हिमाचल प्रदेश के गंगथ स्थित सिद्ध बाबा क्यालू जी महाराज के प्रसिद्ध वार्षिक महा दंगल में क्राईम इनवेस्टीगेशन एजेन्सी (CIA) ने भी पुलिस तथा प्रषासन का मेले में व्यवस्था संभालने में सहयोग किया। इस महादंगल में लाखों की भीड़ जुटती है।
क्राईम इनवेस्टीगेशन एजेन्सी के जिला कांगड़ा प्रभारी लाभ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 से 5 जून तक आयोजित बाबा क्यालू जी महाराज के प्रसिद्ध वार्षिक महा दंगल में उनकी टीम के 36 सदस्यों जिनमें वे स्वयं और मलकीयत सिंह, औंकार सिंह, हमेष चन्द, सुरिन्द्र सिंह, मानव कुमार, विवेक कुमार, साहिल, सावन चैधरी, सचिन, हरि ओम, सूर्यकांत ठाकुर, पवन कुमार, नरिन्द्र सिंह, इंद्रजीत, सुरजीत सिंह, राजीव कुमार, अनिल राणा, बृज भूषण, मांन सिंह, अनीष शर्मा, विजय कुमार, लखबीर सिंह, दलजीत सिंह, अखिल सोहल, मनिन्द्र सिंह, सीमा बीबी, उषा देवी, विपन मेहरा, राजीव मनकोटिया, अनुज जसरोटिया, रजिन्द्र कुमार व रविन्द्र सिंह ने अपनी सेवाएं दी।
उन्होंने कहा कि क्राईम इनवेस्टीगेशन एजेन्सी अवैध नशे, भ्रष्टाचार, मानव तस्करी, महिलाओं के खिलाफ अपराध, बच्चों के खिलाफ अपराध, साइबर अपराध, जंगल और जानवरों के खिलाफ अपराध तथा पर्यावरण के खिलाफ अपराध आदि पर रोक लगाने के लिए काम कर रही है।
No comments:
Post a Comment