Monday, April 29, 2019

आधुनिक पब्लिक स्कूल जसूर का दसवी कक्षा का परिणाम रहा सराहनीय

राकेश शर्मा: जसूर: 29.04.2019

विकास खंड नूरपुर के तहत आधुनिक पब्लिक स्कूल, जसूर का दसवी कक्षा का परिणाम बहुत ही सराहनीय रहा। स्कूल प्रधानाध्यापक सुशवीन पठानिया व निर्मल ठाकुर ने बताया कि स्कूल के सभी छात्र प्रथम स्थान में उत्तीर्ण हुए है। स्कूल के छात्र मीनाक्षी ने 617, मोहित ने 613, कार्तिक ने 610,  ईशा ने 609,  रिजुल 605 अन्क प्राप्त कर स्कूल के टाप स्कोरर रहे। स्कूल प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल के सभी छात्रो ने  प्रथम स्थान प्राप्त किया । कुल 29 छात्र बोर्ड परीक्षा में अपीयर हुए थे जिसमे 5 छात्रो ने 85 प्रतिशत से अधिक अन्क प्राप्त किए जवकि 22 छात्रो ने 75 प्रतिशत से जायदा अन्क प्राप्त किए व। स्कूल प्रधानाध्यापक ने सभी छात्रों उनके अभिभावको व अध्यापको को स्कूल के अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी। स्कूल प्रधानाध्यापक ने स्कूल के सभी उत्तीर्ण हुए छात्रो को मिठाई बान्टी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

Thursday, April 25, 2019

क्षेत्रवाद और जातिबाद का जहर घोल रही भाजपा : जगदीश चौहान

राकेश शर्मा: जसूर: 25.04.2019
कांग्रेस पार्टी देश और प्रदेश के सभी वर्गों को साथ लेकर देश का सर्वांगीण विकास करने की बात करती है जबकि भारतीय जनता पार्टी धर्म, जातिवाद और क्षेत्रवाद का जहर घोलकर सत्ता तक् पहुँचने की फिराक में रहती है। केंद्र और प्रदेश सरकार को जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ सत्ता सौंपी थी लेकिन जहां एक तरफ पांच सालों में केंद्र सरकार बुरी तरह विफल हुई और मात्र जुमलों की सरकार साबित हुई तो वहीँ प्रदेश सरकार से भी डेढ़ साल में ही लोगों का मोह भंग हो गया है जिसका परिणाम है कि भाजपा के ही बड़े बड़े नेता इस डूबते हुए जहाज से बाहर निकलकर कांग्रेस के जहाज पर सवार हो रहे हैं। यह बात कांग्रेस एसटी सैल के प्रदेश महामंत्री जगदीश चैहान ने करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का पांच साल का कार्यकाल झूठे वायदों और जुम्लेवाजी में बीत गया। गरीब, मजदूर, किसान और आम जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसती रही लेकिन केंद्र सरकार आमजनता की नहीं बल्कि बड़े बड़े उद्योगपतियों की ही सरकार सिद्द हुई। अब जब केंद्र सरकार से उसके पांच साल के हिसाब लेने की बारी आई है तो भाजपा द्वारा देश के किसानों को दो दो हजार की राशि देकर एक बार फिर ठगने का काम किया है किसानों के लिए यह राशि ऊँट के मुहं में जीरे के समान है। वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस की न्याय योजना देश के गरीब लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्द होगी जिसके लिए कांग्रेस ने अपना संकल्प ले लिया है । 
चैहान ने कहा कि भाजपा कभी जातपात , धर्म और राष्ट्रवाद का उन्माद फैलाकर जनता को असली मुद्दों से भटकाने की पूरी कोशिश कर रही है ताकि आम जनता के मुद्दे छिपे रहे और किसी तरह फिर से सत्ता पर कब्जा किया जाए लेकिन यह सपना अब पूरा होने वाला नहीं है। जनता जाग चुकी है और वक्त पर माकूल जबाव देने के लिए तैयार बैठी है। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में सरकार कोई ऐसी बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई जिससे लगता की डब्बल ईंजन की सरकार कार्य कर रही है वहीँ प्रदेश के चारों भाजपा सांसद भी प्रदेश के मुद्दों को केंद्र में पहुंचाने में पूरी तरह नाकाम रहे 
प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं की चुनावी सभाओं में की जा रही बद्जुवानी इस बात का प्रतीक है कि भाजपा को अपनी हार साफ दिखाई दे रही है और बौखलाहट में उनके नेता उल्टी सीधी व्यानबाजी कर रहे हैं। जनता ऐसी बेहूदा बयानवाजी को लेकर भाजपा को करारा सबक सिखाने के मूड में आ चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता से मिल रहे भारी समर्थन के बल पर कांग्रेस पार्टी कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र सहित कांग्रेस प्रदेश की चारों सीटों को भाजपा से छीन लेगी और केंद्र में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।

