदान में विश्व साईकल दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली तथा साईकल दौड़ के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे
No comments:
Post a Comment