उपमंडल नूरपुर की गेहिं-लगोड़ पंचायत में आज भी गांव वासियों और युवाओं द्वारा प्राकृतिक जल स्रोतों को सहेज के रखा गया है। आज के समय में ऐसे कई गांव व शहर है जहां पर पानी की बहुत समस्या है, वहीं गहिं लगोड़ पंचायत का युवा वर्ग व गाँववासी आज भी प्राकृतिक जल स्त्रोत को सहेज के रखने के साथ साथ प्रति वर्ष (आंबे दी वां, घियाली) भंडारे का आयोजन भी करता है।
प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 05/06/2022 को भंडारे का सफल आयोजन किया गया। गांव के युवा हरनाम वर्मा, जीवन वर्मा, अमित शर्मा, संजीव जमवाल का कहना है कि यदि हम अपने प्राकृतिक स्रोतों को सहेजने का प्रयास करें तो काफी हद तक पानी की जटिल समस्या का समाधान निकाला जा सकता है ।
No comments:
Post a Comment