Friday, June 10, 2022

राकेश पठानिया: नूरपुर विधानसभा में चार वर्षों में सड़कों-पुलों पर 454 करोड़ रुपए व्यय

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 10 जून 2022
मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 27 महिलाओं को मिली नए गैस कनेक्शन की सौगात:
वन, युवा सेवाएँ एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज शुक्रवार को उपरली रिट पंचायत के मेहकड गांव की हरिजन बस्ती के लिए 30 लाख रुपये, जबकि पंडित मोहल्ला के लिए 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित संपर्क मार्गों का लोकार्पण किया।
श्री पठानिया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में पिछले चार वर्षों में नए पुलों, सड़कों तथा इनके रखरखाब पर 454 करोड़ रुपए व्यय किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त इस वर्ष सड़कों -पुलों पर 61 करोड़ रुपए के विकास कार्य प्रगति पर हैं।
वन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अपने प्रवास के दौरान नूरपूर विधानसभा क्षेत्र के लिए 164 करोड़ रुपए की सौगात जनता को दी गई है। उन्होंने बताया कि हर गांव-बस्ती को बेहतर सड़क से जोड़ना उनका लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार सडकों के निर्माण तथा सुधारीकरण के लिए करोड़ों रुपए व्यय कर रही है ताकि जनता को बेहतर यातायात की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, पानी, बिजली की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए वे लगातार काम कर रहे हैं।
महिलाओं को दी निःशुल्क गैस कनेक्शन की सौगात:
इसके पश्चात वन मंत्री ने लोहरपुरा पंचायत की 27 जरूरतमंद महिलाओं को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रतिवर्ष मुफ्त में मिलने वाले दो रसोई गैस सिलिंडर की जगह अब तीन गैस सिलिंडर दिए जा रहे हैं।
पठानिया ने इस मौके पर लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा अधिकतर का समाधान मौके पर ही कर दिया। उन्होंने शेष समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर डीएफओ सुमन ओहरी, बीडीओ श्याम सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा, रेंज ऑफिसर शशि पाल, जलशक्ति विभाग के एसडीओ देवेंद्र राणा, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक मनोज मैहरा, बीडीसी सदस्य सरोज वाला, ग्राम पंचायत रिट उपरली की प्रधान कांता देवी, लोहारपुरा पंचायत के उप प्रधान जोगिंद्र सिंह (रुनको) सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment