हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को घोषित जमा 2 के परीक्षा परिणाम में उपमंडल नूरपुर के नूरपुरक्षेत्र की दो बेटियों ने अपने अपने संकाय की घोषित मेरिट लिस्ट में प्रथम 10 स्थानों में अपना नाम बना कर न सिर्फ अपने माता पिता, विद्यालय बल्कि क्षेत्र का नाम भी रौशन किया है।
पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल थोहड़ा (जसूर) की छात्रा समृद्धि महाजन ने प्लस टू साइंस (मेडिकल संकाय) में 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है। समृद्धि ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा-दादी, ताई व अपने अध्यापकों को दिया है। समृद्धि के पिता बोड निवासी पंकज महाजन जेई के पद पर तैनात हैं। जबकि माता अमर ज्योति शिक्षा विभाग में अध्यापक के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही है। समृद्धि ने बताया कि वे डॉक्टर बन कर आम लोगों की सेवा करना चाहती हैं।
पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल थोहड़ा केे प्रिंसिपल तरुण पठानिया, प्रवक्ता वरुण पठानिया, रोहित व जिला परिषद सदस्या अर्चना देवी ने इस मौके पर स्कूल के स्टाफ सहित समृद्धि के घर जा उसका मुंह मीठा करवाया और उसकेेे उज्जवल भविष्य की कामना की।
वहीँ वी टी सी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर की शिवांगी सलाथिया सुपुत्री श्री नरेश सलाथिया निवासी खज्जन ने वाहरवीं कक्षा के घोषित परिणाम में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट में अपना स्थान बनाया है। शिवांगी हिमाचल प्रदेश में सातवें स्थान पर रही। शुभचिंतकों व विद्यालय स्टाफ ने शिवांगी सलाथिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
No comments:
Post a Comment