बच्चों का सर्वांगीण विकास सरकार की उच्च प्राथमिकता: राकेश पठानिया
वन मंत्री ने 565 मेधावी विद्यार्थियों को बांटे लैपटॉप
शिक्षा पर इस वर्ष खर्च होंगे 8412 करोड़ रुपए
बच्चों का सर्वांगीण विकास सरकार की उच्च प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार गुणात्मक तथा संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करने के साथ इसे रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह विचार वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज स्थानीय बचत भवन में नूरपुर तथा फतेहपुर विधानसभा क्षेत्रों के तहत विभिन्न स्कूलों के 10वीं, 12वीं कक्षाओं तथा महाविद्यालयों के 565 मेधावी बच्चों के लिए आयोजित लैपटॉप वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के 237, जबकि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के 279 मेधावी बच्चों को लैपटॉप वितरित किये गए। इसके अतिरिक्त 4 महाविद्यालयों के 49 मेधावी बच्चों को वर्ष 2019-20 के लिए लैपटॉप प्रदान किए गए। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बलदेव ठाकुर भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
पठानिया ने कहा कि डिजिटल युग में बच्चों के पास लैपटॉप होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लैपटॉप मिलने से बच्चों को डिजिटल पढ़ाई करने की सुविधा मिलने के साथ कई ज्ञानवर्धक जानकारियां भी उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बच्चों को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि लैपटॉप मिलने से दूसरे बच्चों को भी जीवन मे और मेहनत करने तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा सर्वांगीण विकास का आधार है तथा प्रदेश सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर कर रही है। प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि समाज के किसी भी वर्ग कोई बच्चा बेहतर मार्गदर्शन के अभाव अथवा आर्थिक तंगहाली के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थियों के बावजूद इस पहाड़ी प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में कई नए आयाम स्थापित किए हैं।
वन मंत्री ने कहा कि समाज के चहूंमुखी विकास में शिक्षा के अहम योगदान को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष 8412 करोड रुपए का बजट प्रावधान कर शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सार्थक प्रयासों से राज्य में आधारभूत सुविधाएं सुदृढ़ होने के साथ-साथ विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध हो रही है।
राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों के लिए नए बजट में कई नई योजनाएं शुरू की गई है, जोकि बच्चों के लिए काफी लाभप्रद एवं मददगार साबित होंगी। इसके अतिरिक्त नई शिक्षा नीति भी बच्चों के भविष्य को संवारने में काफी सहायक सिद्ध होगी।
उन्होंने लेपटॉप प्राप्त करने वाले सभी मेधावी बच्चों, अभिवावकों तथा शिक्षक वर्ग को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी के जीवन में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है। शिक्षक बच्चों को ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ उनके जीवन के विविध क्षेत्रों में सफ़लता की राह दिखाता है। उन्होंने बच्चों से आगे भी इसी तरह पूरी लग्न और मेहनत करने का आग्रह किया । उन्होंने सभी बच्चों से लैपटॉप प्राप्त करने वाले मेधावी बच्चों की तरह कड़ी मेहनत का अनुशरण करने की सलाह देते हुए उनसे कड़े परिश्रम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है, आज के दौर में वही आगे बढ़ पाएगा, जिसमें प्रतिस्पर्धा की भावना होगी तथा जो सभी कलाओं में निपुण होगा।
वन मंत्री ने बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक तथा सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने बच्चों को नशे से बचाने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी पर भी बल दिया ।
इससे पहले, बच्चों तथा अन्य उपस्थित लोगों ने सेरी मंच मंडी से मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर द्वारा मेधावी बच्चों के लिए आयोजित लैपटॉप वितरण समारोह के दौरान वर्चुअल संदेश को सुना।
इससे पूर्व स्थानीय बीटीसी जीएमजीएसएस स्कूल की प्रिंसिपल चंद्र रेखा शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इस मौके पर भाजपा नेता बलदेव ठाकुर, एसडीएम अनिल भारद्वाज, डीएफओ सुमन ओहरी, बीडीओ श्याम सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष रजनी महाजन, कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, स्थानीय राजकीय आर्य कॉलेज की प्रिंसिपल अरुणा शर्मा, देहरी कॉलेज के प्रिंसिपल संजय पठानिया, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा, ज़िला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार, नूरपुर उपमंडल के अध्यक्ष राजेश सहोत्रा, बीटीसीजीएसएस स्कूल की प्रिंसिपल चंद्ररेखा शर्मा, जीएसएस(छात्र) के प्रिंसिपल करनैल सिंह, जलशक्ति विभाग के एसडीओ देवेंद्र राणा, बिजली विभाग के एसडीओ भूपिंदर सिंह, स्कूल के प्राध्यापक, अध्यापक वर्ग सहित विभिन्न स्कूलों के मेधावी बच्चे, अभिभावक तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment