Thursday, June 23, 2022

हिमाचल के किसानों की लड़ाई दिल्ली तक लड़ी जाएगी: राकेश टिकैत


हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने वीरवार को पत्रकार वार्ता की । राकेश टिकैत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के किसानों के हितों की लड़ाई दिल्ली तक लड़ी जाएगी। 
राकेश टिकैत ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण मामले पर सरकार की मनमानी नहीं चलेगी। उन्होंने मांग की कि या तो सरकार 4 गुना मुआवजा दे या तो किसानों को उनकी जमीन वापस दे। 
राकेश टिकैत ने बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट का विरोध करते हुए उसे कहीं और बनाने की मांग की। टिकैत ने कहा कि रेलवे और फोरलेन के लिए जहां भी किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है, उन्हें भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार चार गुना मुआवजा दिया जाना चाहिए।


No comments:

Post a Comment