क्या है जीवात्मा को परमात्मा से मिलाने का सरल माध्यम

राकेश शर्मा: जसूर: 25.04.2019
जीवात्मा को परमात्मा से मिलाने का यदि कोई सरल माध्यम है तो वह केवल और केवल सत्संग है। अगर आहार, व्यवहार और विचार को शुद्ध करके किया गया सत्संग जीवात्मा को परमात्मा से मिलाता है। वीरवार को नूरपुर की कोपडा पंचायत के गांव भटका में वह रही श्रीराम कथा रुपी ज्ञानगंगा की दूसरी धर्म सभा के दौरान यह प्रवचन रूपी मोती बैष्णव विरक्त मंडल के श्रीमहंत साध्वी अमृतलता दास जी महाराज सत्संग के रूप बांटे। उन्होंने कहा कि नर देह धारण करके भी प्रभु के प्रेम का रसास्वादन नहीं किया तो फिर उस परमानंद का बोध कैसे होगा? दुखों, संतापों के दौर से बीतता यह जीवन व्यर्थ ही बीत जाएगा और मानव देह धारण करने का उदेश्य निरर्थक हो जायेगा। उन्होंने कहा कि जीवात्मा को मिली यह मानव देह एक किराए के मकान की तरह है जिसका प्रभि ही एकमात्र मालिक है। जब एक न एक दिन सबको इस मकान को खाली करके जाना है तो फिर इस मकान में सांसारिक माया की चिंता के बजाये उस मकान के असली मालिक की माया का चिंतन करना होगा।  

उन्होंने कहा कि सत्संग में ऐसी शक्ति है कि इसकी शरण में आने से बड़े से बड़ा पापी भी अपने संतापों से मुक्त होकर अंत में मोक्ष को प्राप्त करता है लेकिन इसके लिए जीवात्मा को हृदय रुपी कमल की चित वृत्तियों को खाली कर एक ब्रह्मनिष्ठ सद्गुरु की शरणागत होना पडेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक प्रसूता गाय अपने नवजात बछड़े को अपनी जिभ्या से चाटकर निर्मल करती है उसी प्रकार संत सद्गुरु भी शरण में आई जीवात्मा के भीतर आये बिषय बिकारों को दूर कर उसे परमात्मा के चरणों से जोड़कर उस परमानन्द का बोध करवाते हैं जब धीरे धीरे उस परमानंद से जीवात्मा की प्रीत बढती है तो एक दिन जीवात्मा आवागमन के बन्धनों से मुक्त होकर श्री हरी की हो जाती है।  
उन्होंने राजा दशरथ का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि आयु के चैथे प्रहर भी जब राजा दशरथ के हृदय में अनेक बिषय उत्पन्न हुए और सांसारिक दुखों ने घेरा डाला तो राजा दशरथ अपने सद्गुरु की शरण में गए। सद्गुरु की ऐसी कृपा हुई कि राजा दशरथ के महलों में चार पुत्र रत्नों सहित श्रीहरी बिष्णु मर्यादा पुर्शोतम श्रीराम जी अवध नरेश के महलों में पुत्र बनकर अवतरित हुए। 
इस दौरान संगीतमयी श्रीराम कथा द्वारा समस्त क्षेत्र श्रीराम नाम की महिमा से सरावोर रहा। इस मौके पर उतम चंद, देस राज, बिटटू शर्मा, बविता शर्मा, प्रेम चंद, खुशी राम, ओंकार शर्मा, अश्वनी पंडित, सोनू शर्मा, लक्की शर्मा तथा देवराज सहित भारी संख्या में श्रीराम कथा रसिकजन उपस्थित रहे।

लगभग एक करोड़ का होगा सिद्ध बाबा क्यालू जी महाराज गंगथ का महादंगल

राकेश शर्मा: जसूर: 24.04.2019
सिद्ध बावा क्यालू जी महाराज का गंगथ मे होने वाला महादंगल इस वार चार दिन यानि 3 जून से लेकर 6 जून तक चलेगा। इस वार के दंगल में लगभग 1 करोड़ रूपये के ईनाम पहलवानों को दिये जांएगें। सिद्ध बावा क्यालू जी महाराज गंगथ दंगल कमेटी गंगथ द्वारा एक बैठक का अयोजन कर जून महीने में होने वाले महादंगल के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता महंत श्री अनंत कुमार जी ने की। वहीं कमेटी के प्रधान राजेश भल्ला भी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे। राजेश भल्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार दंगल तीन दिन की बजाय 4 दिन का होगा। जो कि 3 जून से लेकर 6 जून तक चलेगा। जिसमें 3 जून को गंगथ केसरी केबल हिमाचली पहलवानों के लिए अयोजित किया जाएगा जिसमें झंडी पर मोटरसाईकिल ईनाम के तौर पर दिया जाएगा। 4 जून को भारत केसरी के लिए केवल महिला पहलवानों के दंगल होगा। जिसमें झंडी पर एक मोटर साईकिल, 11 बल्टोहियां, 400 गागरों के साथ अन्या नकद ईनाम भी महिला पहलवानों को दिए जाएंगे। वहीं 5 जून को खुला दंगल होगा जिसमें झंडी पर मोटरसाईकिल, बल्टोहियां, पीतल की गागरों सहित अन्य नकद ईनाम दिये जाएंगें। जबकि 6 जून को खुला बड़ा दंगल होगा जिसमें तीन झंडियों पर तीन कारें ईनाम में दी जाएंगी वहीं 7 मोटरसाईकिल, 101 बल्टोहियां, 400 गागरें व लाखों रूपये के नकद ईनाम भी दिए जाएंगें।

कुल इनामों में तीन कारें, 11 मोटरसाईकिल, 151 बल्टोहियां, 700 गागरें, 700 बाल्टियां, एलइडी, साईकिल व लाखों के अन्य ईनाम दिए जाएंगें। 
इस मौके पर कमेटी के कोषाध्यक्ष सुभाष सेठी, सचिव मदन लाल शर्मा, मंच संचालक सुनील गुप्ता, राम गोपाल, जोगिन्द्र भल्ला, पुरषोत्तम लाल शर्मा तथा सतीश चैधरी आदि उपस्थित रहे। 

Wednesday, April 24, 2019

नूरपुर के गांव भटका में संगीतमयी श्रीराम कथा

राकेश शर्मा: जसूर: 24.04.2019
सांसारिक गहने क्षण भंगुर हैं यदि कुछ साथ में जाएगा तो वह केवल और केवल प्रभु की भक्ति और जीव के सत्कर्म। प्रभु की भक्ति एकमात्र ऐसा गहना है जिसे कोई नहीं छीन सकता। जो इस गहने का धारण कर लेता वो परम सुख को प्राप्त करता है। इसलिए सांसारिक माया के मोह का त्यागकर सदा श्री हरी का ध्यान करना चाहिए। यह प्रवचन बुधवार को नूरपुर क्षेत्र की पंचायत कोपडा के गांव भटका में तीन दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा की प्रथम बैठक के दौरान बैष्णव विरक्त मंडल के श्रीमहंत साध्वी सुश्री अमृतलता दास जी महाराज ने उपस्थित रसिक जनों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि सत्य को त्याग कर मिथ्या के पीछे भागना ही जीव के दुखों का कारण है। चैरासी लाख योनियों को भुगतने के बाद दुर्लभ नर देह धारण करने का जीव को सौभाग्य प्राप्त होता है उसे व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। अतः सांसारिक मोहमाया को त्यागकर हर समय, हर पल और हर श्वास पर उस परम पिता का सुमिरन करते रहना चाहिए।

श्रीमहंत साध्वी सुश्री अमृतलता दास जी महाराज ने कहा कि परमानंद की प्राप्ति के लिए प्रेमाभक्ति सबसे उत्तम है लेकिन प्रेमाभक्ति को प्राप्त करने के लिए आहार, व्यवहार और विचार को शुद कर पूर्ण रूप से अपने आपको श्री हरी को समर्पित करने से ही यह सब संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि कलिकाल यदि जीव परमानंद में रहना है तो केवल प्रभु के नाम सुमिरण को आधार बनाकर ही हर सुख की प्राप्ति संभव है।  
इससे पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलशों में पवित्र जल भरकर कथास्थल पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद कलश प्रतिष्ठापित किये गए तदौपरांत श्रीराम कथा रुपी ज्ञान गंगा की अविरल धारा का प्रवाह चला। इस दौरान समूचा क्षेत्र श्रीराम नाम की महिमा से सरावोर हो गया। इस अवसर पर उतम चंद शर्मा, देस राज शर्मा, बिटटू शर्मा, वविता शर्मा, देस राज, खुशी राम, हरबंस लाल, राम प्यारी सहित भारी संख्या में श्रीराम भक्त उपस्थित रहे। 

Monday, April 22, 2019

ट्रक ड्राइवर की बेटी ने +2 परीक्षा में हासिल किया प्रदेश भर में 5वा स्थान

राकेश शर्मा: जसूर: 22.04.2019
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर की छात्रा भावना सोहल ने जमा दो विज्ञान संकाय परीक्षा परिणाम में 97.6 प्रतिशत अकों के प्रदेश भर में पांचवा स्थान हासिल कर न सिर्फ अपने माता पिता बल्कि स्कूल व क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। भावना ने 500 में से 488 अंक हासिल किये हैं। एक ट्रक चालक की बेटी भावना की इस सफलता ने यह भी सिद्ध कर दिया है कि अगर कड़ी मेहनत का जज्बा दिल में हो तो निजी स्कूलों में लाखों रूपये खर्च करने की बजाये सरकारी स्कूल में भी कामयाबी की बयार लिखी जा सकती है। भावना की इस कामयाबी पर उसके परिजनों के साथ ही अध्यापक भी गदगद हैं।

डॉक्टर बनना है सपना
भावना की माने तो वो डॉक्टर बनना चाहती है। भावना का कहना है कि वो इस व्यवसाय में सेवा कर जनता के साथ साथ भगवान् की भी दुआएं हासिल करेगी।
वहीं भावना की माँ राकेश कौर का कहना है कि वे चाहती तो हैं कि उनकी बेटी डॉक्टर बने लेकिन इस महंगी पढ़ाई में उनकी आर्थिक स्थिति आड़े आ रही है। भावना के पिता मोहिंदर सिंह ट्रक चालक हैं और ऐसे में जहाँ घर का खर्च चलाना भी मुश्किल है उसमें मंहगी पढाई कैसे कराई जाए। राकेश कौर ने सरकार से मांग की है कि वो उसकी बेटी की पढ़ाई में सहयोग दे ताकि उसकी उम्मीदों को पंख लग सकें। 
भावना की माता राकेश कौर एक गृहणी है और बड़ा भाई प्रदीप फार्मासिस्ट है।
वहीं भावना के स्कूल के प्रधानाचार्य मदन चैधरी ने भावना का लड्डू खिलाकर मुँह मीठा करवाया। उन्होंने बताया कि भावना एक होनहार छात्रा है और हमेशा पढ़ाई की तरफ ही उसका ध्यान रहता है। स्कूल स्टॉफ व प्रधानाचार्य ने इस उपलव्धि पर भावना व उसके परिजनों को बधाई दी।

Friday, April 19, 2019

छतरोली के वाशिंदे करेंगे लोकसभा चुनावों का बहिष्कार

राकेश शर्मा: जसूर: 19.04.2019

विकास खंड नूरपुर की पँचायत छतरोली के वार्ड नं 6 व 8 के लोगांे ने राजनीतिक पार्टियों की बेरूखी के चलते लोकसभा चुनाबों के बहिष्कार की घोषणा कर डाली है। लोगों को कहना है कि गांव ठंगर की ओर से छतरोली गांव को जाते रास्ते की हालत बद से भी बदतर हो चुकी है। वहां पर रास्ता नाक की काई चीज देखने को नहीं मिलती। बरसात के दिनों में तो यह रास्ता नरक के समान हो जाता है और कीचड़ से भरा रहता है। लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं। 

रास्ता बीच में कई जगह से टूट चुका है। ऐसा लगता है जैसे किसी खड्ड में से होकर गुजर रहे हों। गांव के लोगों प्रदीप, यशपाल, विप्पन, देसराज, घुंघर राम, अशोक, वेदप्रकाश, विक्रांत, अभिषेक, अभिनब, प्रीमला देवी, मोनिका, सरोज, रीता, सन्दला, रीता देवी, रितिका, सुमन लता, कमलेश कुमारी तथा जीवना देवी आदि का कहना है कि नेताओं से भी उन्हे सिर्फ आश्वाशनों के सिवाय कुछ नही मिला ह आज तक। चाहे पक्ष हो या विपक्ष चुनाव के समय तो सभी बड़े बड़े दावे करते हैं लेकिन चुनाव होने के बाद सभी हमारे गांव को भूल जाते हैं। 
गांव के लोगों को कहना है कि लगभग 4 सौ की आवादी वाले इस गांव में लागभग तीन सौ से ज्यादा वोटर है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों के अनदेखी के चलते इस बार गांव में लोगों ने लोकसभा चुनाब के बहिष्कार करने की ठान ली है। गांव के लोगो का कहना है कि लगभग 45 बर्ष हो चले हैं और राजनीतिक पार्टियों ने हमें केबल ठगा ही है लेकिन अभी तक इस रास्ते को ठीक करने की जहमत किसी ने भी नहीं उठाई। लेकिन अव उनके सब्र का बांध टूट चुका है अतः उन्होने लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का मन बना लिया है। 
वही पँचायत के जेई अनुज शर्मा से इस मामले के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक उनके पास ऐसा कोई भी मामला नही आया है। जब भी स्थानीय लोगो द्वारा मामला उनके पास आएगा तो वो तुरन्त प्राथमिकता के आधार पर रास्ते का काम करवाएंगे।
वही पँचायत उपप्रधान विजय सेन का कहना है कि लिखित रूप में गांव बालो को पँचायत में देना होगा जिस पर आम जलास में कार्यवाही डाल दी जाएगी। प्राथमिकता के तौर पर रास्ता के काम को किया जाएगा।

Wednesday, April 17, 2019

राकेश पठानियां बताएं उनके गुरु कौन : अजय महाजन

राकेश शर्मा: जसूर: 17.04.2019

जो व्यक्ति सार्वजनिक रूप से कह चुका हो कि न मैं किसी का हनुमान और न ही मेरा कोई राम, उसे किसी अन्य के वारे में सवाल करने का कोई हक नहीं कि कौन किसका चेला है। यह बात नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने जसूर में एक प्रैस वार्ता के दौरान कही। महाजन ने कहा कि काजल बताएं कि वह किसके चेले हैं कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल से यह सवाल करने वाले विधायक राकेश पठानियां बताएं कि वह किसके चेले रह चुके हैं और अभी वर्तमान में वह किसके चेले हैं और भविष्य में किसके चेले होंगे? अजय महाजन ने कहा कि बौखलाहट में विधायक महोदय अनाप शनाप व्यानबाजी कर सुर्खियां बटोरने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं। वहीं विधायक के पिछले लगभग डेढ़ बर्ष के कार्यकाल को देखते हुए नूरपुर की जनता हताश व परेशान हो चुकी है। विकास के नाम पर केवल मात्र छलावा नूरपुर की जनता के साथ किया जा रहा है। महाजन ने कहा कि नूरपुर अस्पातल में मात्र डाक्टरों के कैविनों की अदला बदली कर विकास का नारा दिया जा रहा है जवकि वहां पर एमरजैंसी बार्ड आज तक शुरू नहीं हो पाया है क्या इसी को विकास कहा जाता हैं? महाजन ने कहा कि कभी मेजर विजय सिंह मनकोटिया जी, कभी धूमल जी, कभी शांता जी, कभी जेपी नड्डा जी और कभी जय राम ठाकुर जी और कितने गुरू हैं विधायक महोदय के पहले खुद तय करें तभी काजल जी से सवाल पूछें कि वे किसके चेले हैं। वहीं महाजन ने कहा कि प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया जाना बहुत की शर्मनाक बात है और वे इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। 

Sunday, April 14, 2019

राजन शर्मा को पुनः नूरपुर ब्लाक कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी की कमान

राकेश शर्मा: जसूर: 14.04.2019
विधानसभा क्षेत्र नूरपुर की पंचायत कमनाला के युवा राजन शर्मा को पुनः नूरपुर कांग्रेस ब्लाक सोशल मीडिया प्रभारी की कमान सौंपी गई है। राजन शर्मा की इस नियुक्ति पर नूरपुर क्षेत्र के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाईकमान का आभार जताया है। अपनी नियुक्ति पर राजन शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय महाजन और सोशल मीडिया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजिंदर शर्मा का धन्यवाद किया। राजन शर्मा ने कहा कि उन्हें नूरपुर कांग्रेस ब्लाक सोशल मीडिया प्रभारी एक बार पुनः जो अहम दायित्व प्रदेश नेतृत्व ने सौंपा है उसके लिए वह पूरी निष्ठा एवं इमानदारी से निभाने का प्रयत्न करेंगें। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को कांग्रेस के सोशल मीडिया सैल से जोड़ने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आईटी सैल पूरे प्रदेश में केंद्र और प्रदेश सरकार की नाकामियों को आम जनता के बीच पहुंचाने का कार्य पूरे जोर शोर से कर रहा है। राजन शर्मा ने कहा कि नूरपुर क्षेत्र में भी जनता को कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाओं और लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी द्वारा तैयार घोषणा पत्र के प्रचार प्रसार तथा आम जनता तक पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। राजन शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र नूरपुर से पूर्व विधायक अजय महाजन के नेतृत्व में कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पवन काजल को बढ़त दिलाने के लिए युवा कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेगा। 

