Thursday, June 30, 2022

उदयपुर हत्याकांड के विरोध में नूरपुर में प्रदर्शन: राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

राकेश शर्मा (समाचार हिमाचल) 30 जून 2022 
विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर हत्याकांड के विरोध में एसडीएम नूरपुर के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेज पर हत्यारों को फांसी की सज़ा देने की मांग की है। वीरवार को विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह सम्पर्क प्रमुख उदय पठानिया व समस्त हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उदयपुर हत्याकांड के विरोध में एसडीएम कार्यालय नूरपुर में नारेवाजी की तथा आतंकवाद का पुतला जलाया। 
विश्व हिन्दू परिषद प्रांत सह प्रमुख उदय पठानिया ने कहा कि जसूर और आसपास के क्षेत्रों में एनएच के किनारे व अन्य स्थानों पर जितने भी प्रवासी रेहड़ी फड़ी वाले है और जिन्होंने अवैध कब्जे किए हुए है उनकी वेरिफिकेशन होनी चाहिए। विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिन्दू संगठनों ने उदयपुर घटना के दोषियों फांसी देने कि मांग को उठाया और एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। 
इस मौके पर उदय पठानीया, सुरेश गुलेरिया, अरविंद डोगरा, अर्पण चावला, सुनील दत्त, हरनाम सिंह, राजिंदर, वरुण,विनोद, गौरव, सभ्य लोहटिया, अंकुश शर्मा, संजय, रीता पठनीया सहित हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment