Wednesday, September 30, 2020

केसीसी बैंक निदेशक मंडल चुनाव: करनैल राणा ने तीसरी बार हासिल की जीत

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 30 सितम्बर 2020  



केसीसी बैंक निदेशक मंडल चुनाव के लिए बुधवार को 14 सीटों पर मतदान हुआ। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक जोन नूरपुर के चुनाव मिनी सचिवालय नूरपुर में संपन्न हुए। 
नूरपुर के चुनाव में कुल 3 प्रत्याशियों ने भाग लिया। जिनमें करनैल राणा ने कुल 87 मतों में से 48 मत हासिल कर जीत का सेहरा अपने नाम किया। वहीँ निरंजन सिंह (भाजपा समर्थित) को 37 मत मिले तो पवन सिंह मात्र 2 वोट ही हासिल कर पाए। 
उल्लेखनीय है कि विजय प्रत्याशी करनैल राणा सहकारिता के क्षेत्र से गत 40 वर्षों से जुड़े हैं। जिनमें कांगड़ा कोऑपरेटिव लैंड एग्रीमेंट रूरल एरिया के चेयरमैन के अलावा शिमला के हिमफेड डायरेक्टर व चेयरमैन पद, दिल्ली मार्केटिंग फेडरेशन के वाइस चेयरमैन के पद पर भी काम कर चुके हैं।
इस मौके पर विजेता को बधाई देने के लिए शिवसेना हिंद के प्रदेश अध्यक्ष सचित शर्मा, ब्लॉक समिति अध्यक्ष सन्देश डडवाल, युवा कांग्रेस नेता अम्बर महाजन, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष पप्पू मिन्हास, सुशील मिंटू, एडवोकेट टीपू खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे। 
करनैल राणा ने सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरसक प्रयत्न करेंगे।
वहीँ इंदोरा ज़ोन से कुल 89 वोट में से कांग्रेस समर्थित करण सिंह ने 53 वोट हासिल कर जीत अपने नाम की। वहीँ भाजपा समर्थित उम्मीदवार विशम्बर सिंह को सिर्फ 18 वोट मिले। इसके अतिरिक्त सुनील दत्त को 10 व् कुलविंदर सिंह को 7 मतों से ही संतोष करना पड़ा। जबकि एक वोट निरस्त हो गया।

हिमाचल में पहली बार करवाया जायेगा Online Dancing Competition

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 30 सितम्बर 2020   


हिमाचल में  पहली बार ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता "Prove your Passion" का आयोजन करवाया जा रहा है। इसका आयोजन O S Dancing School और Stream Valley Production करवा रही है। 

यह प्रतियोगिता अक्तूबर महीने में होगी। हालांकि इसके ऑडिशन शुरू हो चुके हैं जिसमें आप 10 अक्तूबर तक अपनी डांस वीडियो रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। इस प्रतियोगिता के दो राउंड और होंगे 'सेमीफाईनल और फाईनल' जोकि अक्तूबर के अंत तक होंगे। 



हिमाचल में पहली बार ग्यारह बेहतरीन डांसर्स की टीम किसी प्रतियोगिता के फिनाले राउंड को जज करेगी और विजेता का चयन करेगी। Top 10 में आने वाले प्रतिभागियों को Stream Valley की आने वाली Web Series में काम करने का सुनहरा मौका मिलेगा। 

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए श्री तरुण गर्ग जी (Ganpati Mega Store, Parwanoo 9218655101) व श्री सचिन गोयल जी (Harish Bro., Parwanoo, distributer of Tata Egrico, Dulux Paints, Havells, 9816006372) बतौर पार्टनर्स मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनका कहना है कि विजेता और उपविजेताओं को उनकी तरफ से पुरुस्कार और अपने डांस की कला को और निखारने के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी। 



O S Dancing School के डायरेक्टर रेक्स का कहना है कि पहली बार शो के फिनाले के लिए एक जूरी का निर्माण किया गया है और सभी डांसर्स से गुज़ारिश है कि इस प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लें। श्री विनय प्रेमी इस शो को डाइरेक्ट कर रहे हैं। 

आप ये प्रतियोगिता और बच्चों की परफॉर्मन्स Stream Valley के सोशल मीडिया पेज पर देख सकते हैं। 

देश प्रदेश से जुड़ीं बड़ी ख़बरें (30 सितम्बर 2020)

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 30 सितंबर 2020  

TGT non-Medical TET का परिणाम घोषित: केवल 8 प्रतिशत परीक्षार्थी  हुए पास:


HPBOSE द्वारा करवाई गयी TGT non-Medical TET का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। जिसमे लगभग 92 प्रतिशत परीक्षार्थी फेल हो गए हैं और केवल 8 प्रतिशत परीक्षार्थी ही पास हो सके। अपना रिजल्ट जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें :

https://www.hpbose.org/onlineservices/cet/tet/instructions.aspx#


जम्मू कश्मीर में हिमाचल का जवान शहीद: नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जानिए पूरी खबर 

https://himachalvisit.blogspot.com/2020/09/blog-post_29.html?m=1

कोरोना अपडेट:



हिमाचल में 276 और लोग कोरोना से संक्रमित, 5 लोगों की कोरोना से मौत। 

जिला काँगड़ा में 56 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव। 

IPL 2020:



हैदराबाद ने दिल्ली को 15 रनों से हराया। 

राजस्थान और कोलकाता  होगा आज रोमांचक मुकाबला। 

Tuesday, September 29, 2020

जम्मू कश्मीर में हिमाचल का जवान शहीद

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 29 सितंबर 2020  

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। शहीद होने वालों में हिमाचल प्रदेश के नाहन के रहने वाले हवलदार सुरेश कुमार भी शामिल हैं। 

जानकारी के अनुसार शहीद सुरेश कुमार 13 जैक रायफल में तैनात थे। जब हादसा हुआ तो सुरेश सेना के वाहन में सहचालक थे। हादसे में घायल सुरेश कुमार को उपचार के लिए ले जाते समय उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।सुरेश कुमार की शहादत की खबर सुनकर उनका परिवार सदमे में है। शहीद सुरेश कुमार की पार्थिव देह बुधवार को उनके पैतृक गांव पहुँचने की उम्मीद है। 

देश प्रदेश से जुड़ीं बड़ी ख़बरें (29 सितम्बर 2020)

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 29 सितम्बर 2020 

नशे के  खिलाफ डमटाल पुलिस की बड़ी मुहिम:

डमटाल थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर कई जगहों पर छापेमारी की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इंदौरा मोड़ के नज़दीक एक व्यक्ति से लगभग 7gm हेरोइन पकड़ी है। व्यक्ति डाकघर भद्रोया तहसील इंदोरा बताई जा रही है। पुलिस ने रांची मोड़ के पास से दो व्यक्तियों से लगभग 500 कैप्सूल और 3gm चिट्टा बरामद किया है। दोनों युवकों की पहचान निवासी मोहटली के रूप में हुई है।  पुलिस ने संगेड़ पुल के पास एक बाइक स्वर व्यक्ति से 40Lt कच्ची शराब पकड़ी है।  


माँ ने बाइक नहीं चलाने दी, तो बेटे ने खुद को लगा ली आग:

पांवटा साहिब में एक माँ ने अपने बेटे को बाइक चलने रोका तो बेटे ने पेट्रोल छिड़ककर स्वयं को आग के हवाले कर दिया। जिस कारण युवक का  लगभग 40% शरीर झुलस गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।  

कोरोना अपडेट:



हिमाचल में सोमवार को 266 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव। 

जिला काँगड़ा में आए 46 नए मामले। 


IPL 2020:

बेंगलुरु ने मुंबई को रोमांचक मुकाबले हराया। 

आज दिल्ली और हैदराबाद में होगी टक्कर। 

Sunday, September 27, 2020

देश प्रदेश से जुड़ीं बड़ी ख़बरें (27 सितम्बर 2020)

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 27 सितम्बर 2020 

1 अक्तूबर  से शुरू होंगी पहली से आठवीं कक्षा तक की परीक्षाएं:

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 1 अक्तूबर से पहली से आठवीं कक्षा तक की ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू हो जाएँगी। Whatsaap Groups के माध्यम से प्रश्न पत्र छात्रों को भेजे जायेंगे। 

Datesheet:

Date                               Class                              Subjects 

1 October                      1st to 8th                         Hindi 

October                     1st to 8th                         Maths 

October                     1st to 8th                         English 

6 October                     1st to 8th                        Science/EVS  

7 October                     6th to 8th                        Social Science 

8 October                    6th to 8th                        Sanskrit 

9 October                   6th to 8th                         Drawing 

10 October                 6th to 8th                     Himachal Lok Sanskriti 


हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

https://himachalvisit.blogspot.com/2020/09/26-2020_26.html

कोरोना अपडेट:

जिला काँगड़ा में 54 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले:

शनिवार को जिला काँगड़ा में 54 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 24 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। 

नूरपुर क्षेत्र में कोरोना विस्फोट:

शनिवार को नूरपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले आने से क्षेत्र में चिंता का माहौल है। जसूर क्षेत्र में सबसे अधिक 7 केस आए हैं ,कामनाला में 2 ,बोड में 1, सुखार में 4, डन्नी में 1 और लदोड़ी में भी 1 केस आया है। 

IPL 2020:

कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। 

आज पंजाब और राजस्थान के बीच होगा ज़बरदस्त मुकाबला। 

Saturday, September 26, 2020

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय (26 सितम्बर 2020)

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 26 सितम्बर 2020  

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में वर्ष 2020-21 के लिए विधायक क्षेत्र विकास निधि योजना के लिए 50 लाख रुपये की धनराशि बहाल करने को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके लिए 25 लाख रुपये की पहली किश्त अक्तूबर, 2020 को प्रति विधानसभा क्षेत्र और पंचायती राज संस्थानों के चुनावों के उपरांत 25 लाख रुपये की दूसरी किश्त जारी की जाएगी।
मंत्रिमंडल ने शिमला के रिज पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया। भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के हिमाचल प्रदेश द्वारा वित्त नियम-104 के अंतर्गत दिए गए सुझाव के अनुरूप इस प्रतिमा के निर्माण का कार्य प्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री और पद्म विभूषण से सम्मानित राम वी. सुतार और अनिल सुतार को कार्य सौंपने का निर्णय लिया गया है।
मंत्रिमंडल ने केंद्रीय गृह मामले, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करते हुए प्रदेश में पहली अक्तूबर, 2020 से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण गतिविधियां आरम्भ करने को मंजूरी प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने जिला कांगड़ा में हिमानी चामुण्डा जी रज्जूमार्ग परियोजना के लोअर टर्मिनल प्वाइंट के लिए भूमि स्थानांतरित करने के लिए प्रदेश सरकार और मंदिर न्यास चामुण्डा के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने के लिए प्रारूप तैयार करने को अपनी अनुमति दी।
बैठक में सैनिक कल्याण विभाग में अनुबन्ध आधार पर उप-निदेशक के सात पद भरने का निर्णय लिया गया।
लोगों को बेहतर आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आयुर्वेद विभाग में दैनिक भोगी आधार पर पंचकर्मा मैस्योर (मालिश करने वाले) के 35 पद सृजित कर इन्हें भरने को स्वीकृति प्रदान की गई है।
बैठक में आयुर्वेद विभाग का नाम बदलकर आयुष विभाग हिमाचल प्रदेश रखने का निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र को आयुष स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों के रूप में स्तरोन्नत करने के लिए निदेशक आयुर्वेद और भारत सरकार के उपक्रम मैसर्ज एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में योजना विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से विभिन्न श्रेणियों के आठ पदों को भरने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हिमाचल प्रदेश के प्रस्तावित दौरे पर मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुति दी गई।

देश प्रदेश से जुड़ीं बड़ी ख़बरें (26 सितम्बर 2020)

शाश्वत वशिष्ट (हिमचालविज़िट) 26 सितम्बर 2020 
KCC बैंक के चेयरमैन राजीव भारद्वाज की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव: 
KCC बैंक के चेयरमैन डॉ राजीव भरद्वाज और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुखार के चलते उन्होंने अपना कोरोना टैस्ट करवाया जोकि पॉजिटिव आया है। उन्होंने आवेदन किया है कि पिछले दिनों  उनके संपर्क में आया है वो स्वयं को आइसोलेट कर लें। 

देवभूमि हिमाचल के खिलाफ गलत टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे: राकेश पठानिया 
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर द्वारा देवभूमि हिमाचल को "नशे का गढ़" वाले बयान पर युवा एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कढ़ी निंदा व्यक्त की है। उन्होंने एडवोकेट विश्वचक्षु द्वारा उर्मिला मातोंडकर को भेजे नोटिस का समर्थन किया है। 

आज से कर सकेंगे HPSSC के 1600 पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई:
Himachal Pradesh Staff Selection Commission ने विभिन्न विभागों में 1600 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आज से योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। 
संक्षेप में जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:

कोरोना अपडेट:
कोरोना विस्फोट: हिमाचल में 293 और लोग कोरोना से संक्रमित:
शुक्रवार को हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 293 नए मामले आए हैं। जबकि 7 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गयी है। 
जिला काँगड़ा में 37 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव। 

IPL 2020:
दिल्ली ने चेन्नई को 44 रनों से हराया। 
आज कोलकाता और हैदराबाद के बीच होगा रोमांचक मुकाबला। 

Thursday, September 24, 2020

नूरपुर के पास भड़वार में कार के खाई में गिरने से 3 युवकों की मौत

राकेश कुमार (हिमाचलविज़िट)  24 सितम्बर 2020  
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत भड़वार के पास एक कार के अनियंत्रित हो कर खाई में गिर जाने से 3 युवकों की मौत हो गयी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक आल्टो कार नंबर HP73A1927 जो कि काँगड़ा की ओर से नूरपुर की तरफ आ रही थी भड़वार के पास अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गई। 
हादसे में कार सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों शवों को खाई से बाहर निकाला। दुर्घटना का कारण तेज़ रफ़्तार बताया जा रहा है। 
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में मिले कागज़ात के अनुसार गाड़ी मोती लाल, सपुत्र राम सिंह निवासी गांव पखरोटू, डाकघर चम्बा, तहसील व जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश के नाम पंजीकृत बताई जा रही है।   
डीएसपी नूरपुर अशोक रतन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शवों को निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। गाड़ी का नंबर नोट कर लिया गया है शवों की पहचान कर शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा। मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। 

देश प्रदेश से जुड़ीं ख़बरें (24 सितम्बर 2020)

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 24 सितम्बर 2020 

बैजनाथ के पास हुआ दर्दनाक हादसा, 1 की मौत:


बुधवार सुबह उपमंडल बैजनाथ के पास 78 मील गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार एक ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई, जिस कारण बाइक सवार ट्रक के अगले टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

HPSSB ने खोला नौकरियों का पिटारा, 1600 पद भरे जायेंगे:



Himachal Pradesh Staff Selection Commission ने विभिन्न विभागों में 1600 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 26 सितम्बर 2020 से 25 अक्तूबर तक योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। आरक्षित वर्ग के लिए 120 रूपये और सामान्य वर्ग के लिए 360 रूपये आवेदन फीस निर्धारित की गई है। 

कोरोना अपडेट:



हिमाचल में 4 लोगों की कोरोना से मौत। 

बुधवार को जिला काँगड़ा में 45 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव। 

जिला चम्बा में 2 साल की बच्ची समेत 25 और लोग कोरोना से संक्रमित। 

IPL 2020:

मुंबई ने कोलकाता को 49 रन से हराया। 

आज पंजाब और बेंगलुरु के बीच होगा मुकाबला।

Wednesday, September 23, 2020

देश प्रदेश से जुड़ीं ख़बरें (23 सितम्बर 2020)

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 23 सितम्बर 2020 
भारत में कोरोना वैक्सीन का उत्पादन शुरू:
भारत में Serum Institute of India ने वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया है। ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी इस वैक्सीन का ट्रायल करवा रही है और Serum Institute of India की ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी के साथ सहकार्यता है। अगर ये वैक्सीन सफल हो जाती है तो भारत में इस वैक्सीन की कोई दिक्कत नहीं रहेगी। 

बाहरी राज्यों के लिए जल्द शुरू हो सकती हैं HRTC बसें:
प्रदेश सरकार जल्द ही बाहरी राज्यों के लिए HRTC बसें चलाने पर विचार कर रही है। इसके लिए सरकार बाहरी राज्यों परिवहन विभाग के अधिकारीयों से बात कर रही है। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 7 महीने से बाहरी राज्यों के लिए HRTC बस सेवा बंद है। 

कोरोना अपडेट:
हिमाचल में 340 लोगों कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव:
मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगभग 340 नए मामले आए हैं। जबकि पांच लोगों की इस संक्रमण से मोत हो गयी है। 
जिला सिरमौर में आए सबसे अधिक 57 नए मामले। 
जिला काँगड़ा में 28 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव। 

IPL 2020:
राजस्थान ने चेन्नई को 16 रनों से हराया।
कोलकाता और मुम्बई के बीच होगा आज मुकाबला।

Tuesday, September 22, 2020

देवभूमि में धर्मांतरण एवं लव जेहाद की घटनायें बर्दाश्त नहीं होंगी: उदय पठानिया

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 22 सितम्बर 2020
विश्व हिंदू परिषद जिला नूरपुर के कार्यकर्ताओं ने धर्म प्रसार प्रांत अध्यक्ष चंबा विभाग उदय पठानिया की अध्यक्षता में एसडीएम नूरपुर के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर उदय पठानिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद जिला नूरपुर ने इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही धर्मांतरण एवं लव जेहाद की घटनाओं पर प्रदेश सरकार कड़ा संज्ञान ले। 
उन्होंने कहा कि हाल ही में शिमला, नूरपूर, चंबा, तीसा में लव जेहाद की घटनाओं में तेज़ी आई है तथा चंबा व तीसा में जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर गौ तस्करी की घटनाओं में भी अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है। 
उदय ने कहा कि देव भूमि हिमाचल प्रदेश में इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि ऐसे मामलों में सख्ती से निपटा जाए।
उदय पठानिया ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद देवभूमि में धर्मांतरण एवं लव जेहाद जैसी घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा, विश्व हिंदू परिषद इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कृत संकल्प है तथा इसके लिए विश्व हिंदू परिषद वार्ड व पंचायत स्तर पर समितियों का गठन भी करेगी।
इस मौके पर सुरेश गुलेरिया, सुनील दत्त शर्मा, सभ्य लोहटिया, राजीव बशिष्ठ, बलराम दास, वेद प्रकाश, अर्पण चावला, वरुण, अंकुश, जतिन्द्र, राजेश पठानिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

देश प्रदेश से जुड़ीं ख़बरें (22 सितम्बर 2020)

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 22 सितम्बर 2020 
इंदौर के अस्पताल में कोरोना से मरे बुज़ुर्ग के शव को कुतर गए चूहे:
इंदौर के एक निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। इंदौर के एक निजी अस्पताल में एक 87 वर्षीय बुज़ुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी और लाश को चूहों ने कुतर दिया। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। 

हिमाचल में राशन डिपुओं में अब पैकेट बंद मिलेगी चीनी:
सूबे के राशन डिपुओं में अब पैकेट बंद चीनी दी जाएगी। कहा जा रहा है कि चीनी को मिलावट से बचाने के लिए ये फैसला किया गया है। आधा किलो और एक किलो की पैकिंग में मिलेगी चीनी। 

कोरोना अपडेट:
हिमाचल में कोरोना विस्फोट: 7 लोगों की कोरोना से मौत:
सोमवार को हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 307 नए मामले आए हैं। जबकि 7 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है। 

जिला काँगड़ा में 40 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 3 लोगों की मौत हो गई है। 

IPL 2020:
सोमवार को बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले को बेंगलुरु ने अपने नाम किया। 
आज चेन्नई और राजस्थान में होगा रोमांचक मुकाबला।

Monday, September 21, 2020

देश प्रदेश से जुड़ीं ख़बरें (21 सितम्बर 2020)

 शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 21 सितम्बर 2020 

महाराष्ट्र में इमारत के गिरने से 10 लोगों की मौत:

महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंज़िला इमारत गिरने से लगभग 10 लोगों की मौत हो गयी है। मलवे में 20-25 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार तड़के 3:30 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक इमारत में 21 परिवार रहते थे। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय ज़्यादातर लोग सो रहे थे। 

Unlock-4:

आज से लोग ताजमहल का दीदार कर सकेंगे। आज 188 दिनों के बाद ताजमहल को खोला जा रहा है। बड़ते कोरोना संक्रमण के कारण ताजमहल को 17 मार्च को बंद कर दिया गया था। 

आज से कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज खोलने की इजाज़त होगी। केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी गाइडलाइंस के अनुसार 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को स्कूल आने की  अनुमति होगी। ये परिजनों पर निर्भर करता है कि बच्चों को स्कूल भेजना है या नहीं। 

धार्मिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल/मनोरंजन, राजनीतिक व सामाजिक कार्यक्रमों में अब 100 लोग भाग ले सकेंगे। पहले सिर्फ 50 लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति थी। 

आज से भारतीय रेलवे 20 क्लोन ट्रेनें चलाने जा रही है। ये ट्रेनें कुछ खास रूटों पर ही चलेंगी। ये क्लोन ट्रेनें पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों के बीच चलेंगी। 

स्विमिंग पूल, थियटर, मनोरंजन पार्क, सिनेमा घर और अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा भी अभी बंद रहेगी। 

कोरोना अपडेट:

 हिमाचल में कोरोना से 9 लोगों की मौत:

रविवार को हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 266 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 9 और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। 

जिला काँगड़ा में रविवार को 34 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। 

IPL 2020:

दिल्ली और पंजाब के बीच मुकाबला टाई: दिल्ली ने 2 विकेट से सुपर ओवर में हासिल की जीत। 

आज बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच होगा रोमांचक मुकाबला। 

Sunday, September 20, 2020

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 20 सितम्बर 2020 
जिला कांगड़ा के उपमण्डल नूरपुर की पंचायत कमनाला के मध्यमवर्गीय परिवार और एक डाकिये के बेटे 26 बर्षीय एकांश ने अभिनय क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के बल पर बॉलीबुड एवम प्रसिद्ध पंजाबी गायक फिरोज खान के गाने कसूर में अभिनय कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए न केवल क्षेत्र का बल्कि हिमाचल का नाम रौशन किया है । 
प्रसिद्ध गायक फिरोज खान ने शुक्रवार को अपने ट्रैक कसूर का आडियो वीडियो रिलीज किया तथा नूरपुर क्षेत्र के इस उभरते अभिनेता के अभिनय की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि एकांश में अभिनय की अदभुत कला है जिसे बड़ा प्लेटफार्म मिल चुका है आशा है कि वह आगे और बुलंदियों को छुएगा ।
  वर्णनीय है कि 26 बर्षीय एकांश नूरपुर क्षेत्र की पंचायत कमनाला का निवासी है । एकांश के पिता बलदेव सिंह डाकघर में बतौर डाकिये की सेवा दे रहे हैं तो माता दर्शन देवी गृहणी हैं। एकांश को बचपन से ही अभिनय का बेहद शौक था । स्कूल से लेकर रामलीला मंच व कालेज स्तर पर अभिनय में वाहवाही लेने वाले वर्तमान में एमबीए तक शिक्षित एकांश ने अब तक चार शॉट फिल्मों में बतौर अभिनेता कार्य किया है तो एतबार ट्रैक में उनकी अभिनय कला को लोगों द्वारा बहुत ही सराहा गया था । 
एकांश के आने वाले वीडियो ट्रैक बेबफा और पैग पटियाला भी शीघ्र ही रिलीज होने वाले हैं । बकौल एकांश उनका लक्ष्य है कि अपने अभिनय के दम पर वह एक दिन अपने बड़े लक्ष्य को हासिल कर हिमाचल के नाम को रौशन करके ही रहेंगे जिसका आगाज हो चुका है । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अमूल्य सहयोग और गुणीजनों के मार्गदर्शन और विशेषकर प्रसिद्ध बॉलीबुड गायक फिरोज खान और उनकी सारी टीम को समर्पित करते हुए कहा कि इनके सहयोग के बिना और हिमाचल की लोगों के आशीर्वाद के बिना वह कुछ भी नही कर सकता था ।

मंत्री हो या संत्री शिवसेना हिन्द किसी से डरने वाली नही: निशांत शर्मा

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 20 सितम्बर 2020 
शिवसेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा के एक दिवसीय दौरे के दौरान उपमंडल नूरपुर के कंडवाल पहुँचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 
शिवसेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा ने कहा कि देव भूमि हिमाचल में बुलाने के लिए हिमाचल के कार्यकर्ताओं का वे तहदिल से धन्यावाद करते हैं। उन्होंने बताया कि शिवसेना हिन्द 60 शहरों और बारह राज्यों में कार्य कर रही है। शिवसेना हिन्द अहम मुद्दों को समय-समय पर उठाती रही है। चाहे वे समाजिक मुद्दे हो, धार्मिक मुद्दे हों या फिर प्रदेश हित के मुद्दे हों। 
निशांत शर्मा ने कहा कि शिवसेना हिन्द आतंकवाद के खिलाफ खुलकर काम करती है। देश हित विरोधी और अखंडता को तोड़ने वालों के खिलाफ खुलकर काम करती है और भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर काम करती है। शर्मा ने चेताया कि चाहे कोई मंत्री हो या संत्री हो शिवसेना हिन्द किसी से भी डरने वाली नही है।
शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिबसेना हिन्द को मजबूत करने के लिए प्रदेश की पुरानी कमेटी को भंग किया जाता है व एक सात सदस्ययी कमेटी का गठन किया जाता है। जिसके अध्यक्ष परविंदर भट्टी, रवि शर्मा, पठानकोट से कौर कमेटी के राष्ट्रिय चैयरमेन रमेश कालिया, रिक्की, सचित शर्मा व कश्मीर सिंह होंगे। ये सात सदस्ययी कमेटी तय करेगी कि किसे क्या जिम्मेवारी देनी है। 
निशांत ने कंगना रणोत का समर्थन करते हुए कहा कि शिवसेना हिन्द कंगना रणोत के साथ है। कंगना ने कोई भी गलत टिप्पणी नही की है, कोई भी गलत बयान नही दिया है। निशांत ने कहा कि महाराष्ट्र कोई पाकिस्तान तो है कि वहां आने के लिए किसी की परमिशन लेनी होगी। रही बात सुशांत सिंह की हत्या की उसमे सभी को पता है कि एक बड़े राजघराने के अधिकारी को बचाने की कोशिश की जा रही है। मामला अदालत में विचारधीन है।
निशांत शर्मा ने कहा कि कंगना रणोत के साथ शिवसेना हिन्द का सुरक्षा कबच हमेशा रहेगा। जब भी उन्हें सुरक्षा की जरूरत पड़ेगी तो शिबसेना हिन्द के पदाधिकारी उनके पास पहुँच जाएंगे। हमारे शिवसैनिक हर जगह मौजूद हैं। 
आने वाले चुनावों में उम्मीदवार खड़े करने पर सबाल का जबाब देते हुए निशांत शर्मा ने कहा कि शिवसेना हिन्द एक धार्मिक संगठन है। अभी कोई भी विचार नही है चुनाव लड़ने पर। चुनाव लड़ना या नही लड़ना ये भी सात सदस्ययी कमेटी ही तय करेगी। परन्तु हमारा धार्मिक संगठन है, हमारी राजनीति में कोई भी रुचि नही है।
इस मौके पर राजिंदर धारीवाल, रमेश कालिया, सचित शर्मा, अमित कालिया, विनोद, मीना, पिंकी, रंजना, सुल्ताना बेगम, सलीमा, सन्नी, राय सिंह, गौरभ, सोनू, जीवन, प्रदीप, पंकज, विशाल, विजय, अजय, अंकुश, नरेंद्र, अभिनव, समीर, बॉबी सिंह, नितिन, सतीश, स्माइल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।