वरिष्ठ गददी नेता जगदीश चौहान कांग्रेस अनुसूचित जनजाति सैल प्रदेश महासचिव नियुक्त

राकेश शर्मा: जसूर: 13.04.2019
वरिष्ठ गददी नेता जगदीश चौहान को प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जनजाति सैल का प्रदेश महासचिव नियुक्त किये जान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के जनजाति वर्ग में खुशी की लहर है। जगदीश चौहान विधानसभा क्षेत्र नूरपुर की पंचायत गुरचाल के निवासी हैं। जगदीश चौहान ने अपनी इस नियुक्ति पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री तथा प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय महाजन का आभार प्रकट किया है। उन्होने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने जो अहम जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाने का प्रयास करेंगें। उन्होने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में जनजाति वर्ग के लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोडना उनकी प्राथमिक्ताओं में शामिल रहेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र के युवा प्रत्याशी पवन काजल की जीत सुनिश्चित करने के जनजाति वर्ग एकजुट है और पवन काजल को भारी मतों के अंतर से विजयी बनाया जाएगा।  

Saturday, April 13, 2019

जाती पाती में बंटा हिन्दू एकजुट नहीं : विनायक राव देशपांडे

राकेश शर्मा: जसूर: 13.04.2019
पूरे विश्व में विभिन्न धर्मों के लोग आपस मे लड़ते रहते हैं लकिन जब धर्म की बात आती है तो सभी एकजुट हो जाते हैं लेकिन हमारे हिन्दु धर्म की सबसे बड़ी कमी है कि यह एकजुट नहीं हो पा रहा। विश्व में किसी भी धर्म को मानने वाला अपने धर्म का अपमान सहन नहीं करता लेकिन अगर कोई हिन्दु धर्म का अपमान करता है तो हिन्दुओं की ओर से कोई खास प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिलती। और यही कारण है कि समय समय पर हिन्दुओ देवी देवताओं का सरेआम अपमान किया जाता है कभी राजनीतिक तो कभी व्यवसायिक फायदे कि लिए लेकिन जाती पाती तथा विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं में बंटा हिन्दु चुपचाप सब सह रहा है। लेकिन विश्व हिन्दु परिषद इस सबंध में गंभीर है तथा हिन्दुओं तथा हिन्दु धर्म के देवी देवताओं को अपमान सहन नहीं करेगा तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का प्रयास भी जारी रखेगा। यह बात जसूर के बौड स्थित राणा फार्म में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित धर्म रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विश्वहिंदू परिषद अन्तर्राष्टीय संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे ने कही। उन्होने कहा कि हिन्दुओं को जाती पाती से उपर उठ कर एक होना होगा।  
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद, एकल विद्यायल अभियान तथा बजरंग दल के कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।
विश्वहिंदू परिषद चम्बा-नूरपुर विभाग अध्यक्ष उदय पठानिया ने बताया कि धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम का आयोजन हर बर्ष किया जाता है। कार्यक्रम में समाज व संगठन से जुड़े कार्यकर्ता राशि एकत्रित करते हैं। ये राशि संगठन को चलाने में और संगठन के विभिन्न सेवा कार्यो को चलाने में काम आती है।
वहीं बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख सभ्य लहोटिया कहा कि विश्व हिन्दू परिषद पूरे समाज से धर्म रक्षा निधि इकट्ठा करता है जिसका उपयोग संगठन के कार्यों तथा हिन्दु समाज को मजबूत करने के लिए किया जाता है। 
इस मौके पर एकल विद्यालय संभाग प्रशिक्षण प्रमुख सुनीता ने बताया कि एकल अभियान का कार्य पूरे हिमाचल प्रदेश में चल रहा है। नूरपुर भाग में 1290 विद्यालय चल रहे हैं। ये विद्यालय छोटे-छोटे गांवों में चल रहे 

Friday, April 12, 2019

जानिए - प्रमुख व्यापरिक कस्वा जसूर में किसने की रैली और क्यों

राकेश शर्मा: जसूर: 12.04.2019

12 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक मनाए जाने वाले पोलीथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान 2019 के तहत शुक्रबार को प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर में समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी देस राज की अगुआई में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को पोलीथीन के कारण पर्यावरण को होने वाले नुकसान के वारे जागरूक करना था। रैली में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर तथा शास्त्री देवी मैमोरियल आईटीआई के छात्रों आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी देस राज द्वारा इस मौके पर रैली में शामिल लोगों कोे स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी देस राज ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार पर्यावरण के प्रति काफी चिंतित है। हमारे देश व प्रदेश के लोग पॉलीथिन का काफी प्रयोग कर रहे हैं। पॉलीथिन का उपयोग पर्यावरण के साथ हमारे लिए तथा जीव जन्तुओ के लिए भी काफी घातक है। पोलीथीन न ही गलता है और न ही सड़ता है जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाता हैै। उन्होने सभी से अपील करते हुए कहा कि जितना हो सके पोलीथीन के उपयोग को कम किया जाना चाहिए ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके।
इस मौके पर कमनाला पँचायत की प्रधान रजनी महाजन ने कहा कि आज हमने पोलीथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत कस्वा जसूर में रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया है। उन्होने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी को अपने चारों ओर साफ सफाई का विषेश ध्यान रखना चाहिए और प्रदेश व देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करने का प्रयास करें। 

Wednesday, April 3, 2019

नूरपुर के हटली जम्वाला में स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह बीमार

राकेश शर्माः जसूरः 03.04.2019
सही ढंग से दवा तो मिल नहीं रही और केवल दुआ की जा रही है कि स्वास्थ्य विभाग की सेहत को उपर वाला दुरूस्त करे ताकि आम जनता को भी थोड़ी राहत मिल सके। हम बात कर रहे हैं नूरपुर क्षेत्र की पंचायत हटली जंबाला की जहां के निवासी अपनी सेहत के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग की सेहत में भी सुधार की दुआ कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हटली जंबाला पंचायत के स्वास्थ्य केंद्र में केवल मात्र एक ही डाक्टर तैनात था उसे भी पिछले लगभग एक साल से डेपुटेशन पर दूसरी जगह सेवाएं देने के लिए भेज दिया गया। जिससे हटली जंबाला पंचायत क्षेत्र के लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट के कई बार फील्ड में कार्य पर जाने पर उक्त स्वास्थ्य केंद्र में का जिम्मा के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के हवाले होता है। स्वास्थ्य विभाग की इस बीमार नीति पर स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। हटली जंबाला पंचायत प्रधान प्रताप सिंह, उपप्रधान सतवीर सिंह, पूर्व प्रधान नेत्र सिंह आदि का कहना है कि क्षेत्र की हटली जंबाला, मिलख, कोट पलाहडी व पंद्रेहड़ आदि पंचायतों के हजारों लोग उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर आश्रित हैं और इसी स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य की जांच करवाकर दवाई बगैहरा लेते हैं। लेकिन उक्त स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक मात्र डाक्टर को भी पिछले एक साल से अधिक समय से डेपुटेशन पर भेज दिया गया है जिससे हजारों लोगों के स्वास्थ्य की जांच अब राम भरोसे चल रही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का राग अलापा जा रहा है तो दूसरी तरफ सम्बंधित विभाग जुगाड़ से काम चलाकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा है। इनका कहना है कि जब संबंधित बिभाग से हटली जम्बाला डिस्पेन्सरी में एक डॉक्टर तैनात करने का आग्रह किया गया है। लेकिन विभाग का कहना है कि वहाँ पर एक डॉक्टर मौजूद है जिसे कि नूरपुर के सिविल अस्पताल में डेपुटेशन पर भेजा गया है। उन्होंने सरकार तथा बिभाग से आग्रह करते हुए कहा कि या तो डेपुटेशन पर गए डॉक्टर को यहाँ पर दोबारा भेज दिया जाए अन्यंथा किसी अन्य डॉक्टर को हटली जम्बाला में भेजा जाए।